AppsBlogsHow To

Kuvera App कैसे Use करें और Investment कैसे करें

kuvera app एक भारतीय online कंपनी है जो अपने उपभोक्ताओ के लिए एक ऐसा platform तैयार करती है जहां पर व्यक्ति  mutual funds, digital gold, fixed deposits, cryptocurrency exchange,  insurance और US ETF में investment कर सकता हैं। यह एक निजी कंपनी हैं जो Arevuk Advisory Services Pvt. Ltd के द्वारा संचालित होती हैं। इस कंपनी का headquarter Bangalore  में स्थित हैं।

Kuvera App के अन्य कंपनियो के साथ Partnership

September 2020 में इस app ने भारतीयो को US Stock में भी निवेश करने के दरवाजे खोल दिये। इसके साथ-साथ इस application ने  Netflix, Facebook, और Apple जैसी app के साथ भी partnership की। अभी हाल ही मेें kuvera app ने amazon से भी partnership की हैं।

Kuvera App कब बना और इसके Founder कौन हैं

यह app वर्ष 2016 में बना और इसके founder Gaurav Rastogi और Neelabh Sanyal थे। Gaurav Rastogi पहले Morgan Stanley जैसी दिग्गज कंपनी के साथ काम कर चुके थे तो वहीं Neelabh Sanyal Axis Capital के vice-president रह चुके थे। वर्ष 2017 में  Mayank Sharma third co-founder के रूप में सामने आए। जिनकी responsibility थी Kuvera app की technology को देखना।

Kuvera App का नाम Kuvera क्यों रखा गया।

हिन्दु mythology के अनुसार कुबेर( kuber) एक भगवान का नाम हैं जो कि धन, खजाना और एश्वर्य के देवता माने जाते हैं। इसलिए इस application का नाम कुबेर( kuber) भगवान के नाम पर Kuvera app रखा गया।

Kuvera App कब Register हुआ

यह app एक parent company है यह Arevuk Advisory Services Pvt. Ltd के अंतर्गत registered है SEBI के साथ investment advisor के तौर पर इस का registration no INA200005166 है और यह पूरी तरह से market में 19 July 2016 को launch की गयी थी।

Kuvera App को कैसे Download करें

इस App में खुद को Register करने के लिए सबसे पहले Google के Play Store पर जाकर क्लिक करें। उसके बाद सर्च बार मे जाकर Kuvera App टाइप करें और फिर सर्च करे। सर्च करते ही यह ऐप्लिकेशन आपके सर्च बार में आ जाती है। अब इसे इनस्टॉल कर ले। इनस्टॉल करने के बाद ओपन के बटन को दबाए। बटन पर किल्क करते ही आप इसके स्टार्ट के पेज पर आ जाते है। अब इसके बाद खुद को रजिस्ट्रेड कर लें। या फिर आप इसके Official Website पर भी जाकर Kuvera App को डाउनलोड करके Install कर सकते हैं। 

Kuvera App की भारत देश में लोकप्रियता

यह App भारत देश में बहुत ही लोकप्रिय applications है इस बात का अंदाजा इस तरह से लगाया जा सकता है कि अभी के समय में इस application को लगभग 1 लाख से अधिक लोगो ने Play Store से download किया है और play store पर इसकी रेटिंग 4.7 * हैं।

Kuvera App पर खुद को Register कैसे करें

इस app पर खुद को Register करने के लिए सबसे पहले इस application को install करके open कर लें उसके बाद आप login पर click कीजिए। login के बाद जो page खुल कर आता है उस page में मांगे हुए information को भर दीजिए जैसे उस page पर आपसे आपका email id, password, mobile number और invite code डालना होता हैं। यहां पर invite code optional होता है mandatory नही हैं।

लेकिन यदि आप next kya के website के द्वारा provide किये हुए code 1Y86J को apply करते हैं तो आपको 100 points मिल जाते हैं जिस से आपको अपने mutual fund में कुछ discount मिल जाता हैं। उसके बाद नीचे दिये हुए sign up बटन पर click कीजिए। sign up बटन click करते ही आप Kuvera app पर registered हो जाते हैं। आप चाहे तो sign with Google के account से अथवा sign in with Facebook account से भी कर सकते हैं।

Kuvera app को Bank Account से कैसे जोड़े

इस app को जैसे ही आप sign up करते हैं आपसे next page पर transaction (रूपयों के लेन-देन) के लिए आपसे bank details पूछी जाती हैं। जिसमें आपका bank name, IFSC code और address पूछा जाता हैं इसके बाद आपसे आप का contact number पूछा जाता हैं जब आप यह सारे information fill up कर देते हैं तब इसके बाद आप इस app को use करने के लिए verified हो जाते हैं। अब आप पूरी तरह से तैयार हैं mutual funds और gold purchase करने के लिए।

Kuvera App को कैसे Use करें

जैसे ही आप इस application पर verified हो जाते हैं। आप इसके homepage पर आ जाते हैं जहां आपको पहले ही page पर mutual funds और gold purchase करने का section दिखाई देता हैं। यदि आपको mutual funds purchase करना हैं तो mutual funds का बटन दबाए और यदि आपको gold purchase करना है तो gold का बटन दबाए।

Kuvera App से Gold कैसे Purchase or Buy करें

यदि आप gold purchase करना चाहते हैं तो gold के बटन पर click कीजिए। gold के बटन पर क्लिक करते ही आपके page पर gold की सारी current status आ जाती हैं। जैसे कि current में gold का क्या rate चल रहा हैं। आप यहां पर amount डालकर gold purchase कर सकते हैं या फिर आप यहां gold gram के हिसाब से भी purchase कर सकते हैं। इस application की यह खासियत यह है कि आप जब भी इस application से gold purchase करते हैं उसके सात दिन के बाद आपका यदि मन हैं तो gold sell भी कर सकते हैं। अब ऊपर cross के चिन्ह पर click करते हैं और वापस से dashboard पर आ जाते हैं।

Kuvera App से Mutual Fund कैसे Purchase or Buy करें

अब यहां पर mutual fund के बटन पर click करते हैं। mutual fund के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने mutual fund पर चल रहें offers आपके सामने आ जाते हैं। आपको जो भी mutual fund पसंद आता है उस पर click कर दीजिए। click करते ही आपके पास options आ जाते हैं कि आप payment SIP method मतलब monthly payment करना चाहते हैं अथवा एक बार में इकट्ठे payment करना चाहते हैं। उसके बाद अपने अनुसार method चुन कर invest now पर click करना हैं।

उसके बाद place order पर click करना हैं। जैसे ही आप place order पर click करते हैं आपका monthly जो भी amount होगा वह directly आपके bank account से कट जायेगा। इसके बाद आपको dashboard पर आपको दिखाई दे जायेगा कि आपने कितना amount invest किया हैं। एक दिन में mutual funds में कितना change आया हैं। मतलब minus में गया हैं या फिर plus में गया है जो भी परिवर्तन होगा वह आपको dashboard पर दिख जाता हैं।

One thought on “Kuvera App कैसे Use करें और Investment कैसे करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *