BlogsHow To

Content Writing से पैसे कैसे कमाए

Content Writing क्या हैं यदि आप घर बैठे ही internet के माध्यम से online ही काम करके पैसा कमाना चाहते है तो content writing एक अच्छा विकल्प है। और इस क्षेत्र की सबसे अच्छी बात यह है कि आपको इस field मे काम करने के लिए किसी विशेष डिग्री की जरूरत नही पड़ती है बस आपको अपनी लेखनी व पेन के कौशल पर तथा भाषा संप्रेषण करने की कला पर पकड़ होनी चाहिए।

आजकल content writing कैरियर के तौर पर भी उभरता हुआ एक अच्छा विकल्प है। मुख्य रूप से उन व्यक्तियों के लिए जो घर से ही काम करना पसंद करते है।

तो चलिए आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेगे कि Content Writing क्या होती है एक अच्छा content writer कैसा बना जा सकता है और content writing से पैसे कैसे कमाया जा सकता है।

Content Writing क्या है

Content writing क्या होती है इसे जानने से पहले यह जानना जरूरी है कि content किसे कहते है। 

हमें किसी भी प्रकार के स्रोत से यदि कुछ भी जानकारी मिलती हैं तो हम उस जानकारी को content कहते है। content किसी भी form मे हो सकता है यह Image, Audio, Text, या फिर Video के Format में भी हो सकता हैं। यह सभी Content ही कहलाते हैं।

और जब हम इसी जानकारी को अपने अनुभव और शोध के आधार पर एक लेख के रूप मे लिखते है तो यह Content Writing कहलाती है। या फिर हम इसे इस तरह से बोल सकते है content का हिंदी मे अर्थ होता है विषय और writing का अर्थ होता है लिखना मतलब किसी विषय पर लिखने को content writing कहते है।

एक अच्छा Content Writer कैसा बना जा सकता है

एक अच्छा content writer बनना उतना आसान नही है तो बहुत कठिन भी नही है बस आपको अपने कलम की लेखनी पर विशेष ध्यान देने के साथ विषय की महत्ता पर भी ध्यान देना पड़ता है आप जितना अपने आप को अथवा विषय को अपने कलम से व्यक्त करते चले जाऐगे आपकी content writing भी उतनी ही अच्छी होती चली जाती है। लेकिन लिखते समय कुछ बातो का विशेष रूप से ध्यान रखने चाहिए। तो चलिए देखते है कि वह कौन सी बाते है जिनको अपने लेखन मे शामिल करके एक अच्छा content writer बना जा सकता है।

  1. एक अच्छा content writer  बनने के लिए Language की जानकारी होनी बहुत ही जरुरी है। यदि हम बात एक Hindi Content Writer की करे तो जो भी व्यक्ति hindi language मे content writing करना चाहता है उसके लिए जरूरी है कि उसे हिंदी भाषा की अच्छी जानकारी हो ताकि जब वह कोई content लिखे तो वह बीच-बीच मे विषयानुसार लोकोक्ति ,पर्यावाची शब्द अथवा मुवाहारा का प्रयोग कर सके। जिससे content पढने मे रूचिकर लगे। आजकल तो पूरी शुद्ध रूप से हिंदी भाषा मे content लिखे भी नही जाते। आजकल मुख्यतः Hinglish भाषा का प्रयोग किया जाता है जिस से लोगो को content आसानी से समझ मे आती है और content मे प्रयुक्त हुए हिंदी के लोकोक्ति ,पर्यावाची शब्द अथवा मुवाहारे content को और भी रूचिकर बना देते है।
  2. जो भी व्यक्ति एक अच्छा कंटेंट राइटर बनना चाहता है उसके लिए जरूरी है कि वह जिस भी Topic व विषय पर लिख रहा हो उसके बारे मे सही सही जानकारी होनी चाहिए। आप जिस विषय पर लिख रहे है और उसके बारे मे यदि आप readers को सही और सटीक जानकारी नही देगे तो reader को संतुष्टि नही होगी और परिणामस्वरूप यह भी हो सकता है कि reader आपका content न पढे वैसे भी हिंदी भाषा मे एक लोकोक्ति है कि नीम हकीम खतरे – ए- जान (आधा अधूरा ज्ञान खतरे मे जान )
  3. किसी भी विषय पर content लिखने से पहले उस विषय पर शोध अथवा Research अवशय कर ले मतलब उस विषय पर जितना संभव हो सके उस विषय के बारे मे अवश्य पढे और समझे। इसके लिए व्यक्ति का पास सबसे अच्छा platform है Google का यहां पर आपको सभी विषय पर बहुत सारी जानकारी मिल जाती है।
  4. एक content writer को कोई भी content लिखते समय इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि वह जब भी कोई sentence लिख रहा हो उसमे जहां तक संभव हो सके सरल और आसान शब्दो का प्रयोग करना चाहिए यदि संभव हो तो अपने लिख मे बोलचाल मे प्रयोग किये जाने वाले शब्दो का प्रयोग कर सकते है। जिस से reader खुद को content से जुड़ा हुआ समझे या फिर उसे पढने मे आसानी हो।
  5. किसी भी content को लिखते समय writer को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वह content को छोटे छोटे भाग मे बांटकर कर लिखे या फिर point देकर अथवा numbering करके लिखे। जिस से content को जो भी व्यक्ति पढ रहा हो वह एक एक करके सारी बात पढ सके और समझ सके ।
  6. यदि संभव हो सके तो अपने content मे कुछ interesting facts और Knowledge को भी जोड़ा जा सकता है जिससे content पढने वाले व्यक्ति को पढने मे बोरियत नही लगेगी।

यह कुछ महत्वपूर्ण बाते है जिनको ध्यान मे रखकर content लिखने से एक अच्छा और बेहतर content writer बना जा सकता है।

अब प्रश्न यह आता है कि content writing की job हमे कैसे मिल सकती है?

तो दोस्तो आपको हम यह बात बता दे कि आपको content writing की job online और offline दोनो ही तरह से मिल सकती है।offline content writing के job मे आपको vacancy को fill करना होता है और interview के आधार पर आपका चयन हो 

जाता है तो वही online content writing का job आपको कुछ websites के जरिए मिल जाता है जैसे  Freelancer, upwork, LinkedIn, internshala आदि। online content writing का सबसे अच्छा फायदा यह है कि एक तो आप काम घर बैठे ही कर सकते है और दूसरा सबसे बडा फायदा यह है कि यह part time और full time दोनो तरह के समय आपको कार्य करने के लिए मिल जाते है।

एक अच्छे content writer की कमाई कितनी होती है?

यदि आप एक अच्छे content writer है और readers को आप एक Quality Content देते है जिनको पढकर readers को संतुष्टि होती है तो हम आपको बता दे कि एक अच्छे content writer को words के हिसाब से अच्छे पैसे मिल जाते है अमूमन 1000 words के content लिखने पर आपको 250- 300 रूपये मिल जाते है। और यदि आप permanent employee के तौर पर content writing की job करते है तो आपको महीने के 25,000-30,000 तक मिल जाते हैं। आपकी कमाई काफी हद तक इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप किस विषय पर लिख रहे है यदि आप कोई नया विषय जैसे कि टेक्नोलॉजी से संबंधित content लिख रहे है तो आप महीने के 40000-50,000 रूपये तक कमा सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *