Upwork App Se Paise Kaise Kamaye | Upwork App Reviews
Upwork App एक तरह की freelancing application and website है जो कि आपको अपने घर में बैठे बैठे ही ऑनलाइन काम आपकी योग्यता और skills के अनुसार घर पर से ही उपलब्ध कराती है।या फिर हम इसे इस तरह से बोल सकते है यह Application सभी वर्ग के व्यक्ति को उनके skill पर आधारित काम उपलब्ध कराती है साथ ही साथ यह काम देने वाले और काम लेने वाले के बीच सीधा बात करने का मौका देती है boss और employees के बीच मे कोई बिचौलिए या मध्यस्था नही होता है।
Upwork App क्या है
यह LinkedIn, Fiverr जैसा ही एक Freelance काम उपलब्ध करवाने वाला website है। freelancer काम करने का मतलब है एक तरह से self employed होना। यहां पर आप किसी company या organisation के लिए या साथ में काम नहीं करते है। यह पूरी तरह से व्यक्तिगत स्तर पर किसी कंपनी या client से project लेता है और उसे पूरा करने के बाद अपनी फीस लेता है।
Upwork App को कैसे Download करें?
सबसे पहले अपने एंड्रॉइड मोबाइल या स्मार्ट फोन के गूगल प्ले स्टोर के ऐप पर जाना है और उसके बाद गूगल प्ले स्टोर के ऊपर के सर्च बार मे जाकर के Upwork App का नाम डाले और क्लिक करे सर्च करते ही यह ऐप्लिकेशन आ जाती है। या फिर आप इसके Official Website पर भी जाकर के इस Application को डाउनलोड करके Install कर सकते हैं।
Upwork App की लोकप्रियता
यह Application भारत देश में बहुत ही लोकप्रिय और मशहूर app हैं। इस बात का अंदाजा इस तरह से लगाया जा सकता है कि अभी के समय में इस application को लगभग 10 Million से भी अधिक लोगो ने Play Store से download किया है और play store पर इसकी रेटिंग 4.2 * के साथ साथ 3+ हैं। और सबसे अच्छी बात यह केवल 23 mb की ही file हैं। जो आसानी से mobile phone में भी download हो जाती हैं।
Upwork App का Founder कौन है?
इस app के founder Beerud Sheth,Srini Anumolu,Sanjay Noronha,Odysseas Tsatalos और Stratis Karamanlakis है।
Upwork app का headquarter कहां पर स्थित है।
इस app का headquarter Santa Clara, California, U.S. में हैं।
Upwork App को लांच कब किया गया था?
इस app को लांच 1999 मे किया गया था और यह Application December महीने के 2013 में apple app store पर launch किया ख्याल था तो वही March के 2015 में यह google के play store पर launch किया गया था।
Upwork App से किस किस क्षेत्र में पैसे कमाए जा सकते हैं
यह Application लोगो को बहुत सारे काम करने के zones provide कराता है जैसे
- लोगो डिजाईन करके पैसे कमा सकते है
- किसी का website बना कर App बना कर पैसे कमा सकते है
- किसी के YouTube चैनल का Intro video बना कर कमा सकते है
- फोटोशोप डिजाईन आती है तो बैनर बना सकते है
- अगर Corel Draw आती है तो बढ़िया बढ़िया डिजाईन बनाकर
- किसी ब्लॉग के लिए आप ब्लॉग पोस्ट लिख सकते है
- WordPress Blog इनस्टॉल करके
- किसी के website में error fix करके
- backlink create करना आता है तो उससे भी कमा सकते है
- किसी company का advertising करके
- Animated video बनाकर
- Content writing करके
- Ebook की cover design करके
ऐसे ही बहुत सारे काम है जो आप online इस app के माध्यम से कर सकते है और पैसे कमा सकते हैं।
Upwork App में Account कैसे बनाएं?
- इस app पर Account बनाने के लिए सबसे पहले आपको इसको Google play store से download करना होगा उसके बाद इसमें sign up पर click करें click करते ही आप से आपका नाम पूछा जाएगा
- आप अपना नाम और email डालकर के get started पर क्लिक कर दें।
- उसके बाद आप से username, password, country, Work As A Freelancer, जैसी जानकारी भरनी होती है।
- उसके बाद captcha code आता है इसको enter कर दे
- उसके बाद Terms Of Service पर सही का निशान लगा दे।
- इसके बाद आपको अपना email address को verify करना होता है।
- आखिरी में आपको अपना profile भरना होता है जिसमें आप अपनी योग्यता और skills के अनुसार प्रोफाइल बनाते हैं इस profile को देख कर ही आपको job offer होती है।
और इस तरह से upwork app पर आपका account बन जाता है।
Upwork App से पैसे कैसे कमाए जाते हैं।
Upwork पर दुनिया भर से लोग अपना Official Work को पूरा करवाने के लिए Online अपनी Requirement इस app पर डालते हैं, इसके बाद कोई भी Freelancer संबंधित Post पर job के लिए Apply कर सकता है, लेकिन इसके लिए Freelancer को एक proposal लिखकर send करना होता है। proposal एक तरह का email या message की तरह होता है, इसमे client से काम लेने के लिए आपको अपनी सारी details डालनी होती है। जैसे- आपको अपने काम, काम करने के तरीके और अपने experience इत्यादि के बारे में सब कुछ client को बताना होता है। Client इस Proposal को Accept करता है और Freelancer को अपना काम Provide करता है।
आगे की जानकारी
यूं तो इस application मे काम करने से आपका कोई boss तो नहीं होता आप व्यक्तिगत तौर पर ही काम करते हैं लेकिन इसमें भी काम करने का एक rule होता है। यदि आपने किसी client का कोई काम Accept किया है, तो उस काम का client के दिये हुए जो तय समय में या निश्चित समय में किया जाना होता है मतलब उस समय के अंदर ही आपको Client को काम पूरा करके देना होता है। ऐसा करने से आपको अच्छे reviews मिलते हैं जिससे आपका profile बेहतर बनता है।
इस app में 24/7 आप कभी भी काम कर सकते हैं यहां पर किसी तरह का कोई टाइम लिमिट नहीं होता है। और सबसे अच्छी बात आपका यहां पर कोई बॉस भी नहीं होता है। यहां पर आपको सीधा client से काम लेना होता है और सीधा client को ही अपना काम submit करना होता है। आप अपनी इस services के बदले clients से तय राशि व पैसे लेते हैं। लेकिन Client आपको जितना भी भुगतान करता है, उसमें से 20% यह app अपनी फीस के तौर पर काटकर के बाकी पैसे को सीधा आपको दे दिया जाता हैं। आप जिस भी field में expert होते हैं, उसके अनुसार आपको यहां पर काम मिल जाता हैं।
Pingback: Canva App Kaise Use Kare - Next Kya