BlogsMobile

iPhone 14 Pro Max का सच आया सामने

iPhone 14 Pro Max का यह क्या सच हैं आजकल electronics gadgets की दुनिया में यह खबर बहुत तेजी से फैल रही है कि बहुत जल्दी ही iPhone 14 pro max बाजार मे उपलब्ध हो जायेगा। iPhone 14 pro max, iPhone के phone series का ही एक product है चूंकि यह iPhone है तो लोगो को तहेदिल से इस बात को जानने की उत्सुकता है कि इस बार के iPhone series मतलब iPhone 14 pro max के क्या क्या specifications होगे।

तो चलिए दोस्तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानते है कि iPhone 14 pro max की क्या क्या खूबियां है और इस phone के क्या क्या specifications हैं वह सब आपको बताऐगे लेकिन यह सब बाते जान लेने से पहले एक नजर iPhone की दुनिया मतलब यह फोन कब कैसे और कहां बना इस पर डाल लेते हैं। 

जैसे कि हमलोग यह बात जानते हैं कि iPhone series का कोई भी mobile phone Apple Inc Company के द्वारा बनाया जाता है। यह mobile smartphone का एक ऐसा version था जिसने यह बताया कि एक छोटे से phone मे भी बहुत सारे specifications और services आसानी से मिल सकते हैं। iphone को market में आये हुए 12 साल से भी अधिक का समय हो चुका है। iPhone का पहला model वर्ष 2007 में CEO Steve Jobs ने launch किया था। यह आज तक users की पहली पसंद है क्योकि इस smartphone में ज्यादातर लोग को किसी भी तरह का technical issue नही हुआ है साथ ही साथ यह अन्य smartphone की अपेक्षाकृत अच्छी service उपभोक्ता को उपलब्ध कराती है।

iPhone के फायदे क्या क्या हैं 
  1. iPhone अन्य smartphone के अपेक्षाकृत कम hang करता है या फिर न के बराबर कहा जाये तो यह ज्यादा उचित होगा।
  2. इस smartphone का cpu और gpu दोनो ही उच्च स्तरीय का होता है जिससे इस phone की optimization बढ़ जाती है जो कि अन्य smartphone मे देखने को कम ही मिलता हैं।
  3. iPhone की battery life अन्य smartphone के अपेक्षाकृत अधिक चलती है।
  4. इस फोन की audio quality अन्य smartphone की तुलना मे बहुत ही अच्छी किस्म की होती है।
  5. iPhone की Camera की quality बहुत ही अच्छी होती है एक रिपोर्ट मे तो यह भी कहा गया है कि iPhone के Camera के सामने DSLR भी फीके पड़ जाते हैं।
  6. इस फोन का user interface बहुत ही आसान और अच्छी quality का होता है।
  7. चूंकि इस फोन का CPU और GPU दोनो ही अच्छी Quality का होता है इसीलिए iphone पर game खेलने का मजा ही कुछ और होता है।
  8. चूंकि Android के अपेक्षाकृत iOS बहुत ही ज्यादा stable होता है इसीलिए iPhone में glitches और crashes की problem बिल्कुल न के बराबर होती है।
  9. iphone बाकी अन्य smartphone की तुलना मे दिखने में सुंदर होने के साथ साथ secure भी होता है।
iPhone को Voice Language मे कैसे बदलते हैं ?

यह प्रश्न iPhone को पहली बार use करने वाले कई लोगो के मन मे आता है तो मैं आपको यह बता दूं कि

iPhone को voice language मे बदलने के लिए पहले आपको फोन की settings में जाना होगा और वहां पर  Siri & Search के option पर जाकर click करना होगा। अब आप अपने iphone पर voice language को use कर सकते हैं लेकिन ध्यान रखे इस दौरान आपका iPhone internet से जुड़ा रहना चाहिए।

iPhone के Models कौन कौन से हैं?

अभी तक मे iPhone के Models हैं iPhone 2G, iPhone 3G, iPhone 3GS, iPhone 4, iPhone 4S, iPhone 5, iPhone 5c, iPhone 5s, iPhone 6, iPhone 6 Plus, iPhone 6s, iPhone 6s Plus, iPhone SE, iPhone 7, iPhone 7 Plus, iPhone 8, iPhone 8 Plus, iPhone X, iPhone XR, iPhone XS, iPhone XS Max, iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max, और भी हैं 

चलिए दोस्तो अब हम बात करते हैं iPhone 14 pro max की और देखते है इस iphone मे क्या क्या खूबियां है और इस iphone के क्या specifications हैं। 

अभी हाल  ही मे यह खबर सुनने को मिल रहा है कि इस वर्ष के August- September महीने मे iPhone series का एक और product iPhone 14 pro max launch किया जायेगा। माना जा रहा है कि iPhone 14 pro max , iPhone 13 के Series से बेहतर और अचछी क्वालिटी का होगा।

iPhone 14 pro max के specifications 

Operating System

iOS v14.0

Platform – iOS 16

Chipset – Apple A16 Bionic (5 nm) 

CPU – Hexa-core

GPU – Apple GPU

Camera

48 MP +12 MP + 12 MP Triple Rear Cameras

12 MP Front Camera 

Dimension – 160.7 x 77.6 x 7.9 mm (6.33 x 3.06 x 0.31 in)

Display – 6.7 inches, 110.3 cm2

Resolution- 1284 x 2778 pixels,

Protection – Scratch-resistant ceramic glass, oleophobic coating

Battery – 4100 mAh battery

Battery Type – Li-Ion, non-removable 

Design – Waterproof

Connectivity

Dual SIM: Nano + eSIM with VoLTE support

SIM1: Supports 5G, 4G, 3G

SIM2: Supports 5G, 4G, 3G

Performance

Apple A16 Bionic Hexa Core 

Processor 8 GB RAM

128 GB internal storage, Non-Expandable Memory

Features – SensorsFace ID, accelerometer, gyro, proximity, compass, barometer

Messaging – iMessage, SMS, MMS, Email, Push Email

Browser – HTML5 (Safari), Ultra Wideband (UWB) support

Price – 140000 Rs.

यदि इस specifications और features को पढ़ने के बाद अगर  आपका मन भी iPhone लेना का कर रहा है तब तो मैं यह सुझाव दूंगी कि यह फोन जरूर लें क्योकि iPhone का designs हाथ मे पकड़ने मे आसान होता है। साथ ही साथ यह security के मामले मे भी अन्य फोन की अपेक्षा secure होता हैं। वर्तमान समय मे लोगो के अधिकांश काम smartphone के द्वारा ही संपादित होते है ऐसी सिथति मे फोन का secure होना बहुत ही अनिवार्य होता है।

मैं स्वयं एक iPhone उपभोक्ता हूं और iPhone 7 use करती हूं।यदि मैं iPhone 7 के features और specifications की बात करूं तो यह iPhone 14 pro max की तुलना मे कही भी खड़ा नही उतरता है किंतु iPhone 7 भी iPhone series का ही एक product है और यह अन्य iPhone की भांति ही मजबूत, use करने मे smooth और secure है। इसीलिए iphone खरीदने का यह मौका न चूके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *