BlogsGamesHow To

MPL App क्या है और MPL App को Use करके पैसे कैसे कमाए

MPL App के बारे में कई लोग यह सोचते हैं कि यह app भी Playerzpot, Dream11, My11Circle जैसा ही कोई एक App है तो यह बिल्कुल ही गलत अवधारणा हैं इस application में mobile phone पर खेले जाने वाले सारे game मिल जाते है और साथ ही इसमें ड्रीम11 की तरह ही एक खेल मिलता है जिसमें आप टीम बनाकर खेल सकते है।

MPL App का पूरा नाम क्या हैं

इस app का पूरा नाम Mobile Premier League हैं। इस application में mobile पर खेलने वाले लगभग सभी online games मिल जाते है और सबसे बड़ी बात आप यहाँ पर game को खेलकर पैसे भी कमा सकते है। इस application का advertisement इंटरनेट पर किसी भी साइट पर देख ने को मिल जाता है।

MPL App के Brand Ambassador कौन हैं

इस app के ब्रांड एंबेसडर भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली हैं जो इस App को promote करते है।

MPL app का लोगो (logo) क्या है

इस app का लोगो (logo) हैंं खेलों जीतो और कमाओ!

MPL App को कैसे डाउनलोड करें

इस app को download करने के लिए आपको इस के MPL Website पर जाना होगा और यहां से आप इस application को download कर सकते हैं। इस app को download करने के बाद इसे install कर ले।

MPL App पर Account Create कैसे करें

जैसे ही यह app install कर लेते हैं आपसे आप का mobile number मांगा जाता हैं। आप जैसे ही अपना mobile number fill करते हैं आप का account इस app पर create हो जाता हैं।यदि आप के पास referral code हैं तो आप वो भी fill कर सकते हैं लेकिन यदि आप के पास referral code नही है तो कोई बात नही क्योकि यह optional होता हैं।

MPL App में Game कैसे खेलते हैं

जैसे ही इस app का होमपेज खोलते हैं आप को सामने ही बहुत सारे Game दिख जाते हैं। आपको यहां पर बहुत सारे game के option मिल जाते हैं आप को यहां पर जो खेल अच्छा लगता है या आप जिसे अच्छे से खेल सकते है उस game को select कर लें इसके बाद गेम खेलने के लिए कुछ पैसे अथवा टोकन लगाने होते है एक बार पैसे लगा देने से अगली बार से राशि automatically आपके account से कटती चली जाती है और जीते गये रूपये automatic आपके account में चले आती है।

MPL App में कौन-कौन से Game हैंं

इस application पर विभिन्न प्रकार के गेम है जैसे – Fruit chop, Carrom, Maze Up, Puma Cricket, basketball, go ride, monster truck, space breaker, fruit dart, flipster, build up, shoot out, bloxmash, sniper, Ludo, SuperTeam, football, Runner No.1, bubble shooter आदि

MPL App की विशेषताऐ क्या हैं

इस app की निम्नलिखित विशेषताऐ हैं

All Game

इस application की प्रमुख विशेषता यह हैं कि एक ही platform पर ग्राहक को खेलने के लिए ढ़ेर सारे game मिल जाते हैं। इस ऐप के होम पेज पर ही आप को All Game का option दिख जाता है जहाँ पर आप जाकर अपने मनमुताबिक व पसंद का कोई भी Game खेल सकते हैं और देख सकते है।

Super Team

इस application में आपको Dream11 App जैसे कई और भी cricket theme वाले game मिल जाते हैं जहां पर आप अपने पसंद के अनुसार अपनी टीम बनाकर खेल सकते है और जीत कर पैसे कमा सकते है। साथ ही साथ यहां ऐसे और भी Game हैंं जहां 2 players  की भी जरूरत होती है।

Game और बातचीत

इस app की खास बात यह है कि यहां पर आप game खेलते हुए अपने साथ खेल ने वाले अन्य साथी मतलब सह- साथी से बातचीत भी कर सकते है। जिससे खेलते वक्त ऐसा लगता है मानो आमना सामने होकर Game खेल रहें हो। जिस से की game रोमांचक हो जाता हैं और game खेलने में बहुत मजा आता हैंं।

Toppers

इस app की विशेषताओं में से एक यह भी विशेषता है कि आप यहां पर यह भी देखा जा सकता है कि किस खिलाड़ी का rank कौन सा हैंं मतलब किस खिलाड़ी का रैंक टॉप पर है साथ ही साथ वह खिलाड़ी अभी तक कितने पैसे जीत चुका है। आप चाहें तो अपनी रैंकिंग game में कितनी है यहां पर देख सकते हैं।

Wallet

आप इस application पर जैसे ही कोई game जीतते हैंं तो आपके जीते हुए पैसे सीधे आपके इस application के wallet section में automatically चला जाता हैं। इस ऐप के Wallet सेक्शन मेें जाकर आप यह तो देख ही सकते हैं कि आपने कितने पैसे कमाए है लेकिन आप साथ ही साथ यह भी देख सकते है कि आप ने कितने रूपए गवाएं भी है।

MPL ऐप के Game मे पैसे कैसे कमातें है

जैसा कि हम सभी जानते है कि इस app का लोगो (logo) ही है खेलों जीतो और कमाओ! इस application पर पैसे सिर्फ़ game खेल कर ही कमाया जा सकता है। यहां पर आपको अपने मन के मुताबिक और पसंद के बहुत सारे खेल मिल जाते है जिसे आप को टोकन की मदद से खेलना होता हैं और जैसे ही आप जो game खेल रहे थे वह खेल जीत जाते हैं तो आपको आपके पैसे मिल जाते है।

NOTE: जो खिलाड़ी जिस खेल में अच्छा प्रदर्शन करता है उसकी रैंकिंग उतनी ही अच्छी होती है और उसी रैंकिग के आधार पर उसे पैसे मिलते हैं।

MPL App से पैसे कैसे निकालें

MPL App में जीते हुए पैसों को बहुत ही आसानी से अपने bank के account में या फिर किसी भी तरह के digital wallet में transfer कर सकते है अथवा डाल सकते हैं। MPL App आपको इसमें तीन प्रकार के ऑप्शन देता है।

Paytm App

Paytm App का प्रयोग कर के आप अपने खेल में जीता हुई रकम व रूपए को Paytm में ट्रांसफर करके इन्हें रख सकते हैं और चाहें तो इन पैसों का इस्तेमाल भी कर सकते है।

UPI

यदि आप डिजिटल वॉलेट का प्रयोग कर रहे है तो आप अपनी UPI ID (Google Pay, Bhim) के द्वारा पैसे ट्रांसफर करके  इन पैसों का इस्तेमाल भी कर सकते है।

Bank Transfer

इसमे आपको अपने बैंक के सारे डेटिल्स डालने होते है और पैसे सीधे आपके bank account में आ जाता है।

MPL app  मनोरंज के साथ-साथ पैसे कमाने का भी मौका देता है।

One thought on “MPL App क्या है और MPL App को Use करके पैसे कैसे कमाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *