Vivo जो कि खुद एक चीनी मोबाइल कंपनी है ने अपने एक दूसरे चीनी मोबाइल Huawei को पीछे छोड़ा।
इस सीरीज के लांच होने के बाद अब चीन मे apple के बाद vivo दूसरे नंबर पर हुआ।
एक रिपोर्ट के मुताबिक vivo को premium share market मे सालाना 504 फीसदी तक की ग्रोथ देखी गयी है।
जिसके कारण चीन के मोबाइल फोन के market मे vivo की हिस्सेदारी 13 फीसदी तक पहुंच गई है
इस फोन की भारत मे कीमत 54,999 रुपये की है।
यह भारतीय बाजार मे 25th April 2022 को launch की गयी है।
इस मोबाइल फोन का display 6.78-inch (1080x2400) का है।
Storage के लिए इस फोन में 8GB, 12GB का रैम है और 128GB, 256GB का internal storage दिया गया है।
इस स्मार्टफोन के स्क्रीन की मजबूती के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 को इस फोन पर use किया गया है।
Vivo x80 smartphone मे प्रोसेसर के लिए MediaTek Dimensity 9000 का use किया गया हैं।
इस स्मार्टफोन की बैट्री 4500mAh की है।
इस smartphone की internal storage को micro SD card लगाकर भी बढ़ाया जा सकता है।
Vivo x80 के smartphone मे 32 MP का front camera है और Rear Camera 50MP + 12MP + 12MP का है।