AppsBlogsHow To

Magicbricks App से Property Buy और Sell कैसे करें 

Magicbricks app एक ऐसा application व platform हैं जिस पर ग्राहक आसानी से online घर खरीद सकता हैं और बेच सकता हैं साथ ही साथ इस  application के जरिए ग्राहक अपने मनमुताबिक और पसंद का घर किराए पर भी ले सकते हैं। आजकल की इस भाग-दौड़ भरी ज़िंदगी में आप इस app के माध्यम से ‘स्मार्ट’ तरीके से घर खोज सकते हैं अथवा घर का चुनाव कर सकते हैं। Magicbricks App की जैसे ही आप housing app को भी use कर सकते है

Magicbricks App की खासियत 
  • Application में जीपीएस की सुविधा दी गई है, जिसके द्वारा आप location के अनुसार घर का चुनाव कर सकते हैं। 
  • इस application का आसान interface user सीधे house owner से जोड़ने में मददगार साबित होता हैं। 
  • इस application में बेहतर properties के लिए आप अलर्ट भी सेट कर सकते हैं, जिससे समय पर आपको मनमुताबिक और पसंद का घर मिल सके।
  • App के माध्यम से ग्राहक आसानी से online घर खरीद सकता हैं और बेच सकता हैं
  • यहां बिक्रेता, खरीदार और रेंट पर देने वालों की लंबी कतार है।
Magicbricks App में ग्राहकों को किस प्रकार की सेवाएं दी जाती हैं 

App के platform पर किरायेदारों के लिए Tenant Verification ,Rent Agreement और  payment जैसी सेवाएं दी जाती हैं।

Magicbricks App के Founder कौन हैं?

Magicbricks app के  founder Mr. Sudhir Pai हैं इन्होने यह app 2006 में launch किया था।

Magicbricks App का Advertisement Ambassador कौन हैं। 

अभी वर्तमान में Magicbricks app का advertisement  ambassador आयुष्मान खुराना हैं। जो कि जाने माने एक भारतीय मूल के अभिनेता हैं।

Magicbricks App के द्वारा जीते हुए Awards 
  1. 2011–2012 Real Estate Excellence (REE) Award for the Best Property Portal
  2. 2014 State Bank of India (SBI) awarded Magicbricks the title of “Partner in Prosperity”
  3. 2014The National Real Estate Development Council (NAREDCO) awarded Magicbricks.com the title of “Best Real Estate Portal”
Magicbricks App का Tagline क्या हैं?

“Property सही मिलेगी यहीं” यह Magicbricks app का tagline हैं।

Magicbricks App को Download कैसे करें 

App को download करने के लिए सबसे पहले Google के Play Store पर जाकर क्लिक करें।उसके बाद सर्च बार मे जाकर Magicbricks app को टाइप करें और फिर सर्च करे। search करते ही यह application  आपके सर्च बार में आ जाती है ।अब इसे install कर ले।install करने के बाद open के बटन को दबाए। बटन पर किल्क करते ही आप इसके स्टार्ट के पेज पर आ जाते है।अब इसके बाद खुद को रजिस्ट्रेड कर लें। या फिर आप इसके Official Website पर भी जाकर Magicbricks app को डाउनलोड करके Install कर सकते हैं।

Magicbricks App की भारत देश में लोकप्रियता

App भारत देश में बहुत ही लोकप्रिय applications है इस बात का अंदाजा इस तरह से लगाया जा सकता है कि अभी के समय में इस application को लगभग 5 million से अधिक लोगो ने Play Store से download किया है और play store पर इसकी रेटिंग 4.2 * हैं ।यह application Real estate में online घर की खरीद बिक्री के लिए भारत देश में सबसे अच्छा application माना जाता हैं।

Magicbricks app में खुद का account कैसे create करें ?

आप जैसे ही app को open करते हैं। open करते ही आपसे आपका Email id और साथ ही साथ मोबाइल नंबर भी मांगा जायेगा। आप जैसे ही अपना Email id के साथ मोबाइल नंबर देते हैंं आपका Account create हो जाता हैं।

Magicbricks app में notification कैसे आता हैं। 

आप जैसे ही Magicbricks app में Account create होने के बाद next का बटन दबाते हैं आप Magicbricks app के homepage पर आ जाते हैं यदि आप यहां पर अपनी free में Property post करना चाहते हैं तो ऊपर दिये हुए section में post property में जाकर के अपनी Property post कर सकते हैं। यहां पर आपको सबसे पहला option मिलता हैं”share your requirements” यहां पर आप को अपनी requirements share करनी पड़ती हैं

जैसे कि आप को कैसी और कौन सी location चाहिए, आप घर खरीदना चाहते हैं या किराये पर लेना चाहते हैं ,आप किस तरह की Property लेना चाहते हैं मतलब आप flat apartments house या villa जो भी लेना चाहते हैं वह share your requirements के section के अंतर्गत लिख दें साथ ही साथ सबसे महत्वपूर्ण बात अपना बजट भी share करें। share करने के बाद set alert पर click कर दें आपके click करते ही आपके requirements के अनुसार आपको notifications आने लगेंगे।

Magicbricks App से घर कैसें खरीदे या किराये पर लें 

Magicbricks app से घर खरीदने के लिए या किराये पर लेने के लिए 

  • सबसे पहले locality/project/ landmark वाले खाली स्थान को भरना पड़ता हैं मतलब आपको जिस जगह पर घर या Property चाहिए उस जगह का नाम डालना होता हैं।
  • फिरआपसे property की type पूछीजातीहैंमतलबआपको  flat चाहिए या फिर आप को house अथवा villa चाहिए या फिर आप को plot चाहिए। 
  • आप को जो भी कुछ चाहिए उसे यहां पर select कर लें।उसके बाद आप अपना बजट( budget) select कर लें मतलब आप घर अथवा जमीन जो भी खरीद रहें हैं उसके लिए आप कितने रूपए खर्च कर सकते हैं। 
  • यदि आप flat खरीदते हैं तो आपसे पूछा जाता हैं कि आपको कितने room का flat चाहिए। मतलब आपको 2bhk,3bhk,4bhk जैसा भी flat चाहिए उसे चुन लें। 
  • यह चुनते ही आपको फिर sq ft. चुनना होता हैं।
  • उसके बाद आपको यह चुनना पड़ता है कि आप घर agent के माध्यम से लेना चाहते हैं अथवा उस घर के owner के माध्यम से।
  • उसके बाद आप को चुनना होता हैं कि आपको घर ready to move चाहिए या under construction।
  • उसकेबादआपकोघरकितनासालपुरानाचाहिएयहचुननापड़ताहैं 

उसके बाद जैसे ही see property पर click करते हैं आपके filter के according आप को property show ho जाती हैं। आप यहां पर property के photos देख सकते हैं। आप अपने मनमुताबिक घर पसंद करके सामने ही लिखे हुए बटन call agent पर click करके agent से बात करके आगे की process पर बात कर सकते हैं। और फिर आप यहां से buy के button पर click करके property buy कर सकते हैं।

Rent Agreement कैसे कर सकते हैं?

Magicbricks पर आप बहुत ही आसानी से Tenant Verification, Rent Agreement, और Payment सभी आसानी से और कुछ मिनटों में कर सकते हैं किरायेदार सत्यापन और रेंट एग्रीमेंट के लिए राशि 499 रुपये होगी और यह 45000 रुपये तक का payment Magicbricks app से भी कर सकते है अगर कस्टमर क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करता है तो रिवॉर्ड पॉइंट्स भी कमा सकते हैं

One thought on “Magicbricks App से Property Buy और Sell कैसे करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *