Junglee Rummy App को कैसे Use करे और पैसे कैसे कमाए
Junglee Rummy App एक तरह का ऑनलाइन खेला जाने वाला एक कार्ड का ही गेम है। इस गेम में दो या दो से अधिक लोग एक साथ खेलते है। इस गेम की खासियत यह है कि आप यह जंगली रमी गेम (Junglee Rummy game) खेलने के साथ साथ पैसे भी कमा सकते है आप इस गेम के द्वारा हजारो कमा सकते हैं। तो है न यह “आम के आम गुठलियों के दाम” वाली बात। यह गेम ऑनलाइन खेला जाता है और इस गेम का वर्जन कंप्यूटर के साथ साथ एंड्रायड मोबाइल फोन अथवा किसी भी स्मार्टफोन पर काम करता है। Junglee rummy के तरह और भी रमी गेम हैं जैसे: RummyCircle, A23 Rummy, Rummy Passion, CardBaazi इत्यादि
जंगली रमी गेम (Junglee Rummy Game) खेलने के नियम
इस गेम को खेलने के लिए सबसे पहले दो से छह प्लेयर का समूह बनाते है। जंगली रमी गेम (Junglee Rummy game) समूह में अपने पसंद का व्यक्ति चुनने की सुविधा उपलब्ध कराता है। इस ऑनलाइन कार्ड के खेल में खिलाड़ी कार्ड की पूरी गड्डी जोकर के कार्ड के साथ खेलते है।
प्रत्येक प्लेयर को खेलने के लिए केवल 13 कार्ड ही मिलते हैं जिनको सेटो और अनुक्रमों को सही कॉम्बिनेशन में व्यवस्थित व ठीक करना होता है। प्रत्येक खिलाड़ी अपनी बारी आने पर कार्ड डेक से दो कार्ड निकालता है और छोड़ता है जिसे खेल की भाषा में ओपन और क्लोज़्ड बोलते है।जो कोई भी खिलाडी सबसे पहले अपना मेल्डिंग कार्ड समाप्त करता है और अपने आप को घोषित करता है वह खिलाड़ी सबसे पहले गेम जीतता है।
जंगली रमी गेम (Junglee Rummy game app) को कैसे Download करें
इस application को गूगल के क्रोम ब्राउजर में जाकर Junglee rummy game टाइप करने से इसकी वेबसाइट्स आती है फिर इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऐप को डाउनलोड कर ले और इनस्टॉल कर ले।इनस्टॉल करने के बाद ओपन कर ले। ओपेन करते ही आप ऐप के होमपेज पर आ जाएगे। जिस पर आप जाकर खुद को रजिस्ट्रेड कर लें। रजिस्टर्ड होते ही आप गेम खेलने को तैयार है।
यदि आप चाहे तो इस Junglee Rummy mobile app को आप अपने किसी भी device में चाहे वह आप का Android Smartphones/Tablets, iOS device हो, आप इसे कहीं पर भी इस app को download कर इस्तेमाल कर सकते हैं।
जंगली रमी गेम (Junglee Rummy Game) इतना ज्यादा लोकप्रिय गेम क्यूँ है?
यह एक तरह का Skill based game है जिस के बहुत ज्यादा advantage भी हैं इसके company के बनाने वाले के लिए। क्यूंकि इसमें in-game earning की बहुत ज्यादा possibility होती है जो की company के growth में काफी मदद करती है directly अभी तक इससे 5+ Million Users जुड़ चुके हैं। इस पर 10,000 रुपए से लेकर 3 करोड़ तक का prize मिलता है। यह India की Most Trusted Rummy Site है और इसके Mobile App Android और App Store दोनों पर उपलब्ध हैं।
Users इसमें कुछ छोटे मात्रा की पैसे deposit करते हैं वहीँ उनके मन में ज्यादा पैसे पाने की तमन्ना होती है। जिससे की इस game के लिए एक बहुत ही तगड़ी revenue share बनने लगती है। वहीँ जो चीज़ इस skill based games को इतनी ज्यादा रोचक बनाती है वो ये की इसमें जितने की chances काफी ज्यादा होते हैं उनके लिए जो की अच्छा खेलते हैं और दिमाग से खेलते हैं।
यही चीज़ उन्हें प्रेरित करती है अच्छा से अच्छा खेलने के लिए, वहीँ वो ज्यादा से ज्यादा पैसे लगते हैं अच्छे पैसे जितने के लिए।
जंगली रमी गेम (Junglee Rummy app) पर रजिस्टर्ड कैसे हो
इसके लिए आप को सबसे पहले इसकी वेबसाइट पर जाकर के इसको डाउनलोड कर लें उसके बाद आपसे कुछ information मांगी जाती है जैसे कि आप का नाम पासवर्ड और साथ ही साथ आप का email id इत्यादि। इन सभी information को fill करते ही आप इस ऐप्लिकेशन पर रजिस्टर्ड हो जाते है।
एक बार जब आप Junglee rummy game पर registration कर लेते हैं तो फिर आप इस के home page पर आ जाते हैं जिसे game lobby के नाम से इस game में जाना जाता है। Game Lobby वह स्थान है जहां पर आप को जंगली रमी के पोर्टल पर पोस्ट किए गए सभी गेम दिख जाते हैं।
जंगली रमी गेम (Junglee Rummy Game) खेल कर कैसे पैसे कमाए?
इस खेल में पैसे भी विभिन्न प्रकार से मिलते है।
- मुफ्त (Free) में या पैसे वाले जंगली रमी गेम (Junglee Rummy game) – इस गेम (Junglee Rummy game) में खिलाड़ी को यह सहूलियत दी गई है कि वह मुफ्त में या पैसे वाले दोनो में से कोई भी अथवा गेम के दोनो वर्जन खेल सकता है। यह पूरी तरह से खिलाड़ी पर निर्भर है कि वह पैसे लगाकर खेलना चाहता है या फिर मुफ्त में। कैश गेम के मामले में आप जितना चाहें उतने कैश को लगाकर खेल सकते है।इस खेल में कैश की कोई सीमा नही है।
- इस गेम में पैसे जमा व निकासी के लिए विभाग तरह के Payment Options बनाए गए हैं। यह सारे ऑप्शन बहुत हद तक खिलाड़ी को खेल में जीता कर आपको पैसे कमाने का मौका देते है।
- यह गेमिंग ऐप समय समय पर अपटूडेट होती रहती है जिससे खिलाड़ी की गेम में रूचि और भी बढ जाती है। और वह तेजी से पैसे लगाता है और कमाने की इच्छा करता है।
- यह गेम मोबाइल पर और डेस्कटॉप पर एक ही जैसा चलता है दोनो के बीच कोई खास अंतर नही होता। इसके साथ साथ इस गेम में खिलाड़ी को प्रोत्साहन देने के लिए अच्छे खासे बोनस और प्रोमोशन की व्यवस्था होती है। साथ में कैश (रूपए) जितने और डिपोजिट करने की भी व्यवस्था होती है।
Junglee Rummy App में पैसे कैसे डाले
जंगली रमी गेम (Junglee Rummy game) में पैसा डालना बहुत ही आसान काम है। बस खिलाड़ी को यह निर्णय करना है कि वह कितनी वैल्यू वाले टेबल पर खेलना चाहता है। फिर उस पैसे को ऐप के” add cash ” के बटन पर जाकर अपने को जोड़ लें आप इसे सीधे अपने बैंक के एकाउंट नंबर से अथवा UPI के ऐप के द्वारा भी जुड़ सकते है। और फिर शुरू हो जाइए जंगली रमी गेम (Junglee Rummy game) के खेल का आनंद लेने के लिए जहां खेल के आनंद के साथ-साथ पैसे भी कमाए जाते है।
जंगली रमी गेम (Junglee Rummy Game) के क्या नियम हैं?
इस खेल के नियम सरल और सीधे हैं। आइए, एक दृष्टि डालते हैं और सीखते हैं कि रमी किस प्रकार खेलें:
इंडियन रमी को 2 से 6 प्लेयर्स द्वारा कार्ड्स के एक या दो डेक (2 से अधिक प्लेयर होने पर 2 डेक) का उपयोग करके खेला जाता है। टेबल पर हर एक प्लेयर को 13 कार्ड मिलते हैं। वाइल्ड जोकर के रूप में एक रैण्डम कार्ड चुना जाता है, और उस कार्ड के मूल्य के सभी कार्ड, उस गेम में वाइल्ड जोकर बन जाते हैं। हर एक बारी पर, आपको टेबल पर रखे कार्डों के दो ढेरों में से किसी एक में से एक कार्ड को ड्रॉ करना/चुनना होगा: क्लोज़्ड डेक और ओपन डेक एक कार्ड चुन लेने के बाद, आपको अपना कोई एक कार्ड छोड़ना होगा।
क्लोज़्ड डेक में कार्डों को नीचे की ओर रखा जाता है, जबकि ओपन डेक में कार्डों को ऊपर की ओर रखा जाता है। इंडियन रमी गेम जीतने के लिए, आपको अपने सभी 13 कार्डों को अनुक्रमों, या अनुक्रमों और सेट में व्यवस्थित करना होगा। कम से कम दो अनुक्रम होने चाहिए जिनमें से एक अमिश्रित अनुक्रम होना आवश्यक है। आप मिश्रित अनुक्रमों और सेटों में प्रिन्टेड और वाइल्ड, दोनों प्रकार के जोकरों को शामिल कर सकते हैं। जो प्लेयर सबसे पहले एक मान्य डेक्लरैशन करता है वह गेम जीत जाता है।
जंगली रमी गेम (Junglee Rummy Game) में हारने वाले प्लेयर्स को पेनाल्टी पॉइन्ट्स कैसे मिलते हैं।
इस खेल में हारने वाले प्लेयर्स को पेनाल्टी पॉइन्ट्स मिलते हैं। जानें कि पेनाल्टी पॉइन्ट्स किस प्रकार दिये जाते हैं।
ग़लत डेक्लरैशन: पॉइन्ट्स रमी गेम में एक ग़लत डेक्लरैशन (विजेता से पहले किया गया डेक्लरैशन) के लिए, प्लेयर के हाथ में कार्डों के होने के बावजूद 80 पेनाल्टी पॉइन्ट्स हैं। इसीलिए डेक्लरैशन करने से पहले अपने हाथ के कार्डों को दोबारा जांच लें।
फ़र्स्ट ड्रॉप: यदि आप बिना एक कार्ड चुने अपनी पहली चाल के रूप में गेम छोड़ देते हैं, तो इसे फ़र्स्ट ड्रॉप कहा जाता है। पॉइन्ट्स रमी गेम में फ़र्स्ट ड्रॉप के लिए 20 पेनाल्टी पॉइन्ट्स होते हैं।
मिडल ड्रॉप: यदि आप अपनी पहली बारी के बाद किसी भी समय पॉइन्ट्स रमी गेम से बाहर हो जाते हैं, तो आपको पेनाल्टी के रूप में 40 पॉइन्ट्स मिलेंगे।
निरन्तर चूक: यदि आप लगातार तीन बारियां चूक जाते हैं, तो आप स्वतः ही गेम से बाहर हो जाएंगे। इसे एक मिडल ड्राप माना जाएगा और आपको पेनाल्टी के रूप में 40 पॉइन्ट्स मिलेंगे।
मान्य हाथ (वैलिड हैण्ड) से हारने वाले प्लेयर: ऐसे प्लेयर जो दूसरे स्थान पर अपने संयोजन को डिक्लेयर करते हैं और एक मान्य हाथ रखते हैं उन्हें 2 पॉइन्ट्स मिलते हैं। इसीलिए, यदि आप ऐसे प्लेयर्स के खिलाफ एक गेम जीतते हैं जिनके पास भी मान्य हाथ है, तो मान्य हाथों वाले हारने वाले प्लेयर, दो पॉइन्ट्स प्रत्येक से हार जाते हैं।
टेबल को छोड़ना: यदि आप कोई कार्ड चुनने के बाद टेबल छोड़ते हैं, तो आपको 40 पॉइन्ट्स का मिडल ड्रॉप मिलेगा।
Pingback: Rummy Circle Game Se Paise Kaise Kamaye - Next Kya
Pingback: Rummy Game कैसे खेलते हैं आसानी से Step by Step सीखो - Next Kya