सावधान हेलमेट पर कैमरा लगाने से होगा भारी चालान, होगी ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द।
केरल के मोटर व्हीकल डिपार्टमेंट के अनुसार अब राज्य हेलमेट पर कैमरा नही लगेगा।
केरल में हेलमेट पर कैमरा लगाने पर 1,000 रुपये का जुर्माना या फिर तीन महीने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस रद्द व निलंबित का कानून।
मोटरस्पोर्ट्स के प्रमुख गवर्निंग बॉडी, FIA ने रेस ट्रैक्स पर हेलमेट-माउंटेड कैमरों पर भी लगाया प्रतिबंध।
2013 में F1 के दिग्गज माइकल शूमाकर की स्कीइंग दुर्घटना के पीछे हेलमेट पर लगे एक्शन कैमरे दोषी।
इस नए नियम का उल्लंघन करने पर ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड।
हेलमेट पर कैमरा का इस्तेमाल दुर्घटना के बाद इंश्योरेंस क्लेम लेने के उद्देश्य हेतु किया जाता है।
भारत में डैशकैम ज्यादा पॉपुलर एसेसरी नहीं लेकिन बाइकिंग के शौकीन अपने हैलमेट में कैमरा लगा करके blogging करते है।
हेलमेट पर लगा कैमरा सवारियों का ध्यान भटकाता है।
यात्रा को रिकॉर्ड करने के लिए और सड़क पर किसी घटना के मामले में सुरक्षा के उद्देश्य हेतु हेलमेट पर कैमरा की जगह चेस्ट माउंट एक अच्छा option
Learn more