Dogecoin अब मिलना हुआ आसान
अमेरिका के grocery stores से भी अब ग्राहक Dogecoin ले सकेंगे।
Grocery stores मे उपभोक्ता पैसे की जगह पर Dogecoin या फिर कई और क्रिप्टोकरेंसी या डिजिटल टोकन खरीद सकेगें।
Coinstar ने Coinme क्रिप्टो एक्सचेंज के साथ partnership की है ।
Coinstar और Coinme की इस partnership के तहत अमेरिका के किसी भी grocery stores से ग्राहक Dogecoin ले सकेंगे।
इस सुविधा के अंतर्गत customer grocery stores पर अपने cash को क्रिप्टोकरेंसी में exchange कर सकेंगे साथ ही साथ trade भी कर सकेंगे।
लेकिन इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए customers को पहले Coinme account बनाना होगा।
अपने Coinme account को verify करवाने के लिए users / customers अपना ड्राइविंग लाइसेंस भी दे सकते हैं।
customers को cash के जगह पर जिस कीमत पर टोकन मिलेगा वह पूरी तरह से market के current situation पर depend करेगा।
चूँकि bitcoin और digital coins की market value market के according चलती है इसीलिए Dogecoin की भी market value अस्थिर हैं।
ऐसी स्थिति को पहले से भांपते हुए Walmart ने अपने stores मे अक्टूबर में 200 Coinstar machines चुपके से लगा दी थीं।
इन मशीनों के माध्यम से आप आसानी से cryptocurrency को exchange कर सकते हैं।
साथ ही साथ Coinstar machines पर cash के जगह पर आपको क्रिप्टो वाउचर भी मिलेगा
जिसके लिए मशीन customers से 4% की फीस चार्ज करती है।
Learn more