Jio की 5G services और Phone होगें एक ही दिन launch
माना जा रहा है jio कंपनी अपनी 45वीं AGM की meeting जो कि 29 august को होगी उसमे घोषणा ओर सकती है।
Reliance Jio भारत मे 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में सबसे अधिक खर्च करने वाली कंपनी के रूप में सामने आयी है।
Reliance Jio के मुताबिक पहले चरण में 13 शहरों से 5जी सेवाओं की होगी शुरुआत।
माना जा रहा है Reliance Jio का स्मार्टफोन 9,000 से 12,000 रुपये के बीच में आ सकता है।
इस 5G smart phone का display का aspect ratio 20:9 का है।
इस 5G smartphone मे प्रोसेसर के लिए Qualcomm Snapdragon 480 का use किया गया हैं।
इस smart phone में 6.5 इंच का एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है।
इस फोन मे 4GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।
इस smartphone की internal storage को micro SD card लगाकर भी बढ़ाया जा सकता है।
Reliance Jio के स्मार्टफोन की बैट्री 5000 mAh की है।
इस 5G के smartphone मे camera 13 MP (primary sense)+ 2 MP (ultrawide lenses) + 8 MP (depth sensor) का दिया गया है।
Learn more