AppsBlogsHow To

Cars24 App Se Car Buy and Sell Kaise Kare

Cars24 App एक ऐसा application हैं जो आप को अपनी पुरानी कार बेचने के और खरीदने के लिए free का platform आपको उपलब्ध कराता हैं। यहां पर आप अपनी car को अच्छी खासी कीमत में बेच सकते हैं वह भी कुछ ही घंटो में इस के साथ साथ यह application आपको second hand car खरीदने की सहूलियत भी अपने ग्राहकों को उपलब्ध कराती हैं।

Cars24 App का Slogan क्या हैं?

इस app का slogan हैं “car बेचनी हो, तो Cars24”

Cars24 के क्या क्या फायदें हैं?

इस app के निम्नलिखित फायदें हैं

  • यह app (CARS24) भारत देश में पुरानी कारों के लेन-देन व खरीदने और बेचने की top rated कार application में से एक application हैं।
  • इस app के द्वारा उपभोक्ता online कोई भी पुरानी कार खरीद सकता हैं और यह app पुरानी कार की खरीद पर ग्राहकों को 6 महीने की वारंटी भी देता हैंं।
  • ग्राहक अपनी कार इस app की मदद से कहीं से भी कार को बेच सकते हैं मतलब चाहे तो वह अपने घर से बेच सकता है या चाहे तो CARS24 के किसी भी शाखा से। केवल 1 घंटे से भी कम समय में यहां car बेची जा सकता हैं और तुरंत ही ग्राहकों को पुरानी कार के अच्छे दाम भी मिल जाते हैं।
  • CARS24 जैसे app के सहायता से ग्राहक को जो परेशानी अपनी पुरानी कार को बेचने में होती हैं CARS24 उस परेशानी को ध्यान में रखते हुए ग्राहक को निजात दिलाता हैं।
  • इस app के माध्यम से ग्राहकों को online car की खरीद बिक्री में भी आराम मिलता हैं।
  • Car24 app से car buy और sell करने पर कंपनी ग्राहकों को कुछ सुविधाऐ भी उपलब्ध कराती हैं जैसे कि इस app से कार खरीद ने पर 6 महीने की वारंटी, 7 दिन तक कार का मुफ्त में परीक्षण, सीधा आपके घर पर डिलवरी।
  • इस सबके साथ साथ इस app से कार खरीद ने पर आप अपने मनमुताबिक पैसे दे सकते हैं मतलब चाहें तो आप एक बार में कार खरीद के पैसे दे सकते हैं (in cash) अथवा चाहें तो आप कार खरीद के पैसे किस्तो में (installment) भी दें सकते हैं।
Car24 App को कैसे Download करें

इस app में खुद को Register करने के लिए सबसे पहले Google के Play Store पर जाकर क्लिक करें। उसके बाद सर्च बार मे जाकर Cars24 App टाइप करें और फिर सर्च करे। सर्च करते ही यह ऐप्लिकेशन आपके सर्च बार में आ जाती है। अब इसे इनस्टॉल कर ले। इनस्टॉल करने के बाद ओपन के बटन को दबाए। बटन पर किल्क करते ही आप इसके स्टार्ट के पेज पर आ जाते है।अब इसके बाद खुद को रजिस्ट्रेड कर लें। या फिर आप इसके Official Website पर भी जाकर cars24 App को डाउनलोड करके Install कर सकते हैं।

Cars24 App की भारत देश में लोकप्रियता

यह App भारत देश में बहुत ही लोकप्रिय applications है इस बात का अंदाजा इस तरह से लगाया जा सकता है कि अभी के समय में इस application को लगभग 1 लाख से अधिक लोगो ने Play Store से download किया है और play store पर इसकी रेटिंग 4.7 * हैं।

Cars24 App में खुद को कैसे Register करें

इस app में खुद को Register करने के लिए सबसे पहले download किए हुए app को open करें फिर अपना मोबाइल नंबर डाल दें verification के लिए आपके पास एक OTP number आयेगा उस OTP number को डाल दें और verify का button click कर दें click करते ही आपको इस app पर पूछा जायेगा कि आप को car sell करनी हैं या फिर खरीदनी हैं। इन दोनो मे से एक को choose करते ही आपसे आपकी location पूछी जाती हैं आप जैसे ही आप अपनी location डालते हैं आप Register हो जाते हैं और इसके homepage पर आ जाते हैं।

Cars24 App से कार कैसे खरीदें

इस app से कार निम्नलिखित steps को अपनाकर खरीदी जा सकता हैं।

  • सबसे पहले homepage पर जो buy car का option हैं उस पर click करना हैं।
  • उसके बाद आपको view के options में बहुत सारी कार दिखाई जायेगी।
  • आपको कार पसंद आ रही है कि नहीं इसके लिए आपको 7 दिन का trial के साथ cash refund भी हो जाता हैं यदि आप को कार पसंद नही आती।
  • इसके साथ-साथ आपके द्वारा खरीदी गई कार पर आप को 6 महीने की warranty भी मिल जाती हैं।
  • Cars24 app से आप घर बैठे भी अपने मन पसंद कार book कर सकते हैं यहां पर आप filter का option use करके आप को कौन सी fuel की कार चाहिए, आपको automatic car चाहिए या फिर manual car चाहिए इतयादि चीजो को आप अपने according filter करके कार खरीद सकते हैं।
  • आप यहां अपने पॉकेट के हिसाब से, वर्ष के हिसाब से, kms के हिसाब से या फिर आप को कौन सा model चाहिए उसके according भी car खरीद सकते हैं।
  • उसके बाद आप show के बटन पर click कीजिए। show के बटन पर click होते ही आपके filter के according आपको car show हो जाएगी।
  • अपने घर / CARS24 हब पर टेस्ट ड्राइव शेड्यूल करें।
  • साथ ही साथ उस कार के price के साथ उसकी down payment और install price भी show हो जाती हैं।
  • फिर आप नीचे scroll करके अपना pincode डालते हैं आप कार को online भी purchase कर सकते हैं।
Cars24 app में कार कैसे बेंचे

सबसे पहले इसके homepage पर sell car के option पर click करते हैं यहां पर आपको कार बेचने के easy से 4 steps बताऐ जायेगे जिस से आप easily Cars24 app में अपनी कार बेंच सकेंगे।

  1. सबसे पहले एक अपॉइंटमेंट बुक करें जिसमें आप अपनी कार कि पूरी और सटीक जानकारी नोट करवाए जिससे आपको अच्छे दाम मिल सकें।
  2. कार निरीक्षण: cars24 कि शाखा पर अपनी कार को ले जाकर या फिर आपके घर पर आकर के ही Cars24 app के employee आपके कार का 140 चेकपॉइंट का कठोर निरीक्षण करेंगे
  3. यहाँ आप को genuine buyers से मिलवाया जाएगा।
  4. अपने दाम पर कार बेंचे: Cars24 app आपको पूरी तरह से छूट देता हैंं कि आप बताइए कि आपको कार कितनी में बेचनी हैं।

और  इस तरह से Cars24 app से आप घर बैंठे कार खरीद और बेच दोनो सकते हैं। आप कार खरीदने के लिए और कार बेचने के लिए पैसो का भुगतान आप cash in hand के साथ साथ online भी कर सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *