AppsBlogsHow To

Dhan App Kaise use Kare

Dhan App एक ऐसा ऐप्लिकेशन है जिसमे आप शेयर बाजार, स्टॉक मार्केटिंग और डी मैट एकाउंटिंग करते है वह भी बिल्कुल फ्री में। साथ ही साथ Dhan app आपको ट्रेडिंग करने के लिए 100 रू भी देता है। Paytm app के भूतपूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी (chief executive officer) प्रवीण जाधव ने इस Dhan app को लांच किया है। इस ऐप की खास बात यह है कि यह मोबाइल फोन के दोनो वर्जन एंड्रायड और ios दोनो में काम करता है। एक समाचार पत्र economics times के अनुसार इस ऐप को भारत के बाजार में आये हुए कुछ ही दिन हुए है लेकिन उपभोकताओ के बीच इस ऐप की लोकप्रियता Zerodha और Policybazaar जैसे ऐप को भी टक्कर दे रही है।

Dhan App को कैसे Download करें 

इस app को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने एंड्रॉइड मोबाइल या स्मार्ट फोन के गूगल प्ले स्टोर के ऐप पर जाना है और उसके बाद गूगल प्ले स्टोर के ऊपर के सर्च बार मे  dhan App नाम डाले और क्लिक करे सर्च करते ही यह ऐप्लिकेशन आ जाती है। या फिर आप इसके Official Website पर भी जाकर App को डाउनलोड करके Install कर सकते हैं। अब आप इस Dhan app को इनस्टॉल कर ले। इनस्टॉल करने के बाद ओपन के बटन को दबाए। बटन पर किल्क करते ही आप इसके स्टार्ट के पेज पर आ जाते है। अब इसके बाद आपको खुद को इस application में रजिस्ट्रेशन करना पड़ता हैं।

Dhan App की लोकप्रियता

यह App भारत देश में एक बहुत ही लोकप्रिय और मशहूर app हैं। इस बात का अंदाजा इस तरह से लगाया जा सकता है कि अभी के समय में इस application को लगभग 500K+ से भी अधिक लोगो ने Play Store से download किया है और play store पर इसकी रेटिंग 4.3 * के साथ साथ 3+ हैं। इस App को 2k Reviews मिले हुए है। और सबसे अच्छी बात यह केवल 32 mb की ही file हैं। जो आसानी से mobile phone में भी download हो जाती हैं।

Dhan App में खुद को कैसे रजिस्टर करें 
  • इस app में खुद को register करने के लिए सबसे पहले गूगल के प्ले स्टोर मे जाकर यह ऐप डाउनलोड कर ले।
  • उसके बाद इस ऐप को  Open कर ले। इस ऐप को खोलने के बाद आपको start investing with Dhan लिखा हुआ दिखाई देगा उस पर क्लिक कर लें। 
  • आप के किल्क करते ही आप से आप का मोबाइल नंबर मांगा जाता है आप को अपना मोबाइल नंबर इस में fill कर देना है 
  • उसके बाद next to proceed पर किल्क करना है। किल्क करते ही आपसे next page पर आप से password create करने को कहा जाएगा।
  • आपको password बनाना है और उसे confirm भी करना होगा। उसके बाद फिर next to proceed पर किल्क करना है।
  • इसके बाद आपको अपना email id fill करके continue पर किल्क करना है जैसे ही आप का email id verify हो जाता है उसके बाद finish KYC & onboarding process पर किल्क कर देना है।
  • उसके बाद आप अपना रेफरल कोड डाल दे ताकि आपको 100 रू मिल सके।
  • उसके बाद खुद से एक सिक्युरिटीज पिन बनाए। इस सिक्युरिटीज पिन से आपका एकाउंट बिल्कुल सुरक्षित रहेगा।
  • इसके बाद फिर आप को next to proceed पर किल्क करना है आगे के page पर आप से आप के PAN कार्ड से संबंधित जानकारी मांगी जायेगी। 
  • जैसे ही आपकी KYC complete होती है आप इस app पर registered हो जाते है और इस app के home page पर आ जाते है।
Dhan App के कौन कौन सी कंपनियां Partner है

यह app बहुत ही विश्वसनीय application है शेयर बाजार, स्टॉक मार्केटिंग और डी मैट एकाउंटिंग में Trading करने के उद्देश्य से। इस application के 25+ से भी अधिक कंपनियां partner है इनमें से कुछ प्रमुख है trading view, stratzy,  trade tron, algoji, square off, go charting, algomojo, stocks ant इतयादि।

Dhan App का Founder कौन है।

Pravin Jadhav इस app के founder है। Pravin Jadhav पहले paytm के chief executive officer के पद पर कार्यरत थे।

Dhan App का Headquarter कहां है।

इस app का headquarter Kolkata में हैं। इस app का register Office address यह है

Office No. 14D, 4th Floor, Shri Krishna Chambers, 78, Bentinck Street, Kolkata – 700001, West Bengal, India.और Corporate Office का address यह है Corporate Office: A-302, The Western Edge I, Off Western Express Highway, Borivali East, Mumbai – 400066, Maharashtra, India. Land Line: 022-43116666.

Dhan App के Features क्या क्या हैं 

Dhan app के features निम्नलिखित हैं 

  1. Dark Mode – इस features के अंतर्गत आप को यहां पर फोकस देने में आसानी होती है। (Making it easier for you to stay focused)
  2. Smart Search – इस features के अंतर्गत आप आसानी और जल्दी से जिस में Trading करना चाहते है कर पाते हैं  (Quickly find your desired stocks, contracts, bonds or Commodities)
  3. All Statements – इस features के अंतर्गत यह application अपने ग्राहको को सभी तरह की Statements available करवाता है जिस से की ग्राहको को किसी प्रकार का अंदेशा न हो कि उन्होने पैसे कहां पर खर्च किये हैं। (Comprehensive statements of the account)
  4. Referral Rewards – इस features के अंतर्गत यह application अपने ग्राहको को कमाई के लिए एक अन्य तरह की सुविधा देता है इस में ग्राहक अपने दोस्त या करीबीयो को यह app शेयर करता है जिस से उसे per Invite पे 250 रूपए मिल जाते है। (Refer your friends and family to Dhan and get rewards)
Dhan App को Use करके कैसे पैसे कमाए 

Dhan app को use करके दो तरीके से पैसे कमाए जा सकते हैं।

  1. रेफरल करके – Dhan app को आप अपने दोस्तो के साथ शेयर और रेफर करते है और वह जैसे ही Dhan app पर अपना एकाउंट बनाता है उसे 100रू और आपको 250 रू मिलते है। 
  2. शेयर बाजार में निवेश करके – आप dhan app के द्वारा शेयर बाजार में भी निवेश करके पैसे कमा सकते है। यहां आपके होमपेज पर शेयर बाजार का पोर्टफोलियो रहता है जिस से पता चलता रहता है कि शेयर की करनट वैल्यू क्या है। ipo में निवेश करने के अलावा आप यहां ट्रेडिंग भी कर सकते है।

Dhan app के द्वारा शेयर बाजार पर आसानी से पैनी नजर रखी जा सकती है। यह ऐप शेयर बाजार में होने वाले कीमतो में परिवर्तन को और कौन सी कंपनी ने कितना निवेश किया है सबकी जानकारी को अपडेट रखता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *