Travel Blogging कैसे Start करे
Travel blogging कैसे start करते हैं। मेरे ख्याल से शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसे घूमना यह फिर अच्छी अच्छी जगहों पर जाना पसंद नही होगा। कोई भी व्यक्ति अपने आयु के किसी भी पड़ाव पर हो लेकिन वह मन ही मन यह जरूर सोचता है कि काश वह अच्छी अच्छी जगहो पर घूम बताता किंतु विभिन्न जगहो पर घूमने के लिए समय और पैसा दोनो की ही आवश्यकता होती है। मनुष्य की इस समस्या को बहुत हद तक travel blog के माध्यम से कम किया जा सकता है।
तो चलिए आज हम अपने इस आर्टिकल में देखेंगे कि travel blogging कैसे start किया जाता है। इस blog के जरिए पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं और travel blog किस तरह से किसी व्यक्ति की मदद करता है।
Travel Blogging की शुरुआत कैसे करते है।
यात्रा से संबंधित blog बनाना बहुत ही सरल व आसान होता है लेकिन इसके लिए पहले आपको Travel ब्लॉग से संबंधित अपने blog का नाम चुनना होता है जो कि Domain खरीदते वक्त काम आता हैं। ध्यान रखे नाम ऐसा चुने जिस पर readers की नजर बरबरस ही चली जाये। साथ ही साथ आपको यात्रा से संबंधित रोचक और जानकारी से भरी होस्टिंग भी करनी होगी जिस से आपका blog लोगो को बहुत पसंद आयेगा।
तो चलिए step by step देखते है कि किस तरह से travel blogging की शुरुआत करते है।
1. यात्रा से संबंधित अपने interest और passion को अपना हथियार बनाये अगर आप इस काम मे अपने interest और passion को नही दिखायेंगे तो कुछ ही दिन मे आपको बोरियत सी लगनी लगेगी और फिर ऐसी सिथति में आपका blog नही चल पायेगा।
2. किसी भी travel blog को पहचान के लिए और किसी भी platform पर register करने के लिए एक नाम की जरूरत पड़ती है जिसे domain कहते हैं। किसी भी travel blog का domain name ऐसा होना चाहिए जिससे reader न चाहते हुए भी खोलने के लिए मजबूर हो जाये मतलब domain name ऐसा होना चाहिए जिससे ग्राहक व उपभोक्ता को लगे कि यदि वह इस पेज को खोलेगा तो travel मतलब यात्रा से संबंधित जितनी भी समस्या है उसका समाधान यहां मिल जायेगा। इसीलिए जब भी domain name का चुनाव करे सोच-समझकर कर करें।
3. ध्यान रखे जब भी Travel Blogging से संबंधित hosting को चुने सावधानीपूर्वक चुने। वर्तमान समय मे ऐसी बहुत सारी कंपनियां है जो online internet पर मुफ्त में Hosting कि सुविधा उपलब्ध कराती है। उदाहरण के तौर पर Hostinger, A2 Hosting Cloudways Hosting, और Bluehost इन सब मे से Cloudways Hosting लोगो के बीच बहुत प्रसिद्ध हैं। इसके अलावा paid hosting भी होते है जिनके पास विभिन्न तरह के plans होते हैं आप किसी भी hosting का चुनाव अपने जेब के आधार पर कर सकते हैं। आप जब कोई भी hosting खरीद लेते है तो उसे अपने Domain name के साथ जोड़ दे आपके जोड़ते ही आपकी website तैयार हो जाती हैं।
4. अपने blog को attractive बनाने के लिए आपको अपने blog को customize करना होता है। इसके लिए आप image तो add कर ही सकते है साथ ही साथ चाहे तो एक छोटा सा video भी add कर सकते है जिससे आपका blog देखने मे बहुत ही attractive लगेगा और लोग आपके blog को देखेंगे फलस्वरूप आपके blog पर trafficking बढ़ेगी।इसीलिए blog को सही तरीके से Customize करे क्योकि blog का customization किसी भी Blog का आईना के भांति ही होता है।
5. blog के customization के बाद इसके भीतर के part पर भो विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है क्योकि readers यदि आपके blog पर आता है और उसे आपके blog मे लिखे हुए articles से satisfaction नही होता है तो वह दोबारा आपके blog पर नही आयेगा और शायद यह भी हो सकता है कि वह दूसरे को भी आपके blog पर नही आने का suggestion दे दे इसीलिए blog के अंदर लिखे हुए article के content को एक traveller की नजर से सोच कर लिखे साथ ही साथ यह भी ध्यान रखे कि article interesting और readers के लिए useful हो। साथ ही साथ जहां तक संभव हो सके article को user-friendly बनाये ऐसा करने से लोग आपके blog को पढ़ेगे और आपके blog पर trafficking बढ़ेगी।
यह तो हुई travel blogging की शुरुआत की बात चलिए अब हम यह देख लेते है कि travel blogging से कमाई कैसे हो सकती हैं। तो दोस्तो हम आपको बता दे कि
Travel Blogging के द्वारा पैसे कई तरह से कमाए जा सकते है।
1. Google AdSense के द्वारा – Google AdSense एक तरह से Google का ही product है और यह blogs को Monetize करके उस blogs के अंदर ads provide कराता है लेकिन यह ads तभी approve करता है जब आप रोजाना 8 से 10 आर्टिकल अपने blog पर पोस्ट करते है और उस blog को 200 से अधिक व्यक्ति visit करते हैं। इस ads के माध्यम से blogging से कमाई हो जाती है।
2. Media.net के द्वारा – यह एक तरह से Google AdSense का alternate option है। कभी कभी ऐसा होता है कि अचानक से Google AdSense से पैसे आने बंद हो जाते है तब यह Media.net उपयोग मे आता है इसके माध्यम से भी bloggers को पैसे मिल जाते हैं। लेकिन यह सिर्फ English language की website को ही Monetize करती है।
3. Ezoic के द्वारा – यह भी Media.net की तरह Google AdSense का alternate option है। लेकिन यह English language के अलावा हिंदी और प्रांतीय भाषा की website को भी Monetize करती है। और यहां पर Google AdSense से पहले और जल्दी approval मिल जाता है। और Google AdSense से यहां पर अधिक कमाई भी होती है।
4. Affiliate Marketing के द्वारा – Amazon, flipkart, myntra जैसी कई कंपनियां है जो Affiliate Marketing के माध्यम से अपने product बेचती है जिससे आपको कमीशन मिलता है बस आपको अपने blogs मेें इन कंपनियों के link को share करना होता है जैसे ही कोई उपभोक्ता आपके blog पर दिये हुए link से कंपनी का कोई सामान खरीदता है तो आपको उसका कमीशन मिल जाता है साथ ही साथ अगर आप कंपनी के product के बारे मे review भी लिखते हैं तो आपको उसके भी पैसे मिल जाते हैं।
5. Sponsor Post के द्वारा – यदि आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट को अपने blog के जरिए sponsored करते है तो इसके बदले भी कंपनी आपको कमीशन देती है।
इसके अलावा आप Guest Posting के द्वारा, Backlinks के द्वारा तथा Private Forum बनाकर के blogging से पैसे कमा सकते हैं।
यह तो हुई पैसे कमाने की बात चलिए अब यह देख लेते है
Travel Blog किस तरह से किसी व्यक्ति की मदद करता है।
1. आर्थिक रूप से – travel blog से व्यक्ति की कमाई तो होती ही है साथ ही साथ इन blogs के जरिए व्यक्ति को यह भी पता चलता है कि उनके financial condition के हिसाब से मतलब उनके budget के हिसाब से कौन सी जगह वह घूमने के लिए जा सकते है।
2. Information के रूप में – इन travel blog की मदद से व्यक्ति को यह पता चलता है कि वह जिस जगह पर जाना चाहते है वह कब जाये मतलब किस महीने मे उस place पर जाना उचित होगा। साथ ही साथ इन blogs के जरिए यह भी पता चलता है कि उस जगह के आसपास और भी कितने घूमने की जगह है और उस स्थान की खासियत क्या हैं।
3. Transportation – किसी जगह पर जाने के लिए किसी भी तरह की वाहन की आवश्यकता है। इन blogs के जरिए हमे पता चलता है कि उक्त स्थान पर जाने के लिए हमे किस तरह के वाहन का चुनाव करना चाहिए। साथ ही साथ स्थान कितनी दूर पर है उसकी दूरी का भी पता चलता हैं।
तो दोस्तो यह थी travel blog पर आधारित article उम्मीद है आपलोगो को पसंद आयी होगी। अगले बार फिर मिलेंगे आपसे इसी website पर फिर से एक नये article के साथ तब तक के लिए धन्यवाद! नमस्कार!