AppsBlogsHow To

Housing App Use करके Home Buy और Sell कैसे करें

Housing app एक real estate की ऐसी online application हैं जो लोगों व ग्राहको को एक ऐसा platform उपलब्ध कराती हैं जहां ग्राहक अपने मनमुताबिक, पसंद और बजट के अनुसार घर खरीद और बेच दोनों कर सकते हैं। आजकल की इस भाग-दौड़ भरी ज़िंदगी में आप इस app के माध्यम से ‘स्मार्ट’ तरीके से घर खोज सकते हैं अथवा किराये के लिए घर का चुनाव कर सकते हैं साथ ही साथ आप इस application पर अपने हिसाब से घर बेच भी सकते हैं। इसके लिए आपको कोई बिचौलिए की जरूरत नहीं पड़ती।

Housing App के Founder कौन हैं और यह App कब Launch हुई?

यह app वर्ष 2012 में बनकर तैयार हो गई और वर्ष 2017 में REA India के द्वारा इसका अधिग्रहण (acquire) कर लिया गया। इस app के founder ध्रुव अग्रवाल (Dhruv Agarwal) हैंं। ध्रुव अग्रवाल (Dhruv Agarwal) ने अपने Bachelors और Masters की degree Materials Science and Engineering में Stanford University से की। इन्होंने अपने MBA की पढ़ाई Harvard Business School से पूरी की। इन्होने इस app को launch करने से पहले education, mining and fintech जैसे क्षेत्रों में भी अपना योगदान दिया।

Housing App की Company में मुख्य कार्य स्थानो पर कौन कौन हैं। या फिर कंपनी के True Leaders कौन कौन हैं?

इस app के company में मुख्य कार्य स्थानो पर स्नेहिल गौतम (Snehil Gautam) Group Chief Marketing Officer (Growth & Marketing) के post पर , विपीन कुमार सिंह (Vipin Kumar Singh) Executive Vice President (Technology) के post पर , रोहित हसतीर (Rohit Hasteer) Group Chief Human Resource Officer के post पर, विकास वाधवान (Vikas Wadhawan) Group Chief Financial Officer के post पर, संगीत अग्रवाल (Sangeet Aggarwal) Executive Vice President (Product & Design) के post पर, अमित मसलडान (Amit Masaldan) Business Head  के तौर पर कार्यरत हैं।

Housing App की Tagline क्या हैं

“यहाँ Search खत्म करो ” यह Housing app का tagline  हैं।

Housing App का Advertisement Ambassador कौन हैं। 

अभी वर्तमान में Housing app का advertisement  ambassador राजकुमार राव हैं। जो कि जाने माने एक भारतीय मूल के अभिनेता हैं।

Housing app का Vision क्या हैं

इस app का vision हैं उपभोक्ताओ व ग्राहको को भरोसेमंद सामान उपलब्ध कराना जिसे आप जीवन भर खुशी से याद रखें। (Delivering trustworthy experiences that you cherish for a lifetime)

Housing App को Download कैसे करें 

इस app को download करने के लिए सबसे पहले Google के Play Store पर जाकर क्लिक करें। उसके बाद सर्च बार मे जाकर Housing app को टाइप करें और फिर सर्च करे। search करते ही यह application आपके सर्च बार में आ जाती है । अब इसे install कर ले। install करने के बाद open के बटन को दबाए। बटन पर किल्क करते ही आप इसके स्टार्ट के पेज पर आ जाते है।अब इसके बाद खुद को रजिस्ट्रेड कर लें। या फिर आप इसके Official Website पर भी जाकर Housing app को डाउनलोड करके Install कर सकते हैं।

Housing app की भारत देश में लोकप्रियता

यह app भारत देश में बहुत ही लोकप्रिय applications है इस बात का अंदाजा इस तरह से लगाया जा सकता है कि अभी के समय में इस application को लगभग 5 million से अधिक लोगो ने Play Store से download किया है और play store पर इसकी रेटिंग 4.3 * हैं। यह application Real estate में online घर की खरीद बिक्री के लिए भारत देश में सबसे अच्छा application माना जाता हैं।

Housing app की विशेषताऐ

App Install होते ही इसे open कर लें।open करते ही आपके सामने इस application का home page खुल जायेगा। homepage में ऊपर की ओर बायीं तरफ अपनी location डालनी होती हैंं।

  • Homepage में ऊपर की ओर दायीं तरफ जो favorite का button होता हैं। उसमें आप जो भी property पसंद करते हैं वह इस section में add हो जाती हैं।
  • इसके अतिरिक्त आपको यहां property पर top deals और limited time के लिए offers भी मिल जाते हैं।
  • इस application में आपने जो भी property पसंद की है उसे आप अपने करीबी और दोस्तो के साथ शेयर भी कर सकते हैं।
  • इस application में आप अपने द्वारा पसंद की गई properties का photos भी देख सकते हैं।
  • Housing app के application में जीपीएस की सुविधा दी गई है, जिसके द्वारा आप location के अनुसार घर का चुनाव कर सकते हैं।
  • इस application का आसान interface user सीधे house owner से जोड़ने में मददगार साबित होता हैं।
  • इस app पर आप अपने बजट, पसंद और जरूरत के अनुसार filter भी कर सकते हैं।
Housing App से घर कैसें खरीदे या किराये पर लें

इस app  से घर खरीदने के लिए या किराये पर लेने के लिए 

  • सबसे पहले locality/project/ landmark वाले खाली स्थान को भरना पड़ता हैं मतलब आपको जिस जगह पर घर या Property चाहिए उस जगह का नाम डालना होता हैं।
  • फिर आप से property की type पूछी जाती हैं मतलब आप को  flat चाहिए या फिर आप को house अथवा villa चाहिए या फिर आप को plot चाहिए।
  • आप को जो भी कुछ चाहिए उसे यहां पर select कर लें। उसके बाद आप अपना बजट (budget) select कर लें मतलब आप घर अथवा जमीन जो भी खरीद रहें हैं उसके लिए आप कितने रूपए खर्च कर सकते हैं।
  • यदि आप flat खरीदते हैं तो आपसे पूछा जाता हैं कि आपको कितने room का flat चाहिए। मतलब आपको 2bhk, 3bhk, 4bhk जैसा भी flat चाहिए उसे चुन लें।
  • यह चुनते ही आपको फिर sq ft. चुनना होता हैं।
  • उसके बाद आपको यह चुनना पड़ता है कि आप घर agent के माध्यम से लेना चाहते हैं अथवा उस घर के owner के माध्यम से।
  • आप को चुनना होता हैं कि आपको घर ready to move चाहिए या under construction
  • उसके बाद आप को घर कितना साल पुराना चाहिए यह चुनना पड़ता हैं

उसके बाद जैसे ही see property पर click करते हैं आपके filter के according आप को property show हो जाती हैं। आप यहां पर property के photos देख सकते हैं। आप अपने मनमुताबिक घर  पसंद करके सामने ही लिखे हुए बटन call agent पर click करके agent से बात करके आगे की process पर बात कर सकते हैं ।

और फिर आप यहां से buy के button पर click करके property buy कर सकते हैं।

One thought on “Housing App Use करके Home Buy और Sell कैसे करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *