AppsBlogsHow To

Country Delight App क्या है और Country Delight App को कैसे Use करे?

Country Delight App एक ऐसी ऐप है जो दुध और दूध से बनी सामग्री के साथ साथ सीधे फर्म से लायी हुयी ताजी सब्जियाँ और फल फर्म से सीधा उपभोक्ता के घर तक पहुँचाता है। Country delight app दुध और दूध से बनी सामग्री के साथ साथ सीधे फर्म से लायी हुयी ताजी सब्जियाँ और फल को उपभोक्ता के पास 24 से 36 घंटे तक के बीच एक सप्लाई चेन के द्वारा पहुँचाता है। Grocery मगवाने के लिए आप blinkit app, delshare app, jiomart app को भी use कर सकते हैं

Country Delight App के Founder कौन है

इस ऐप्लिकेशन का निर्माण 2015 वर्ष में IIM के दो नौजवान चक्रधर गाड़े और नितिन कौशल ने किया है।

Country Delight App का उद्देश्य क्या है

इस फर्म का उद्देश्य है कि उपभोकताओ को शुद्ध दूध के साथ साथ ताजी फल और सब्जियाँ भी मिले। इसलिए Country Delight कंपनी अपने ऐप के द्वारा शुद्ध मुराह भैंस का दूध और फर्म से लायी हुयी ताजी सब्जियाँ और फल को उपभोक्ता के पास सीधे पहुँचाता है। यह ऐप्लिकेशन एंड्रायड मोबाइल फोन ओर ios मोबाइल फोन दोनो को सपोर्ट करता है।

Country Delight ऐप को कैसे Use करें 

इस ऐप को use करने के लिए इस ऐप को सबसे पहले गूगल के प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड करें उसके बाद इस ऐप को इनस्टॉल कर लें उसके बाद प्रोडक्ट के सेक्शन में जाकर ओपन के बटन को दबाए सामानो की पूरी लिस्ट आपके सामने आ जाएगी फिर अपने इच्छानुसार और जरूरतानुसार सामान को सलेक्ट करें उसके बाद proceed के बटन पर क्लिक करते ही आपका सामान आपके घर तक आ जाएगा। इस ऐप पर 49 रूपए से अधिक बिल आने पर आपको समान की डिलीवरी फ्री होती है।

Country Delight ऐप पर पेमेंट बैंक एकाउंट से या किसी भी URL ID से अथवा कैश ऑन डिलीवरी किया जा सकता है। इस ऐप की खास बात यह है कि यह आपको दैनिक की जरूरत का सामान उपलब्ध करवाता है और यह साथ में आपको कैलेंडर की सुविधा देता है जिस पर आप अपने सामान के लिए दिन तय करते है। यह सामान आपको 24 से 36 घंटे के बीच मिल जाता है।

Country Delight App पर कैसे पैसे कमाए 

इस ऐप पर पैसे कमाने के लिए इसके रेफरल सेक्शन में जाकर अपने किसी दोस्त को रिकमंड करना है जैसे ही आपका दोस्त इस ऐप से कुछ भी ऑर्डर करता है आपको 250 रूपए फ्री में मिलते है।

Country Delight App की लोकप्रियता

यह App भारत देश में बहुत ही लोकप्रिय और मशहूर app हैं। इस बात का अंदाजा इस तरह से लगाया जा सकता है कि अभी के समय में इस application को लगभग 5 Million से भी अधिक लोगो ने Play Store से download किया है और play store पर इसकी रेटिंग 4.5 * के साथ साथ 3+ हैं। और सबसे अच्छी बात यह केवल 19 mb की ही file हैं। जो आसानी से mobile phone में भी download हो जाती हैं।

Country Delight App को Download कैसे करे  

सबसे पहले अपने एंड्रॉइड मोबाइल या स्मार्ट फोन के गूगल प्ले स्टोर के ऐप पर जाना है और उसके बाद गूगल प्ले स्टोर के ऊपर के सर्च बार मे Country Delight App नाम डाले और क्लिक करे सर्च करते ही यह ऐप्लिकेशन आ जाती है।या फिर आप इसके Official Website पर भी जाकर Country Delight App को डाउनलोड करके Install कर सकते हैं। अब आप इस app को इनस्टॉल कर ले। इनस्टॉल करने के बाद ओपन के बटन को दबाए। बटन पर किल्क करते ही आप इसके स्टार्ट के पेज पर आ जाते है। अब इसके बाद आपको खुद को इस application में रजिस्ट्रेशन करना पड़ता हैं।

Country Delight App पर एकाउंट कैसे बनाए 

इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद जैसे ही आप इस ऐप को Open करते है आपसे आप का मोबाइल नंबर मांगा जाता है आप जैसे ही अपना मोबाइल नंबर fill कर देते है उसके बाद आप को next के बटन पर क्लिक करना होता है तो आप के मोबाइल नंबर पर एक OTP जाता है जिसे आप को यहां पर fill करना होता है। fill करने के बाद sign in पर किल्क करना है। आपके sign in पर किल्क करते ही आप इस के होम पेज पर आ जाते है और आपका एकाउंट create हो जाता है।

Country Delight App पर Customer Care से कैसे मदद लें 

आपको इस ऐप पर Customer care से सहायता लेने के लिए सबसे पहले आपको इस ऐप्लिकेशन के Menu वाले section में जाना होगा। फिर उसके बाद वहां जाकर आपको  Support का Option दिखेगा जिस पर आप को क्लिक करना होगा। और आपको जो भी problems या issues है या फिर Issue से Related आपकी Query है तो आप को support वाले बटन के  Option पर क्लिक करके सहायता ले सकते है और इस ऐप का Customer care नंबर आपको सुबह के 6:00 AM से लेकर के रात के 9:00 PM तक ही उपलब्ध रहता है।

Country Delight App की Key Features 
  1. Subscribe and Forget – इस ऐप की यह बहुत अच्छी बात है कि आप को हमेशा ऑर्डर बुक करने की जरूरत नही है आप को यहां पर अपने अनुसार दिन चुनने का पूरा मौका मिल जाता है। आपको यहां पर केवल अपनी delivery को set करना होता है  मतलब आप कोई  विशेष दिन पर या फिर alternate days पर दूध चाहते है तो बस आपको यहां पर दिये हुए Calendar से केवल Days को Select करना होता है
  2. Manage your orders and subscription –  यदि आप अपना ऑर्डर (milk & grocery) रात के 10:00 बजे भी देते है तो आप को सुबह के 5:00 to 8:00 AM तक में आप का ऑर्डर आप के घर पहुंच जाता है।
  3. Mark Vacation when you’re away – यदि आप घर से दूर है तो आप अपने calendar में easily vacation mark कर सकते हैं और जैसे ही आपका vacation कैलेंडर पर खत्म होगा automatically फिर से दूध आपके घर तक आने लगेगा।
  4. Easy Recharge – आप अपने wallet को easily recharge अपने Debit Card, Credit Card, Net Banking, Paytm Wallet, and Bharat UPI/Google Pay/PhonePe इत्यादि से कर सकते हैं 
  5. Cashback and offers – आपको यहां पर समान खरीदने से आकर्षक ऑफर और डिस्काउंट मिल जाते है।
  6. Easy View Bill – इस ऐप की मदद से आप आसानी से अपने monthly bill को track कर सकते हैं।

3 thoughts on “Country Delight App क्या है और Country Delight App को कैसे Use करे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *