Fantasy Cricket गेम कैसे खेलते है आसानी से Step By Step खेलना सीखो
Fantasy Cricket गेम कैसे खेलते है यह क्रिकेट का खेल कैसे खेलते है उस से पहले हम आप को यह बता दे कि आखिर fantasy cricket होता क्या है ।
यह एक तरह का online गेम होता हैं जहाँ पर आप खुद से अपनी 11 लोंगो की team बनाते हैं आप अपनी team में अपने पसंद के खिलाड़ी को चुन सकते हैं इसीलिए इसे fantasy क्रिकेट कहते हैं यह गेम बिल्कुल रियल क्रिकेट की तरह ही खेला जाता हैं बस अंतर इस बात का होता हैं की fantasy क्रिकेट में players आप पसंद करके team बनाते हैं तो वही रियल क्रिकेट में team पहले से ही decided होती हैं दूसरा प्रमुख अंतर यह है की fantasy क्रिकेट कहीं भी खेला जा सकता हैं बस आपके पास इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए लेकिन रियल क्रिकेट के साथ यह संभव नहीं हैं आजकल यह खेल मुख्य रूप से युवा वर्ग में बहुत महशूर हैं इस खेल की शुरुआत वर्ष 2016 से माना जाता हैं
Fantasy Cricket भारत देश मे कब आया
माना जाता हैं कि लगभग 18 वर्ष पहले ही फैंटेसी स्पोर्ट्स का पदार्पण भारत मे हो चुका था था। लेकिन वर्ष 2016 के बाद इस खेल को लोगो ने समझना शुरू किया और अब स्थिति ऐसी है की वेबसाइट्स व् ऐप्स पर इस खेल को खेलने वालों की संख्या करोडों यूजर्स तक पहुंच चुकी है। जैसे -जैसे इन्टरनेट ग्राहकों और स्मार्टफोन धारकों की संख्या बढ़ रही है वैसे-वैसे Fantasy Cricket आम लोगों में मुख्य रूप से युवा वर्ग में बहुत महशूर होता चला जा रहा है।
Fantasy क्रिकेट किस किस App पर खेला जा सकता हैं ?
आजकल ऐसे बहुत सारे app है जिस पर आसानी से fantasy क्रिकेट खेला जा सकता है
Dream11 | MPL | Playerzpot | My11Circle | Gamezy | Royal11
Fantasy क्रिकेट से कौन-कौन से क्रिकेट सेलिब्रिटी जुड़े हुए है
फैंटेसी क्रिकेट से बहुत सारे क्रिकेट के सेलेब्रिटी भी brand ambassador के तौर पर जुड़े हुए हैं
चुंकि फैंटेसी क्रिकेट भी एक खेल है तो इसका प्रमोशन भी अन्य खेल के भांति ही होना चाहिए इसके लिए होडिंग्स, टीवी, समाचर पत्र, और रेडियो जैसे कई तरीके अपनाये जाते हैं
चलिए देखते है कि किस फैंटेसी क्रिकेट से कौन से क्रिकेट सेलिब्रिटी जुड़े हुए है। जैसे कि
Dream 11 – Mahendra Singh Dhoni
My Team 11 – Virendra Sehwag
Gameji – K.L.Rahul
My11 Circle – Saurabh Ganguly
HowZat – Suresh Raina , Irfan Pathan, Yuvraj
MPL – Virat Kohli
Playerzpot – Bhuvneshwar Kumar
Fan to Play – Harbhajhan Singh
Paytm First Game – Sachin Tendulkar
Fantasy Cricket के खेल मे अंक कैसे मिलते है
यह क्रिकेट एक खेल है, जहाँ पर प्रत्येक खिलाड़ी 11 लोगो की एक टीम बनाता है। वह 25 या 30 के पूल से खिलाड़ियों का चयन कर सकता है। खेल शुरू होने के बाद, यूजर्स को वास्तविक मैच में प्रदर्शन के आधार पर टीम के 11 खिलाड़ियों के लिए अंक मिलते हैं। ये अंक रन, विकेट और कैच के आधार पर दिए जाते हैं।
Fantasy Cricket को कैसे Online खेला जा सकता हैं
जिस भी app पर Fantasy cricket खेला जाता है वो app play store पर उपलब्ध नही है जैसे कि Dream11, My team 11, Gamerji, My circle 11, HowZat, MPL, Playerzpot, Fan to play, Paytm first game इत्यादि इसलिए इन apps को download करने के लिए आपको google में जाकर के सीधे इस app के website id को URL मे टाइप करना होता है और यह ऐप खुलकर आ जाता है। जैसे ही ऐप्स डाउनलोड होता है उसके बाद Unknown Source को इनेबल कर देते है और फिर इसे मोबाइल फोन मे इनस्टॉल कर लेते है। इसके बाद इन App पर रजिस्टर अथवा एकाउंट बनाने के लिए आपको कुछ सूचनाऐ देनी होती है जैसे कि अपना Gmail Id ,यूजर नेम और पासवर्ड । यह सूचनाऐ इन App पर डालते ही आप गेम खेलने के लिए रजिस्टर्ड हो जाते है।
इन ऐप्लिकेशन में आपको बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं तो अगर आप इस एप्लीकेशन का सही तरीके से परयोग करना चाहते है तो आपको इसके सभी ऑप्शन की जानकारी होनी चाहिए तो चलिए जानते हैं।
Fantasy Cricket Application के Options
Home Tab – जैसे ही आप इन App को खोलते है तो आप इसके होम पेज पर होते है जहां पर आप को Upcoming, Live और Complete मैचों की जानकारी दी जाती हैं साथ ही अगला मैच किसी-किसी टीम का है और कब हैं ऐसी सभी जानकारी आपको यहाँ देखने को मिल जाती है।
League – यह इस का दूसरा ऑप्शन है जहाँ पर आपको आने वाली क्रिकेट लीग की जानकारी मिल जाती हैं और साथ ही साथ उस लीग में पहला, दूसरा और तीसरे नंबर का प्राइज क्या और कितना है यह जानने को भी मिल जाता हैं।
Refer & Earn – यह इस application का बहुत ही महत्वपूर्ण ऑप्शन है अगर आपके ऐसे दोस्त है जो फैंटेसी क्रिकेट खेलने के शौकीन हैं और इस तरह की एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं तो आप उन्हें इस ऐप्लिकेशन के साथ जुड़कर बोनस के रूप में पैसे कमा सकते है।
Promotions – यहाँ पर आने वाले मैचों की ही जानकारी प्रदान की जाती हैं और कुछ टर्म एंड कंडीशन शेयर की जाती है।
More – यह सबसे आखिरी ऑप्शन है लेक़िन यही सबसे अधिक महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यहाँ पर आपकों My Account, View Transitions, Bound Summary, Withdrawal, Add Cash Limit औऱ Fantasy Point System की सभी जानकारी मिलती हैं जो इस ऐप्लिकेशन को इस्तेमाल करने के लिए बहुत जरूरी है।
Fantasy Cricket खेलने की शुरूआत कैसे करें?
चलिए देखते है कि Fantasy Cricket खेलने की शुरूआत step by step कैसे करे
- आप एक मैच चुन ले जिसे आप खेलना चाहते हैं।
- मैच चुन लेने के बाद 11 खिलाड़ियों की एक अपनी टीम बनाएं और उसमे अपना captain और vice captain चुनें।
- Game को खेलने के लिए app के अनुसार मांगी गई राशि को जमा करके अपने पसंद का मैच दर्ज करें।
- App के दिये हुए term and policy के according मैच को खेले और लीडरबोर्ड पर अपनी progress को track करें।
इस तरह से आप आसानी से fantasy cricket खेल सकते है।
Fantasy Cricket Game को कैसे खेल कर पैसे कमाए
इस गेम को खेलने के लिए आपको 100 प्वाइंट मिलते है ऐप पर जाकर 11 लोग की एक टीम ऐसी बनानी होती है जिनमें Wicket-Keeper, Bowler, vice captain, All Rounder, Wicket-Keeper, Batsman, Captain शामिल होते है मतलब एक क्रिकेट टीम के सभी सदस्य होते है जो मैच में अच्छा खेलते है। इस प्लेटफॉर्म पर कई प्रकार के मैच खेलने को मिलते है जैसे – Cash मैच, Practice मैच और Private मैच
Cash मैच – इस मैच में कांटेस्ट अपना पैसे लगा कर खेलता है।
Practice मैचc- इस मैच में कांटेस्ट फ्री में खेलता है।
Private मैच – इस मैच में कांटेस्ट अपना पैसे लगा कर दूसरी टीम के साथ खेलता है।
इन App के माध्यम से रूपये या पैसे दो तरीके से कमाए जाते है एक तो खुद की टीम बनाकर मैच खेल कर या फिर दूसरा तरीका है My11 Circle App को रेफेर एंड एरन प्रोग्राम के तहत प्रमोट करके। इस ऐप में प्रति व्यक्ति जोडने से भी बोनस में रूपए मिलते है। My11 Circle App से पैसे निकालने के लिए अपने बैंक के सारे डिटेल्स डालने होते है उसके बाद Withdraw के ऑप्शन पर किल्क करने पैसे निकाले जा सकते है या फिर UPI के किसी भी एकाउंट को रजिस्टर्ड करके भी पैसा निकाला जा सकता है।