BlogsGamesHow To

Gamerji App में Game खेल कर पैसे कैसे कमाए

Gamerji App एक ऐसा ऐप्लिकेशन है जो ऑनलाइन गेम खेलने वाले ग्राहक को प्लेटफार्म available कराता है जिस पर आप को लगभग 35 से 40 गेम खेलने के लिए मिल जाते है। जिस भी व्यक्ति को ऑनलाइन विभिन्न प्रकार के गेम खेलना बहुत पसंद है उस के लिए यह ऐप गेमरजी बहुत ही अच्छी चवाइस है।

Gamerji App क्या है

यह ऐप एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिस पर कई तरह के गेम खेलने को एक साथ मिलते है यहाँ पर लगभग 35 से 40 गेम खेलने को मिल जाते है। इस ऐप पर आप किसी भी गेम का टूर्नामेंट ज्वाइन कर सकते है और खेलते खेलते पैसे भी कमा सकते है।इस ऐप्लिकेशन पर बहुत सारे गेम है जैसे pubg, free fire, p lite, call of duty , cash Royale, wcc rivals, asphalt 9, turbo, mario, fifa mobile इत्यादि मिल जाते हैं।

Gamerji App के Founder कौन हैं

यह application online eSports gaming के platform पर आधारित है। यह app भारत में Dec 2018 में Ahmedabad, Gujarat से लांच की गई। इस app के Founders Soham Thacker, Valay Patel और Varun Gajjar हैं। यह application पूरे  Asia-Pacific (APAC) region में काम करती हैं।

Gamerji App का Headquarter कहां पर स्थित है।

इस app का headquarter भारत देश के Ahmedabad, Gujarat में है।

Gamerji App के Investors कौन कौन हैं।

इस app का पूरा नाम GamerJi Esports हैं और साथ ही साथ इसके 6 investors में Urmin Group और Stadia Ventures जैसी दिग्गज कंपनियां भी शामिल हैं।

Gamerji app के founder Soham Thacker का कहना है कि यह एक emerging online eSports gaming की app है और यह अभी तक 2.3 million भारतीय खिलाड़ियों को अपनी सेवा दे चुकी है। और आज तक के तारीख में इस app के द्वारा 29,000 tournaments से भी अधिक खेल खेले जा चुके हैं। GamerJi Esports ने अभी तक में लगभग $1.7M fund raise कर लिया है। उन्होने यह fund Mar 7, 2022 में Seed round के दौरान ही कर लिया था। और अभी वर्तमान में कंपनी की रैंकिंग CB Rank (Company) 16,538 हैं।

Gamerji App को कैसे Download करे

इस ऐप्लिकेशन को गूगल के क्रोम ब्राउजर में जाकर टाइप करने से इसका वेबसाइट्स आता है इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऐप को डाउनलोड कर ले और इनस्टॉल कर ले। इनस्टॉल करने के बाद ओपन कर ले।ओपेन करते ही आप ऐप के होमपेज पर आ जाएगे। जिस पर आप जाकर खुद को रजिस्ट्रेड कर लें। रजिस्टर्ड होते ही आप गेम खेलने को तैयार है।

Gamerji App में खुद को कैसे रजिस्टर करें

जैसे ही आप इस app को install करके open करते हैं। आप से पहले आपका मोबाइल नंबर मांगा जाता है 

आप को अपना मोबाइल नंबर डालना होता है और इसके बाद login या register पर click करना होता है click करते ही आप से आपका user name, date of birth, address और email id पूछी जाती है जिस को आप को fill up करना होता है और उसके बाद आप को कोई एक avatar को सेलेक्ट करना होता है। उसके बाद आप को continue पर click करना होता है आपके click करते ही आप इस application पर गेम खेलने के लिए रजिस्ट्रड हो जाते है।

Gamerji App मे कैसे खेले

इस ऐप्लिकेशन को जैसे ही ओपेन करते है यहाँ गेम सेलेक्ट करना का ऑप्शन आता है।आप पेज पर दिखाये हुये ढ़ेर सारे गेम में से कोई भी गेम सेलेक्ट कर सकते है। इसके बाद आपको गेम का टाइप चुनना होता है मतलब आप अकेले खेलना चाहते है, duo खेलना चाहते है, squad बनाकर खेलना चाहते है या फिर tournament मे खेलना चाहते है।आप जैसे खेलना चाहते है उसे चुन ले। आप जैसे ही यह निर्णय लेते है कि आपको कैसे और किसके साथ खेलना है उसके बाद तुरंत ही आपको contest ज्वाइन करना होता है। और इसके बाद आप जैसे ही कोई contest जीत लेते है तो आपको आपके जीते हुए रूपए मिल जाते है।

आप इस ऐप पर जैसे ही कोई गेम व contest जीतते है आपके पैसे आपके एकाउंट मे ट्रांसफर हो जाते है बस आपको नीचे लिखे हुए रजिस्टर मे किल्क करके अपना मोबाइल फोन नंबर और ईमेल आइ डी डाल दे साथ ही साथ sign up code जो कि “NEXT” है डालना न भूले क्योकि इसको डालते ही आपको बोनस प्वाइंट जो कि 900 coins है मिल जाते है। इसके बाद sign up कर ले। signup करते ही आप ऐप्लिकेशन के होमपेज पर आ जाते है। इसके होमपेज के टॉप पर जो भी नये ऑफर्स आते है वह आसानी से देखे जा सकते है। इस ऐप्लिकेशन में फ्री गेम भी खेलने को मिलते है। इस ऐप्लिकेशन में जिस गेम को खेल कर पैसे कमाए जाते है उसमे किसी किसी गेम मे Free Entry है।

Gamerji App से पैसे कैसे कमाए जा सकते है।

इस ऐप्लिकेशन के द्वारा दो तरह से पैसे कमाए और जीते जा सकते है पहला कोई भी गेम खेल कर और दूसरा अपने दोस्तो अथवा किसी व्यक्ति को यह गेम रेफर कर के। आप जैसे ही इस ऐप्लिकेशन को अपने दोस्तो अथवा किसी व्यक्ति को यह गेम रेफर करते है आपके एकाउंट में 150 रूपए आ जाते है इस रेफर एकाउंट की अधिकतम राशि 10,000 रूपए है।

Gamerji App से पैसे कैसे Withdraw करें

इस ऐप्लिकेशन मे दिये हुए एकाउंट सेक्शन पर किल्क करके आप अपने कमाए हुए पैसे निकाल सकते है लेकिन इससे पहले आपको अपना मोबाइल फोन नंबर और ईमेल आइ डी verify करना होता है। यह verify होते ही आप अपने पैसे निकाल सकते है। इसके साथ Gamerji App में जीते हुए पैसों को आसानी से अपने बैंक एकाउंट में डाल सकते है। Gamerji App इसमें तीन प्रकार के ऑप्शन देता है।

Paytm App

Paytm App का प्रयोग कर के आप अपने खेल में जीता हुई रकम व रूपए Paytm में ट्रांसफर करके  इन पैसों का इस्तेमाल भी कर सकते है।

UPI

आप अपनी UPI ID (Google Pay, Bhim) के द्वारा पैसे ट्रांसफर करके इन पैसों का इस्तेमाल भी कर सकते है।

Bank Transfer

इसमे आपको अपने बैंक के सारे डेटिल्स डालने होते है और पैसे सीधे आपके bank account में आ जाता है।

Gamerji app मनोरंज के साथ-साथ पैसे कमाने का भी मौका देता है।

2 thoughts on “Gamerji App में Game खेल कर पैसे कैसे कमाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *