BlogsHow To

Digital Marketing से पैसे कैसे कमाए

Digital Marketing क्या हैं वर्तमान समय को अगर digital की दुनिया कहा जाये तो इसमे कोई दो मत नही है। आज के समय में इंटरनेट का बहुत महत्व है और यह आसानी से सभी लोगो को उपलब्ध भी हो जाता है। जिसके कारण अधिकांश कार्य आजकल digitized हो गये है जैसे की digital media, digital marketing इत्यादि आज हम इस लेख व आर्टिकल के माध्यम से जानेगे कि आखिर यह digital marketing है क्या और इसके माध्यम से पैसे कैसे कमाए जा सकते है।

Digital Marketing किसे कहते है 

Digital marketing, marketing का ही एक भाग है लेकिन इसमे वस्तुओ की खरीद बिक्री से लेकर वस्तुओ के प्रचार प्रसार के साथ-साथ वह प्रत्येक कार्य जो marketing के दौरान किया जाता है वह internet के माध्यम से या फिर online किया जाता है। उसे ही Digital marketing कहते है।

यदि उदाहरण के तौर पर देखे तो जब हम youtube देख रहे होते है और बीच-बीच मे जो Google ads या फिर किसी तरह का promotional ads जो आता रहता है वह एक तरह का Digital marketing ही है।

Digital Marketing कितने प्रकार की होती है

यदि बात Digital marketing के प्रकार की करे तो यह कई प्रकार की होती है जैसे कि Search Engine Optimisation (SEO), Social Media Marketing (SMM), Pay per click Marketing, Content Marketing, Affiliate Marketing, Marketing Automation, E-commerce Business, Email Marketing, Native advertising, Mobile Marketing

Digital Marketing में Career

वर्तमान परिवेश मे जहां पर छोटे से छोटे और बडे से बडे सभी काम online या फिर internet के माध्यम से सफलतापूर्वक हो रहा है इसीलिए अभी के समय मे Digital marketing में career बनाना किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा। Digital marketing का क्षेत्र व दायरा इतना विस्तृत है कि कोई भी व्यक्ति को जिसके पास ऑनलाइन काम करने का किसी तरह का skill है तो उसे उसके अनुसार काम मिल जाता है। और इस क्षेत्र की सबसे अच्छी बात तो यह है कि इस क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए किसी भी तरह की विशेष योग्यता की आवश्यकता नही होती है।

Digital Marketing से किस क्षेत्र मे Career बन सकता है

यदि आप को Digital marketing के सभी Skills आते है तो आप चाहे तो एक फ्रीलांसर के तौर पर काम कर सकते है या फिर खुद से किसी course से संबंधित materials बनाकर उसे online बेच सकते है। यदि आप online काम नही करना चाहते है तो आप खुद का व्यवसाय डिजिटल मार्केटिंग कंपनी अथवा एजेंसी बनाकर शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा banking, IT, tourism, media, hospitality, consultancy, PR and advertising, market research, retail sector आदि मे भी आप अपना career बना सकते है।

तो अब चलिए हम देखते है कि किस तरह से Digital marketing का प्रयोग करके पैसा कमाया जा सकता है।

Content Writing

Content Writing भी Digital marketing के अंतर्गत ही आता है यह online और offline दोनो ही तरह की कंपनियों और चैनल के लिए काम करता है। content written के माध्यम से  products के बारे मे review दिया जा सकता है और साथ ही साथ customers को अपने products को लेकर जागरूक करने का भी काम शामिल होता है। content writing के द्वारा digital marketing मुख्य रूप से online ही होती है जैसे कि किसी उत्पाद के बारे मे Facebook, Instagram, इतयादि जैसे website पर लिखना। लेकिन किसी भी उत्पाद के बारे मे content लिखने के लिए कुछ skills का होना आवश्यक है

  • Writing Skill
  • Search Engine Optimisation Skill
  • Keyword research skill
  • Analysis Skill यदि आप इन सभी skills में अच्छे है तो फिर आपके लिए इस क्षेत्र मे बहुत काम है। आप Digital marketing मे ब्लॉग व आर्टिकल लिख कर के अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं।
SEO (Search Engine Optimisation)

SEO को यदि Digital marketing  का मुख्य भाग बोला जाये तो कोई अतिशय नही होगा माना जाता है कि यदि कोई व्यक्ति Digital marketing के क्षेत्र से जुड़ा हुआ है तो उसे SEO के बारे मे अवश्य जानकारी होनी चाहिए। किंतु SEO के बारे मे जानने के लिए यह जानना  जरूरी है कि Search Engine Optimisation कैसे काम करता है। साथ ही साथ इसमें होने वाले नये नये परिवर्तन से भी आपको Update रहने की जरूरत है इससे आप एक अच्छे SEO expert बन सकेगे। एक अच्छे SEO expert के तौर पर आप महीने के 40 से 50 हजार रूपये तक कमा सकते हैं।

Social Media Marketing (SMM)

वर्तमान समय मे Social Media एक ऐसा platform है जिसका उपयोग लगभग वह सभी लोग करते है जिनके पास smart या फिर android phone है। इसलिए Social Media पर Marketing करके भी आसानी से पैसे कमाया जा सकता है इसके लिए आपको किसी brands के प्रचार प्रसार के लिए और उस products की बिक्री को बढ़ाने के लिए उस products के बारे मे आपको social media platform जैसे कि Facebook, Instagram आदि पर लिखना होता है जिससे products की demand बढ़ती है और इसे ही Social Media Marketing (SMM) भी कहते है।

E-commerce expert

आज का समय ग्लोबलाइजेशन का समय है और इस समय के हिसाब से  E-commerce Business बहुत ही सफल हो रहा है तथा बहुत ही तेजी से फल फूल रहा है इसीलिए Digital marketing के क्षेत्र का भी बहुत तेजी से विस्तार हो रहा है। या फिर यह भी बोला जा सकता है कि E-commerce की फैलने के पीछे Digital marketing की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है।

एक  E-commerce expert के तौर पर किसी product को online बेचने से लेकर उस products के प्रचार प्रसार को लेकर वह सभी काम करने होते है जो कि products को market मे एक अच्छा product बताते है और उस उत्पाद की बिक्री बढ़ाने मे मददगार होते है।

या फिर एक E -commerce expert के तौर पर आपको निम्नलिखित कार्य करने पड़ते हैं।

Up selling और cross selling campaigns को चलाना

E-commerce store SEO करना

Marketing campaigns management करना 

E-commerce website management

Email Marketing funnel setup करना इतयादि

Affiliate Marketing

Affiliate Marketing भी Digital marketing का ही एक भाग है, इस तरह की marketing मे products को बेचने के बदले मे आपको कमीशन मिलता है। इस तरह की marketing मे सबसे पहले आपको कौन सा product बेचना है उसका चयन करना होता है उसके बाद उस products से संबंधित एक वीडियो बनाकर youtube पर या फिर किसी भी social media platform पर Upload करना होता है जिससे ग्राहक आपसे direct जुड़ते हैं और आप उस product को बेचते हैं। इससे कंपनी products को बेचने और उसके products की जानकारी लोगो तक पहुँचाने के लिए आपको commission देती हैं। 

निष्कर्ष 

वर्तमान परिवेश मे जहां पूरी दुनिया online और internet से जुड़ी हुई है वहां Digital marketing career के रूप मे एक नया तेजी से उभरता हुआ क्षेत्र है। इस field की सबसे अच्छी बात यह है कि व्यक्ति अपने काम को ऑफिस के अलावा घर से भी काम कर सकता है और चाहे तो एक Freelancer के रूप मे भी काम कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *