AppsBlogsHow To

StockGro App में ट्रेडिंग करके पैसे कैसे कमाए

StockGro App भारत का ऐसा पहला और सबसे बड़ा social investment करने का platform हैं। जहां पर व्यक्ति इस app की सहायता से प्रत्येक प्रकार की Investment व Trading सीख सकता है। इसके साथ-साथ व्यक्ति को यह भी सीखाया जाता है कि किस तरह से stock market के क्षेत्र में Investment व Trading कैसे किया जा सकता हैं। इसके अलावा इस app (Stock Gro) के माध्यम से  ग्राहको को यह भी बताया जाता है कि अभी market में किस share पर Trading व Investment करने से वह फायदे में रहेंगे।

इन्हें Stocks को बेचने और खरीदने की भी training दी जाती है। इस app पर trading और Investment सीखने के लिए यह application 10 लाख रुपए तक की Virtual Currency ग्राहको को उपलबध करवाता हैं। और फिर जब एक बार ग्राहक trading और Investment के साथ-साथ stock market के बारे में सीख लेता है तो फिर उसे वह practically stock market में लगाता है और घर बैठें कमाई करता हैं।

StockGro App के Founder कौन हैं

Ajay Lakhotia जो कि Stock Gro app के Co-Founder हैं वह Stock Gro app में शामिल होने से पहले उन्होंने कई अन्य कंपनियों में भी अपना बहुमूल्य योगदान दिया है जैसे कि Gravity capital, Kissht.com, Yatra Online, IDG Ventures India Vertex Venture, Capgemini और ICICI Bank Ajay Lakhotia ने इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (ISB) से MBA की डिग्री प्राप्त की है।

Stock Gro App में खुद को Register कैसे करें
  • इस app में खुद को Register करने के लिए सबसे पहले Google के Play Store पर जाकर क्लिक करें।
  • उसके बाद सर्च बार मे जा कर Stock Gro app टाइप करें और फिर सर्च करे। 
  • सर्च करते ही यह ऐप्लिकेशन आपके सर्च बार में आ जाती है ।अब इसे इनस्टॉल कर ले। 
  • इनस्टॉल करने के बाद ओपन के बटन को दबाए। बटन पर किल्क करते ही आप इसके स्टार्ट के पेज पर आ जाते है। 
  • अब इसके बाद खुद को रजिस्ट्रेड कर लें। 
  • या फिर आप इसके Official Website से भी Stock Gro app को डाउनलोड करके Install कर सकते हैं। 
  • उसके बाद आप जैसे ही app open करते है Get started दिखायी देता हैं उस पर click करते चले जाना है 
  • फिर आखिरी में आपसे mobile no. पूछा जाता हैं वहां अपना mobile no. डाल दें। 
  • उसके बाद आपसे Invitation Code पूछा जाता हैं यदि आपके पास Invitation Code available है तो डाल दें नही तो कोई बात नही हैं। 
  • इसके बाद next का बटन click  कीजिए। next का बटन click करने के बाद ok का बटन click करना हैं। 
  • इसके बाद आपको खुद से 4 अंको का पिन बनाना होता हैं। 
  • जब आप नंबर set  कर देते है तो उसके बाद आपको अपना नाम लिखना होता है आप जैसे ही नाम लिख कर next पर click करते हैं आप registered हो जाते हैं 
  • और इस app के homepage पर आ जाते हैं। और आपका Account इस app पर बन जाता हैं आप जब चाहे इस app को खोल सकते हैं। 
NOTE:

(यदि आप भविष्य में अपना 4 number pin भूल जाती हैं तो उसी page पर ‘Forgot PIN’ लिखा हुआ रहता है उस पर जाकर click करने से वह आपका mobile no. मांगता हैं जैसे ही आप अपना mobile number डालते हैं आपके mobile number पर OTP चला जाता हैं आप जैसे ही OTP डालकर Submit का बटन click करते है आप reset your PIN के page पर आ जाते हैं आप यहां पर फिर से अपने pin को reset कर सकते हैं )

Stockgro App में ट्रेडिंग करके पैसे कैसे कमाए

Register होते ही आप इस app के homepage पर आ जाते हैं आप जैसे ही homepage पर आते हैं आपको daily, weekly के जो भी winners होते हैं वह दिखाई देते हैं। उसके बाद आप जैसे ही नीचे की ओर page पर scroll करते हैं आपको यहां refer and earn  का section मिल जाता हैं। आपको बस इस section पर click करना होता है और जो Invitation Code दिया गया है उसे डालना होता हैं और अपने friends को refer करना होता हैं आपको per refer 10 रुपए मिलते हैं।

फिर इस page को नीचे की ओर scroll करने पर how to play and win big का section आता है जिसमें आपको कैसे खेलना है कि आपको अच्छे पैसे मिलें के बारे में सीखाया जाता हैं। इसके बाद page को नीचे की ओर scroll करने से trading करने का section आता हैं यहाँ पर Stock और Crypto दोनो में Trading करने का Option मिलता हैं।

StockGro app में Portfolio क्या होता है

Stock Gro app में Portfolio stocks के collection को कहते हैं। इस app में Portfolio के नाम हैं Alpha, Beta और default Portfolio आपको Portfolio बनाने के लिए stocks खरीदने पड़ते हैं और Portfolio से खुद को हटाने के लिए आपने जितने भी transaction किये है उसे हटाने होते है या फिर आपको अपने सारे Stock बेचने होते हैं।

अल्फा और बीटा पोर्टफोलियो (Alpha & Beta Portfolio) क्या है

अल्फा और बीटा पोर्टफोलियो (Alpha & Beta Portfolio) portfolio के ही अंतर्गत आता है ये दोनो ही portfolio व्यक्ति को विभिन्न तरह की League में भाग लेने में आपकी सहायता करता है। यह दोनो ही portfolio (Alpha & Beta Portfolio) एक तरीके से Life time Free portfolio हैं। इन दोनो ही portfolio का प्रयोग Stock Gro app में Weekly, Daily, monthly या फिर Special League में participate लेने के लिए प्रयोग किया जाता हैं। alpha और Beta इन दोनों ही पोर्टफोलियो को virtual currency 10 लाख रुपए तक की मिलती हैं। जिससे व्यक्ति stock को खरीद और बेच सकता हैं। 

NOTE: किसी भी League में participate करने के लिए आपको दोनो मे से किसी एक को ही चुन सकते है। मतलब एक League और एक ही Portfolio चाहे तो आप Alpha चुन सकती हैं अथवा Beta.

StockGro App में Default Portfolio क्या होता हैं

Stock Gro app में Default Portfolio भी अल्फा और बीटा पोर्टफोलियो (Alpha & Beta Portfolio) के तरह का ही होता है व काम करता है। बस कुछेक अंतर होता है जैसे : Alpha & Beta Portfolio की भांति Default Portfolio को किसी भी League से Link नहीं किया जा सकता है। Default Portfolio का उद्देश्य ही यह है कि इस portfolio की मदद से user long term के लिए अपने portfolio बनाए रख सकते हैं। इस Portfolio (Default Portfolio) का प्रयोग करके व्यक्ति buy और sell की trading से बाहर निकल सकता हैं लेकिन ध्यान रहे आप पूरी तरह से बाहर तब तक नही निकल सकते जब तक आप पूरी तरह से Square OFF नहीं हो जाते। Default Portfolio का विशेष तौर पर प्रयोग Long Term निवेश की रणनीतियों का परीक्षण करने में किया जाता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *