यह स्मार्टफोन 1 सितंबर से भारत के बाजार मे उपलब्ध होगा।
इस smartphone की कीमत 16,999 रुपये है।
Flipkart पर Axis बैंक के कार्ड के जरिए खरीदारी करने पर इस smartphone पर 5% cash back offer है।
साथ ही साथ Infinix Note 12 Pro खरीदने वाले ग्राहकों को Snokor XE 18 ट्रू वायरलेस स्टीरियो earbud के 1099 रुपये की कीमत के 1 रुपये मिलेंगे।
इस smartphone की कनेक्टिविटी में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5, एनएफसी, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट है।
Infinix Note 12 Pro फोन मे एंबिएंट लाइट सेंसर, जी-सेंसर, जायरोस्कोप सेंसर, ई-कंपास सेंसर, ई-कंपास और प्रोक्सिमिटी सेंसर दिया गया है।
इस स्मार्टफोन की बैट्री 5000 mAh की है।
Infinix Note 12 Pro मोबाइल फोन मे प्रोसेसर के लिए ऑक्टा कोर 6nm MediaTek Dimensity G99 SoC का use किया गया हैं।
Storage के लिए इस फोन में 8GB RAM और 256GB स्टोरेज की सुविधा दी गई है।
इस storage को माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 2TB तक बढ़ाया जा सकता हैं।
इस स्मार्टफोन का 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है।
Infinix Note 12 Pro मोबाइल फोन का resolution 1080 x 2400 पिक्सल है।
इस smartphone की 6.7 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले है।
Infinix Note 12 Pro मोबाइल फोन में 108 MP का पहला कैमरा, 2 MP का दूसरा कैमरा और AI लेंस दिया गया है। तो वहीं इस स्मार्टफोन का Front camera 16 MP का दिया गया है।