AppsBlogsHow To

Booking.com App क्या हैं और कैसे इस App को Use करें

Booking.com app ग्राहको को reservations और अन्य travel products को उपभोक्ताओ को उपलब्ध कराने का एक online application हैं। यह एक Dutch online travel agency हैंं। इसका headquarter Amsterdam में हैं। Booking Holdings इसकी सहायक कंपनी हैं।

Booking.com app से उपभोक्ताओ को दी जाने वाली सुविधाऐ

यह app यात्रा और यात्रा से जुड़ी हर चीजो का ख्याल रखता हैं मतलब यह यात्रा के लिए tickets की booking से लेकर, train में खाने की व्यवस्था को लेकर, आप जहां जा रहे हैं वहां hotel book करने की व्यवस्था तक यह app आपके साथ रहता हैं। इसके साथ ही साथ यह application आपको घूमने के लिए भाड़े पर गाड़ी भी available करवाता हैं। इस app की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इस application से Hotel book करने पर किसी भी प्रकार का hidden Extra Charges नहीं लगता और आपके Booking Cancel करने पर भी किसी भी प्रकार का extra charge नही लगता हैं। इस app पर आप बिना किसी परेशानी और झंझट के hotel book कर सकते हैं।

Booking.com App कब Launch हुआ

Sicco, एलेक बेहरेंस, Marijn Muyser और Bas Lemmens के द्वारा यह application बनाई गई थी। यह app पहले Bookings.org के नाम से थी लेकिन आगे चलकर इस application का नाम और URL को बदल कर Booking.com रख दिया गया और Stef Noorden को इस online travel agency की company का CEO प्रतिनियुक्त किया गया। इस App को Booking.com के नाम से  4 फरवरी 2011 को launch किया गया था।

Bookings.org से Booking.com तक बनने का सफर

Geert-Jan Bruinsma ने 1996 में Bookings.nl को स्थापित किया था फिर वर्ष 2000 में Bookings.nl Bookings.org में मिल गया था मतलब dissolve हो गया। इस application की स्थापना Sicco और एलेक बेहरेंस, Marijn Muyser और Bas Lemmens द्वारा की गई थी। आगे चलकर इस का नाम और URL को बदल कर Booking.com कर दिया गया। इसके बाद यह online app ने वर्ष 2006 में ActiveHotels.com के साथ Partnership की और फिर से इस app का नाम बदलकर Booking.com Limited रख दिया। लेकिन यह app आज भी Booking.com के नाम से ही जानी जाती हैं।

Booking.com app की भारत देश में लोकप्रियता

यह App भारत देश में बहुत ही लोकप्रिय और मशहूर app हैं। इस बात का अंदाजा इस तरह से लगाया जा सकता है कि अभी के समय में इस application को लगभग 100 Million+1 से भी अधिक लोगो ने Play Store से download किया है और play store पर इसकी रेटिंग 4.7 * हैं। और सबसे अच्छी बात यह केवल 32 mb की ही file हैं। जो आसानी से mobile phone में download हो जाती हैं।

Booking.com app को कैसे download करें

इस App को download करने के लिए सबसे पहले Google के Play Store पर जाकर क्लिक करें। उसके बाद सर्च बार मे जाकर Booking.com App टाइप करें और फिर सर्च करे। सर्च करते ही यह ऐप्लिकेशन आपके सर्च बार में आ जाती है। अब इसे इनस्टॉल कर ले। इनस्टॉल करने के बाद ओपन के बटन को दबाए। बटन पर किल्क करते ही आप इसके स्टार्ट के पेज पर आ जाते है। अब इसके बाद खुद को रजिस्ट्रेड कर लें। या फिर आप इसके Official Website पर भी जाकर Booking.com App को डाउनलोड करके Install कर सकते हैं।

Booking.com App में खुद को Register कैसे करें

आप जैसे ही Booking.com app को open करते हैं। page के ऊपर की ओर से click कीजिए वहां आपको sign in या create account का section मिल जाता हैं। फिर इस sign in या create account पर click करके अपना first name, last name, email id, password और apna mobile number डाल दें। आप जैसे ही मांगे हुये information को fill करते हैं आप इस app पर registered हो जाते हैं।

Booking.com App को कैसे Use करके कैसे Car Book करें

इस App से आप train के साथ-साथ flight की भी ticket book कर सकते हैं। Booking.com travellers को car rent पर भी देती हैं। बस आपको इसके Booking.com app पर जाकर आपको pickup location के साथ-साथ किस दिन जाना है, कितने बजे जाना है और कहां जाना हैं जैसे information आपको भरने होते हैं इसके बाद आपके लिए car book हो जाती हैं।

Booking.com App को कैसे Use करके कैसे Hotel Book करें

App से hotel book करने के लिए सबसे पहले इस app के homepage पर आ जाते हैं उसके बाद stays के section पर click करते हैं। click करने के बाद जो भी information मांगी जाती हैं उसे fill करते हैं। उसके बाद सबसे पहले location को search करते हैं। location search करने के बाद जिस दिन hotel में रूकना हैं और कब तक रूकना हैं उसका date select करते हैं। date select करने के तुरंत बाद ही rooms के options पर आ जाते हैं। मतलब आपको कैसा room चाहिए single, double या फिर बहुत ही अच्छा room जिसे vip room भी कहा जाता हैं। room select करने के बाद आप कितने लोग हैं यह mention करना होता हैं यदि आपके साथ कोई बच्चा हैं तो वह कितने साल का है यह भी mention करना होता हैं। उसके बाद आप apply के बटन के ऊपर click कर दीजिए।

Click करते ही आपको ढ़ेर सारे hotels के option आ जाते हैं। इन hotels में से कौन सा hotel आपको पसंद आएगा इसके लिए आप filters section का use करके अपने अनुसार hotel चुन सकते हैं। जैसे की आपके destination से hotel की दूरी, hotel 5 star or 4 star, guest review score, और सबसे बड़ी चीज hotel के room का price ये सभी चीज आप अपने हिसाब से filter कर सकते हैं। आप इस app पर map के according भी hotel book कर सकते हैं। बस आपको map को zoom करना होता हैं और आपको आपके destination के पास जितने भी hotels हैं सब दिख जाएंगे।इस तरह से आप इस app से hotel book कर सकते हैं।

Booking.com App पर Discount

इसके अलावा Booking.com App के homepage पर आपको बहुत सारे weekend deals और discount भी मिल जाते हैं। इसके साथ-साथ आप genius के section को use करते हैं तो आपको 10% Discount मिल जाता हैं। इसके साथ-साथ Booking.com App अन्य travellers से जुड़ने का भी मौका देता हैंं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *