भारत मे Itel Magic X और Magic X Play phone launch

 कीमत के अनुसार Itel Magic X का दाम 2,299 रूपये है तो Magic X Play का मूल्य 2,099 रुपये है।

यह दोनो फोन 4G VoLTE supported है।

इस दोनो फोन मे LetsChat जैसे फीचर्स है जो यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस मैसेज सेंड करने और ग्रुप चैट ज्वाइन करने की सुविधा देता है।

Itel मे एक ओर नया फीचर है बूमप्ले म्यूजिक ऐप जिसमे यूजर्स को 10 मिलियन से ज्यादा free music track के साथ online म्यूजिक लाइब्रेरी का एक्सेस भी मिल जाता है।

Itel Magic X और Itel Magic X Play यूजर्स को 2 हजार contacts को store करने की सुविधा icon के साथ देता है।

यह दोनो फोन 12 रीजनल लैंग्वेज को सपोर्ट करता है।

Itel Magic X और Magic X Play फोन Midnight Black, Pearl White और Mint Green मे उपलब्ध है।

Itel Magic X Play में 1.77 इंच की TN डिस्प्ले है तो Magic X में 2.4 इंच की TN डिस्प्ले है।

Itel Magic X Play का resolutions 128x160 पिक्सल है तो वही Magic X का resolutions 240x320 पिक्सल है।

दोनो ही फोन मे ड्यूल सिम फोन Unisoc T107 चिपसेट processor काम करता हैं।

दोनों ही फोन में एलईडी फ्लैश के साथ वीजीए कैमरा दिया गया है।

Itel Magic X Play में 1,900mAh की बैटरी है तो वही Itel Magic X में 1,200mAh की बैटरी दी गई है।

Itel के इन दोनो ही फोन में 48MB RAM और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 64GB तक बढ़ा सकते हैं।