BlogsHow To

YouTube Channel Grow करने के Tips and Tricks

YouTube Channel को किस तरह से grow किया जा सकता है ऐसे कौन कौन से tips और tricks है जिससे

YouTube चैनल का growth किया जा सकता हैं। जी हां वही youtube जिस पर आप विभिन्न प्रकार के video देखते हैं और अपने द्वारा बनाये हुए video को Upload भी करते हैं।  

तो फिर चलिए आज हम इस आर्टिकल में देखते है कि किस तरह से YouTube चैनल का growth किया जा सकता हैं। लेकिन यह जानने से पहले मैं आपको youtube के बारे में संक्षिप्त परिचय दे देती हो।

YouTube Channel Grow

यह एक प्रकार का videos को share करने वाला social media platform है।जिसमे व्यक्ति अपने Gmail account से यहां पर खुद को रजिस्टर कर सकता है और इस प्लेटफॉर्म पर आने वाले किसी भी वीडियो को देखने के साथ-साथ अपनी प्रतिक्रिया भी दे सकता है यही नही आप यहां पर खुद के बनाये हुए वीडियोज को भी Upload किया जा सकता है।Youtube को पेपैल के तीन पूर्व कर्मचारी चाड हर्ले, स्टीव चैन और जावेद करीम ने मिल कर फरवरी 2005 में बनाया था। लेकिन नवम्बर 2006 में गूगल ने 1.65 अरब अमेरिकी डॉलर में इसे खरीद लिया।और अब यह एक अमेरिकी कंपनी है।

दोस्तो यदि आप यह चाहते है कि आपका भी YouTube के platform पर बना हुआ Channel तेजी से आगे बढ़े और आपके भी Channel पर Viewer की संख्या मे वृद्धि हो साथ ही साथ आपके चैनल पर Subscriber की भी संख्या मे वृद्धि हो तो इसके लिए आपको कुछ tips और tricks अपनाने होगे। तो चलिए अब हम यह देखते हैं कि YouTube चैनल को grow करने के कौन कौन से tips और tricks हैं। 

Content

यह youtube के Channel पर followers और Subscriber की संख्या मे वृद्धि बढ़ाने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण factor हैं। यदि आपके द्वारा बनाये हुए video का जिसे आप Upload करना चाहती है का video का content अच्छा और  interesting होगा तो automatically ही viewers की संख्या में वृद्धि होगी। लेकिन प्रश्न यह है कि आजकल youtube पर लगभग सभी विषयो पर video बना हुए है और Upload है ऐसे मैं प्रश्न आता है कि आखिर ऐसा कौन सा topic व विषय ले जिससे followers की संख्या मे वृद्धि हो। तो इस प्रश्न का उत्तर यह है कि आप अपने youtube channel पर search करके देखे और ध्यान दे कि ऐसा कौन सा topic है जिसमे अभी भी काम करना बाकी है। मतलब उस topic पर कम video uploaded हैं। यदि आप उस topic व विषय पर video बनाकर Upload करेंगे तो इसकी ज्यादा उम्मीद है कि viewer वह video देखेंगे। और इस तरह से आपके YouTube चैनल का growth होता चला जायेगा। इसीलिए जब भी video के content का चुनाव करे सोच-समझकर करे।

Thumbnail

कहते हैं अच्छी किताब की परख उसके कवर पेज से ही हो जाती है। जी हां दोस्तो कुछ ऐसा ही condition आपके youtube के Channel पर भी लागू होती हैं। यदि आपके video का Thumbnail अच्छा ,सुंदर, interesting, और eye catching होगा तो viewers का हाथ अपने आप ही आपके video को play करने के लिए मजबूर हो जायेगा जिस से आपके viewers की संख्या मे वृद्धि होगी और आपके YouTube चैनल का growth होता चला जायेगा। इसीलिए जब भी video के लिए Thumbnail design का चुनाव करे सोच-समझकर करे।

SEO (Search Engine Optimization) Friendly

एक रिपोर्ट के अनुसार YouTube चैनल को grow करने में SEO मील का पत्थर साबित होता है। यह YouTube के Platform पर बने हुए Channel की रीढ की हड्डी होती है। इसके बिना Channel खड़ा नही हो सकता है जैसे कि रीढ की हड्डी के बिना मनुष्य का शरीर। 

SEO के अंदर बहुत सारी बाते आती है जैसे Video Title, Video Thumbnail, Keyword research, Video Tags आदि। आपको अपने video का Title, Thumbnail ऐसा रखना चाहिए जिस से user search करने के लिए जो भी topic डाले तो उसके suggestion video में आपका भी video आये ऐसा करने से लोग आपका video देखेंगे और आपके YouTube चैनल का growth होता चला जायेगा। इसीलिए youtube पर जब भी अपना video upload करे ध्यान रखे वह SEO (Search Engine Optimization) Friendly हो।

Regularity

कहते हैं कोई काम तभी success हो पाता है जब उसमे regularity और continuity बनी रहती है। और यह बात बिल्कुल youtube के platform पर बने हुए Channel पर भी लागू होती है। यदि आप अपने Channel पर रोज नये नये video upload नही करेगे तो इससे viewer नाराज हो सकते है और यह भी हो सकता है कि वह कुछ दिनो के बाद आपके Channel को follow भी करना छोड़ दे। इसीलिए अपने Channel पर रोज एक नया video Upload करते रहे जिससे viewer का interest बना रहे और वह आपके Channel पर आता रहे ऐसा करने से आपके YouTube चैनल का growth होता चला जायेगा।

Collaboration

यदि आप youtube पर अपने चैनल को किसी और Channel के साथ collaborate करते है तो यह भी आपके Channel के लिए फायदेमंद साबित होता है। यदि आप किसी और YouTube के Channel के साथ Collaborate करते है तो आपको भी बहुत सारे Views & Subscribers मिल जाते है जिस से उस Channel के साथ साथ आपके channel का growth भी बहुत तेजी से होता है।

Audio Quality

किसी भी video की जान उसकी आवाज होती है यदि video मे आवाज खराब होता है या सुनने मे खराब लगता है तो फिर video भी देखने मे खराब लगने लगता है। यदि आंखो और कानो का मेल अच्छा से हो तो video देखने मे और सुनने मे दोनो मे ही अच्छा लगता है और जब आप इस अच्छी Quality की video को Upload करते है तो viewers को भी आपके द्वारा कही जा रही बात अच्छे से समझ मे आती है चूकि viewers अच्छी तरह से आपकी बात समझ पाता है तो वह आपके uploaded video को बार बार देखता है और दूसरे व्यक्तियों को भी देखने के लिए प्रोत्साहित करता है जिससे आपके Channel पर Viewer और Subscriber की संख्या मे वृद्धि होती है। और इस तरह से आपके YouTube channel का growth होता है।

Editing

अगर आप कोई video upload कर रहे है तो उसके audio का text भी video मे साथ साथ दिखाये ऐसा करने से जो भी viewers audio को समझ पाने मे असमर्थ या फिर doubtful होते है वह video मे दिखाये जा रहे text को पढ़कर समझ लेते है ऐसे मे viewers को पढ़ने में सहूलियत होती है। साथ ही साथ इस बात का भी ध्यान रखे कि video के बीच मे या फिर चल रहे video के दौरान बार बार Channel को subscriber करें और bell notification के बटन को दबाएं। यह न बोले। ऐसा करने से viewers परेशान होता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *