My11Circle App क्या है और कैसे इस App को Use करके पैसे कमाए
My11Circle App भारत देश में क्रिकेट भारतवासी का लोकप्रिय खेल है और इस खेल के लिए लोग बेसब्री से इंतजार करते है इसलिए ऑनलाइन ऐसे कई ऐप्स है जिस पर आप अपनी पसंद की टीम बनाकर ऑनलाइन खेल सकते हैं गेम के इस प्लेटफॉर्म पर न केवल खेला जाता है बल्कि बहुत सारे पैसे भी कमाए जाते है। यह एक तरह से सपने की ही तरह है कि लोग क्रिकेट के खेल के लिए अपने मनपसंद खिलाड़ी को अपने से चुनते है और खेलते है और साथ ही साथ पैसे भी कमा लेते है इस तरह के ऑनलाइन क्रिकेट के गेम को फैंटेसी क्रिकेट भी कहते है। इसी तरह Playerzpot, Dream11 यह सभी फैंटेसी क्रिकेट ऐप्स है।
फैंटेसी क्रिकेट क्या होता है
फैंटेसी क्रिकेट एक खेल है, जहाँ प्रत्येक खिलाड़ी 11 खिलाड़ियों की एक टीम बना सकता है। वह 25 या 30 के पूल से खिलाड़ियों का चयन कर सकता है। खेल शुरू होने के बाद, यूजर्स को वास्तविक मैच में प्रदर्शन के आधार पर टीम के 11 खिलाड़ियों के लिए अंक मिलते हैं। ये अंक रन, विकेट और कैच के आधार पर दिए जाते हैं।
My11 Circle गेम को Download कैसे करें
यह गेम Rummy Circle Game जैसे गेम का निर्माण Play Games24*7 Pvt.Ltd के अंतर्गत हुआ है। चूँकि इसलिए यह ऑनलाइन क्रिकेट गेम लोगो में बहुत मशहूर है। My11Circle App अन्य गेम की भांति गूगल के प्ले स्टोर पर नहीं मिलता है व डाउनलोड नही होता है। My11 Circle App को डाउनलोड करने के लिए google में जाकर के सीधे इसके URL को टाइप करना होता है और यह ऐप खुलकर आ जाता है।
जैसे ही App डाउनलोड होता है उसके बाद Unknown Source को इनेबल कर देते है और फिर इसे इनस्टॉल कर लेते है। इसके बाद My11Circle App पर रजिस्टर अथवा एकाउंट बनाने के लिए कुछ सूचनाऐ देनी होती है जैसे Gmail Id यूजर नेम और पासवर्ड यह सूचनाऐ My11Circle App पर डालते ही आप गेम खेलने के लिए रजिस्टर्ड हो जाते है। My11Circle App को फेसबुक ऐप से भी जोड़कर इस ऐप पर रजिस्टर हुआ जा सकता है।
My11Circle Game App के Brand Ambassador कौन है
यह App व गेम को भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली के द्वारा प्रोमोट किया जाता है।
My11Circle App पर खुद को रजिस्टर कैसे करें
सबसे पहले my11circle app की वेबसाइट पर किल्क करे फिर my11circle app को डाउनलोड कर ले और इसे इनस्टॉल कर लेते है।अब ऐप को ओपन कर लेते है और Register के बटन पर क्लिक करते है। बटन पर किल्क करते ही आपसे आपका नाम और password पूछा जाता है साथ में ही आपसे आपकी email id भी पूछी जाती है आप जैसे ही यह सारे information fill करते है आप My11Circle App पर रजिस्टर हो जाते हैं। आप को यहां पर फेसबुक के through भी रजिस्टर होने का ऑप्शन दिया जाता है। जिस से आप आसानी से यहां पर एकाउंट बना सकते हैं।
My11 Circle App की लोकप्रियता
यह App भारत देश में बहुत ही लोकप्रिय और मशहूर app हैं। इस बात का अंदाजा इस तरह से लगाया जा सकता है कि अभी के समय में इस application को लगभग 1 Million से भी अधिक लोगो ने Play Store से download किया है और play store पर इसकी रेटिंग 3.4 * के साथ साथ 3+ हैं। और सबसे अच्छी बात यह केवल 17 mb की ही file हैं। जो आसानी से mobile phone में भी download हो जाती हैं।
My11Circle App कैसे प्रयोग करते हैं
इस ऐप्लिकेशन में आपको बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं तो अगर आप इस एप्लीकेशन का सही तरीके से use करना चाहते है तो आपको इसके सभी ऑप्शन की जानकारी होनी चाहिए तो चलिए जानते हैं।
Home Tab- जैसे ही आप My11Circle App को खोलते है तो आप इसके होम पेज पर होते है जहां पर आप को Upcoming, Live और Complete मैचों की जानकारी दी जाती हैं साथ ही अगला मैच किसी-किसी टीम का है और कब हैं ऐसी सभी जानकारी आपको यहाँ देखने को मिल जाती है।
League- यह इस का दूसरा ऑप्शन है जहाँ पर आपको आने वाली क्रिकेट लीग की जानकारी मिल जाती हैं और साथ ही साथ उस लीग में पहला, दूसरा और तीसरे नंबर का प्राइज क्या और कितना है यह जानने को भी मिल जाता हैं।
Refer & Earn- यह इस application का बहुत ही महत्वपूर्ण ऑप्शन है अगर आपके ऐसे दोस्त है जो फैंटेसी क्रिकेट खेलने के शौकीन हैं और इस तरह की एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं तो आप उन्हें इस ऐप्लिकेशन के साथ जुड़कर बोनस के रूप में पैसे कमा सकते है।
Promotions- यहाँ पर आने वाले मैचों की ही जानकारी प्रदान की जाती हैं और कुछ टर्म एंड कंडीशन शेयर की जाती है।
More- यह सबसे आखिरी ऑप्शन है लेक़िन यही सबसे अधिक महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यहाँ पर आपकों My Account, View Transitions, Bound Summary, Withdrawal, Add Cash Limit औऱ Fantasy Point System की सभी जानकारी मिलती हैं जो इस ऐप्लिकेशन को इस्तेमाल करने के लिए बहुत जरूरी है।
My11Circle गेम को कैसे खेले कर पैसे कमाए
इस गेम को खेलने के लिए आपको 100 प्वाइंट मिलते है ऐप पर जाकर 11 लोग की एक टीम ऐसी बनानी होती है जिनमें Wicket-Keeper, Bowler, vice captain, All Rounder, Wicket-Keeper, Batsman, Captain, शामिल होते है मतलब एक क्रिकेट टीम के सभी सदस्य होते है जो मैच में अच्छा खेलते है। इस प्लेटफॉर्म पर कई प्रकार के मैच खेलने को मिलते है जैसे – Cashमैच, Practice मैच और Private मैच
Cash मैच – इस मैच में कांटेस्ट अपना पैसे लगा कर खेलता है।
Practice मैच – इस मैच में कांटेस्ट फ्री में खेलता है।
Private मैच – इस मैच में कांटेस्ट अपना पैसे लगा कर दूसरी टीम के साथ खेलता है। My11Circle App से रूपये या पैसे दो तरीके से कमाए जाते है एक तो खुद की टीम बनाकर मैच खेल कर या फिर दूसरा तरीका है My11Circle App को refer and earn प्रोग्राम के तहत प्रमोट करके। इस ऐप में प्रति व्यक्ति जोडने से भी बोनस में रूपए मिलते है My11Circle App से पैसे निकालने के लिए अपने बैंक के सारे डिटेल्स डालने होते है उसके बाद Withdraw के ऑप्शन पर किल्क करके पैसे निकाले जा सकते है या फिर UPI के किसी भी एकाउंट को रजिस्टर्ड करके भी पैसा निकाला जा सकता है।
Pingback: PlayerzPot App को Use करके पैसे कैसे कमाए? - Next Kya
Pingback: MPL क्या है और MPL App को Use करके पैसे कैसे कमाए - Next Kya
Pingback: Fantasy Cricket गेम कैसे खेलते है आसानी से Step By Step खेलना सीखो