Launch होने को है Xiaomi 12T Pro
Xiaomi 12T Pro को Google Play कंसोल मे लिस्टिंग किया गया।
इस स्मार्टफोन का processor Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 SoC होगा।
जिसके कारण इसे Adreno 730 GPU के साथ लिंक भी किया जा सकेगा।
यह फोन तीन colour option black, silver और gold के साथ आयेगा।
यदि बात नेटवर्क कनेक्टिविटी की करे तो यह फोन 5G, 4G LTE supported होगा।
यह फोन 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
माना जा रहा है इस फोन मे 200 MP ट्रिपल रियर कैमरा मिलने के chances है।
यह फोन Xiaomi 11T Pro का updated version होगा।
फोन के कैमरे की वजह से इस model को Redmi K50S Pro का rebranded version भी कहा जा रहा है।
इस फोन का storage 12GB RAM बताया जा रहा है
Smartphone की FCC लिस्टिंग से पता चला है कि फोन में 8GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज मिल सकती है।
Learn more