AppsBlogsHow To

CoinSwitch Kuber App कैसे Use करे

CoinSwitch Kuber App एक प्रकार का ऐप्लिकेशन व प्लेटफॉर्म है जहां पर आप क्रिपटोकरेंसी में ट्रेडिंग कर सकते है। या फिर इस application को cryptocurrency exchange wallet भी कहा जा सकता है। इस ऐप्लिकेशन पर आप को 100 से भी अधिक cryptocurrencies जैसे कि ethereum, ripple, litecoin, bitcoin, Solana, dash आदि क्रिपटोकरेंसी में ट्रेडिंग और एक्सचेंज कर सकते है।

इस app की सबसे बड़ी व अच्छी बात यह है कि आप इस app में 100 रुपये से भी निवेश करके शुरू कर सकते है। इस मे निवेश करने के लिए आपको लाखो करोड़ों रुपये की आवश्यकता नही पड़ती। यदि आप घर बैठ कर के कुछ पैसे invest करके अच्छा पैसे कमाना व बनाना चाहते है तो आप इस app का प्रयोग कर सकते है। यह application एक secure user friendly crypto exchange platform है।

वर्तमान समय में 1 bitcoin की कीमत लगभग 45 लाख रुपए से भी अधिक की है। और जिन लोगो के पास अभी के समय मे bitcoin मौजूद है वो आज के समय मे अमीर लोगो में से एक माने जाते है। वैसे ही आप भी coin switch kuber app का प्रयोग करके अपने पैसो से bitcoin खरीद कर भविष्‍य के लिए रख सकते है। ताकि भविष्य में जब भी इसका मूल्य अधिक हो तो आप इस को sell करके profit कमा सके।

Coin Switch kuber का हेडक्वॉर्टर कहां है

इस app का हेडक्वॉर्टर बेंगलूर में है। इस ऐप्लिकेशन में निवेश sequoia capital, tiger global management, paradigm, rabbit capital, और CRED app के फाउंडर ने किया है। यह ऐप्लिकेशन भारत में कानूनी रूप से वैध है।

CoinSwitch kuber app कैसे Download करें 

सबसे पहले अपने एंड्रॉइड मोबाइल या स्मार्ट फोन के गूगल प्ले स्टोर के ऐप पर जाना है और उसके बाद गूगल प्ले स्टोर के ऊपर के सर्च बार मे Coin Switch kuber App नाम डाले और क्लिक करे सर्च करते ही यह ऐप्लिकेशन आ जाती है। या फिर आप इसके Official Website पर भी जाकर App को डाउनलोड करके Install कर सकते हैं। अब आप इस Coin Switch kuber app को इनस्टॉल कर ले। इनस्टॉल करने के बाद ओपन के बटन को दबाए। बटन पर किल्क करते ही आप इसके स्टार्ट के पेज पर आ जाते है। अब इसके बाद आपको खुद को इस application में रजिस्ट्रेशन करना पड़ता हैं।

Coin Switch kuber app की लोकप्रियता

यह App भारत देश में बहुत cryptocurrency exchange और खरीद के लिए बहुत ही लोकप्रिय और मशहूर app हैं। इस बात का अंदाजा इस तरह से लगाया जा सकता है कि अभी के समय में इस application को लगभग 10 Million से भी अधिक लोगो ने Play Store से download किया है और play store पर इसकी रेटिंग 3.9 * के साथ साथ 3+ हैं। और सबसे अच्छी बात यह केवल 11 mb की ही file हैं। जो आसानी से mobile phone में भी download हो जाती हैं।

Coin Switch Kuber ऐप्लिकेशन को कैसे प्रयोग करें 

इस ऐप्लिकेशन को ओपेन करते ही आप ऐप के होमपेज पर आ जाएगे। जिस पर आपको जाकर अपने इ-मेल आइ डी और फोन नंबर देकर खुद को रजिस्ट्रेड कर लें। रजिस्टर्ड होते ही आप ट्रेडिंग करने के लिए तैयार है।

  • यहां पर आपको bitcoin खरीदने का ऑप्शन मिलता है जहां से आप अपने पसंदानुसार बिटकॉइन खरीद सकते हैं।
  • यहा पर एक होम स्क्रीन बटन होता है जिस को दबाते ही  आप Coin Switch kuber app के होमपेज पर रीडायरेक्ट हो जाते है।
  • होम पेज पर आप अपने पोर्टफोलियो मे देख सकते है कि  अभी तक आपने कितने रुपए तक का निवेश किया है और उस निवेश की क्या स्थिति है? मतलब आपको फायदा हो रहा है या नुकसान?
CoinSwitch Kuber App से पैसे कैसे कमाए?

ऐप से पैसे कमाने के दो ऑप्शन होते है एक तो क्रिपटोकरेंसी में ट्रेडिंग करके अथवा निवेश करके दूसरा अपने किसी दोस्त को यह ऐप रेफर करके। यह app किसी को रेफर करने में आपको 50 रूपए का बिटकॉइन फ्री देता है।

Coin Switch kuber app से पैसे कैसे Withdraw करे

ऐप से पैसे आसानी से Withdraw हो जाते है।बस आपको अपने बैंक की कुछ जानकारी इस खेल के wallet section से जोड़नी होती है। चाहे तो आप पैसे paytm के माध्यम से भी निकाल सकते है।

Coin switch kuber app में kyc कैसे करें 
  • इस app में KYC करने के लिए सबसे पहले आपको application के profile वाले option पर click करना होगा।
  • आपके option वाले बटन पर click करते ही आपके पास कुछ options खुल जाएंगे।
  • जिनमे से सबसे पहले आपको अपने बारे में basic information fill करनी होती है। जैसे कि NAME, DATE OF BIRTH, EMAIL
  • आप जब यह fill कर देते है तो इसके बाद आपको email पर एक OTP आता है। 
  • आपको उस OTP को डालना होता है। आप जैसे ही OTP डालते है  आपका ये वाला section पूरा complete हो जाता है।
  • इसके बाद आपको pan card verification वाले option को choose करना होता है। 
  • उसके बाद नीचे में आपको यहां पर कुछ instructions पढ़ने को मिलते हैं, आप इस instructions को ध्यान से पढ़ ले और उसके बाद next वाले option पर click कर दे।
  • अब आप अपने pan card की फोटो कैमरे से लेनी होती है लेकिन यहाँ पर आप direct pan card की photo upload नही कर सकते।
  • इस के लिए आप को next के option पर click करना होता है जो कि identity verification के लिए होता है।
यहाँ पर आपको तीन तरह के option मिल जाते हैं
  1. Aadhaar card
  2. Passport
  3. Voter id card
  • आप को यहां पर कोई भी एक option को select करना है, जो भी आपके पास available है।
  • इसके बाद आप को अपने aadhaar card की photo कैमरे से ले लेनी है। यहाँ पर आपको selfie का भी option मिल जाता है।
  • यह वाली kyc done होने में 2-5 मिनट का समय लग जाता हैं।
  • इसके बाद आपको अपने bank details वाले option पर जाकर, अपने bank की सारी details fill कर देनी होती है।
  • इसके बाद आपको यहाँ पर अपना pin डालना होता है। 
  • pin डालते ही आपको एक OTP आता है आपके email पर। जिसे आपको verify करना होता  है।
  • आपके द्वारा OTP verify होते ही आपकी kyc 100% complete हो जाती है।

One thought on “CoinSwitch Kuber App कैसे Use करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *