Nokia का एक और बेहतरीन मोबाइल फोन Nokia G400 5G अब बाजार मे उपलब्ध है
मोबाइल फोन की दुनिया मे फोन की मजबूती के नाम पर Nokia का कोई हाथ नही पकड़ सकता।
यह फोन बिल्कुल ही बजट के अनुकूल मात्र 19,079 रुपये का है।
इस मोबाइल फोन का display 6.5 inches (16.51 cm) का है।
Nokia के इस मोबाइल फोन मे IPS LCD display दी गई है।
Storage के लिए इस फोन में 4GB रैम और 64GB का internal storage दिया गया है।
इस स्मार्टफोन के स्क्रीन की मजबूती के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 को इस फोन पर use किया गया है।
Nokia G400 5G smart phone मे प्रोसेसर के लिए Qualcomm Snapdragon 480 का use किया गया हैं।
इस स्मार्टफोन की बैट्री 5000 mAh की है।
इस smartphone की internal storage को micro SD card लगाकर भी बढ़ाया जा सकता है।
Nokia G400 5G smart phone का display का aspect ratio 20:9 का है।
Nokia G400 5G के smartphone मे camera 48 MP (primary sense)+ 5 MP (ultrawide lenses) + 2 MP (depth sensor) का दिया गया है।
Learn more