AppsBlogsHow To

India Gold App क्या हैं

India Gold App भारत देश का एक बहुत ही Trusted Application हैं। India Gold App पर Gold (सोना) से संबंधित जितने प्रकार की समस्या जैसे Gold (सोना) खरीदने की समस्या, एक अच्छे Gold (सोना) की पहचान करने की समस्या, Gold (सोना) पर Loan लेने की समस्या या फिर Gold (सोना) को सुरक्षित रखने के लिए Locker की समस्या इतयादि। इस तरह की सभी समस्याओ का निदान भारत देश के एकमात्र Trusted Application India Gold App के पास हैं।

कितना सुरक्षित Application हैं

India Gold App बहुत ही सुरक्षित Application हैं इस कथ्य का पता इस बात से लगाया जा सकता है कि पूरे भारत देश में इस App के उपभोक्ताओ की संख्या लगभग 2 लाख से ऊपर हैं। भारत देश में Gold (सोना) बेचना और खरीदना दोनो ही वैध (Legal) हैं। सोना (Gold) को भारत देश में एक तरह का Investment माना जाता हैं। यदि आप सोना दुकान पर जाकर न खरीदे और आप Online सोना (Gold) खरीद लें तब भी यह वैध (Legal) होगा। इसलिए कानून के परिप्रेक्ष्य से भी यह Application सुरक्षित हैं।

App के द्वारा उपभोक्ताओ को प्रदान की जाने वाली सुविधाऐ

India Gold App के द्वारा उपभोक्ताओ को निम्नलिखित प्रकार की सुविधाऐ उपलब्ध कराई जाती है।

  • India Gold के App पर आपको सोना (Gold) खरीदने के लिए 22 कैरेट सोने के साथ-साथ 24 कैरेट का भी सोना मिल जाता हैं।
  • इस Application पर आप न केवल सोना खरीद सकते है इसके अलावा सोना (Gold) बेच भी सकती हैं।
  • App पर सोना (Gold) की खरीद बिक्री के साथ-साथ सोने (Gold) पर Loan भी मिलता हैं जिसे Gold Loan कहते हैं।
  • इसके अलावा India Gold App पर उपभोक्ताओ के सोने को सुरक्षित रखने के लिए Locker की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाती हैं।

NOTE: अभी फिलहाल यह सुविधा दिल्ली और दिल्ली के NCR Zone में Available हैं लेकिन इस E-Commerce Company के CEO का मानना है कि यह सुविधा जल्द ही भारत देश के विभिन्न राज्य में भी उपलब्ध कराई जाएगी।

India Gold App को कैसे Download करें

India Gold App में खुद को Register करने के लिए सबसे पहले Google के Play Store पर जाकर क्लिक करें। उसके बाद सर्च बार मे जाकर India Gold App टाइप करें और फिर सर्च करे। सर्च करते ही यह ऐप्लिकेशन आपके सर्च बार में आ जाती है । अब इसे इनस्टॉल कर ले। इनस्टॉल करने के बाद ओपन के बटन को दबाए। बटन पर किल्क करते ही आप इसके स्टार्ट के पेज पर आ जाते है। अब इसके बाद खुद को रजिस्ट्रेड कर लें।

या फिर आप इसके Official Website पर भी जाकर India Gold App को डाउनलोड करके Install कर सकते हैं।

India Gold App में खुद का Account कैसे बनाए

India Gold App को Download करने के बाद जैसे ही Open करते है आपसे Language पूछा जाता हैं जब आप Language Select कर लेते है उसके बाद Next के बटन पर Click करना होता हैं।इसके बाद आपको अगले Page पर Sign Up और Login का Option मिल जाता हैं। उसके बाद Mobile Number डालना होता है और उस के बाद फिर Continue पर Click करना होता हैं। उसके बाद Continue पर Click करते ही आप Next Page पर आ जाते हैं जहां आपको अपना Account Create करने के लिए अपना नाम डालना होता है जैसे ही आप अपना नाम डालकर Create My Account बटन पर Click करते हैं आपका Account आसानी से Create हो जाता हैं।

App में सोना (Gold) कैसे खरीदें

जैसे ही Account Create होता है उस के बाद हम सब इस App के Homepage पर आ जाते हैं। यहां पर नीचे की ओर Digital Gold का Section मिल जाता हैं जैसे ही Digital Gold को Click करते हैं आपको Gold (सोना) की Current Price का पता चल जाता हैं। इस App पर सोने (Gold) पर GST लगभग 3% हैं। यहां पर आप सोना (Gold ) दो तरीको से खरीद सकते हैं। एक तो Buy in Rupees और दूसरा तरीका Buy in Quantity हैं। Buy in Rupees के तरीके से आपके पास जितने रूपये है उसके अनुसार सोना (Gold) खरीद सकते हैं आप यहां 500 रूपए का भी सोना (Gold) खरीद सकते है तो 1000 रूपए का भी। तो वहीं Buy in Quantity में आप को Quantity मतलब मात्रा के हिसाब से सोना (Gold) खरीदना पड़ता है

जैसे कि 1 ग्राम सोना (Gold) उसके बाद Start Gold SIP के बटन पर Click करते हैं जिससे 5% तक मुफ्त में सोना Gold मिल जाता हैं उसके बाद EMI का Installment कैसे भरना है Weekly भरना है तो Weekly को Choose करते हैं और यदि Monthly भरना हैं तो Monthly को Choose कर लेते हैं। उसके बाद आप किस दिन को यह Installment भरना चाहते है वह दिन select कर ले। आपको यहां प्रत्येक 2 Months पर 200 Rs. तक का सोना (Gold) Free में मिल जाता हैं। उसके बाद Buy Gold and Set Up SIP पर Click कीजिए Click करने के बाद Next Page पर Continue To Payment पर Click कर दीजिए आपके Click करते ही आपका सोना (Gold) खरीदने का Process पूरा हो जाएगा।

India Gold App में Gold Coin क्या है

India Gold App में Gold Coin के Section में आपको Top Selling Gold Coin खरीदने का मौका मिलता हैं। यहां आपको विभिन्न मूल्य और वजन के सोने के सिक्के मिल जाते हैं यहाँ आप को 24 Carats का शुद्ध सोने का सिक्का मिल जाता हैं। इस Section में भी आप सोने का सिक्का अपने Pocket को नजर में रखते हुए खरीद सकते हैं।

App में Gold Loan कैसे लें

यदि आपको Gold Loan की आवश्यकता हैं तो आप Gold Loan के Section में जाकर Loan लें सकते हैं यहां आपको बहुत ही आसान तरीके से Gold Loan मिल जाता है। किंतु यह Loan कुछ एक क्षेत्रो में ही मिलता हैं जैसे कि Delhi, Noida, Faridabad, Ghaziabad, Gurgaon, Indore, Hyderabad, Surat, Mumbai और Chennai आपको नीचे की ओर जाने पर Scheme मिल जाती है कि कितने Price पर कितना Interest लगेगा जैसे की 2 lakh Rs. तक के loan पर 1% तक Interest लगता हैं।

India Gold App में Gold Locker कैसे लें

जैसे आप किसी भी बैंक में Locker लेते हैं उसी तरह आप यहां पर भी Gold Locker ले सकते हैं। आपको यहां Locker के लिए कुछ सुविधाऐ मिल जाती है जैसे कि आपकी Jewellery की 100% Free Insurance की जाती है। Locker तक ले जाने के लिए आपको Doorstep Pick and Drop  की सुविधा मिल जाती हैं। आप कभी भी जब चाहें Jewellery Locker से निकालने की सुविधा मिल जाती हैं

India Gold App में कितने प्रकार के Gold Locker हैं

India Gold App में तीन प्रकार के Gold Locker हैं

  1. Secure Locker
  2. Prime Locker
  3. VIP Locker

आप इन मे से अपने सुविधानुसार किसी भी Locker में अपने Jewellery को सुरक्षित रूप से रख सकते हैं।

India Gold App के माध्यम से कमाई

यदि आप Money Earn करना चाहते है तो आप India Gold Super Agent बन कर Money Earn कर सकते हैं।

One thought on “India Gold App क्या हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *