अमेरिकी ड्रोन Zephyr world record बनाने मे हुआ नाकामयाब

यह अमेरिकी ड्रोन दो महीने से भी अधिक हवा मे अपनी उड़ान भरता रहा

Zephyr S का 19 अगस्त को ही जमीनी कंट्रोलर्स के साथ संपर्क टूट गया था।

यह एक solar powered ड्रोन था जिसका संचालन अमेरिकी सेना कर रही थी।

इस ड्रोन के पंख की ऊंचाई 75 फीट और वजन 166 पाउंड का है।

इस ड्रोन के पिछले हिस्से में 16 panel लगे हुए हैं।

Zephyr S ड्रोन की पहले एयरबस डिफेंस एंड स्पेस टीम द्वारा टेस्टिंग की गई थी।

इस मानव रहित विमान को अमेरिकी सेना ने हवाई सेंसर मे प्रयोग हेतु के रूप में launch किया था।

इस ड्रोन की खास बात यह है कि यह सौर ऊर्जा से खुद ही चलती है।

अमेरिकी ड्रोन Zephyr हवा मे अपनी उड़ान भरते हुए Arizona में दुर्घटनाग्रस्त हो गया

Zephyr S ने वायुमंडल में 64 दिन बिताए जो कि सबसे लंबी उड़ान का रिकॉर्ड बनाने के करीब था

हालांकि ड्रोन की उड़ान समाप्त हो जाने के बावज़ूद भी ड्रोन के developers और अमेरिकी सेना ने ड्रोन से कुछ डेटा इक्ट्ठा किया है।

एक report के मुताबिक इन डेटाओ का उपयोग अनुसंधान हेतु किया जायेगा।