AppsBlogs

Fiverr App Se Paise Kaise Kamaye | Fiverr App Review

Fiverr App Review वर्तमान समय मे हर एक व्यक्ति किसी न किसी तरह से कुछ कमाना चाहता है खासकर के कॉलेज जाते युवा वर्ग। यह वर्ग वर्तमान समय में अपना सबसे अधिक समय इंटरनेट की दुनिया में व्यतीत करते है और शायद यह भी एक प्रमुख कारण है कि यह वर्ग ऑनलाइन पैसा कमाने में खुद को अधिक सुरक्षित और comfort पाता है। आजकल ऑनलाइन ऐसे बहुत सारे application है जैसे upwork, LinkedIn इतयादि जिसका प्रयोग करके यह वर्ग अपने शौक के अनुसार मनचाहा काम करके पैसा कमा सकता है। आज हम आप को एक ऐसी ही app के बारे में बतायेंगे जो आजकल ऑनलाइन कई सारे काम provide कराता है और इस app का नाम है Fiverr app

 तो चलिए आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानते है कि यह Fiverr app क्या है और इस app की सहायता से कैसे पैसे कमाया जा सकता है।

Fiverr App क्या हैं?

यह एक online चलने वाला Freelancing Platform है। इस app पर जाकर के Freelancer अपना profile create करके अपने मनपसंद का काम खोज कर के इसमे खुद को रजिस्टर करते है फिर उसके बाद जिन लोग को भी काम करवाना होता है वो यहाँ पर पहले से ही रजिस्टर किये होते है। जिस से ग्राहक और उपभोक्ता दोनो को आसानी होती है। और इस तरह के वातावरण में काम करने की आजादी होती है।

Fiverr App को कैसे Download करें?

सबसे पहले अपने एंड्रॉइड मोबाइल या स्मार्ट फोन के गूगल प्ले स्टोर के ऐप पर जाना है और उसके बाद गूगल प्ले स्टोर के ऊपर के सर्च बार मे जाकर के Fiverr App का नाम डाले और क्लिक करे सर्च करते ही यह ऐप्लिकेशन आ जाती है। या फिर आप इसके Official Website पर भी जाकर के इस Application को डाउनलोड करके Install कर सकते हैं।

Fiverr App की लोकप्रियता

यह Application भारत देश में बहुत ही लोकप्रिय और मशहूर app हैं। इस बात का अंदाजा इस तरह से लगाया जा सकता है कि अभी के समय में इस application को लगभग 10  Million से भी अधिक लोगो ने Play Store से download किया है और play store पर इसकी रेटिंग 4.2 * के साथ साथ 3+ हैं। और सबसे अच्छी बात यह केवल 23 mb की ही file हैं। जो आसानी से mobile phone में भी download हो जाती हैं।

Fiverr App का Founder कौन है?

इस app के founder Micha Kaufman और Shai Wininger हैं।

Fiverr App का Headquarter कहां पर स्थित है।

इस app का headquarter Tel Aviv, Israel में हैं।

Fiverr App को लांच कब किया गया था?

इस app को लांच 2010 मे किया गया था और यह Application December महीने के 2013 में apple app store पर launch किया गया था तो वही March के 2014 में यह google के play store पर launch किया गया था।

Fiverr App से किस किस क्षेत्र में पैसे कमाए जा सकते हैं 

यह Application लोगो को बहुत सारे काम करने के zones provide कराता है जैसे 

  • लोगो डिजाईन करके पैसे कमा सकते है
  • किसी का website बना कर App बना कर पैसे कमा सकते है
  • किसी के YouTube चैनल का Intro video बना कर कमा सकते है
  • फोटोशोप डिजाईन आती है तो बैनर बना सकते है
  • अगर Corel Draw आती है तो बढ़िया बढ़िया डिजाईन बनाकर 
  • किसी ब्लॉग के लिए आप ब्लॉग पोस्ट लिख सकते है
  • WordPress Blog इनस्टॉल करके
  • किसी के website में error fix करके
  • backlink create करना आता है तो उससे भी कमा सकते है
  • किसी company का advertising करके
  • Animated video बनाकर 
  • Content writing करके
  • Ebook की cover design करके

ऐसे ही बहुत सारे काम है जो आप online इस app के माध्यम से कर सकते है और पैसे कमा सकते हैं। 

Fiverr App में Gig कैसे काम करता हैं ?

इस application में अपना register होने के बाद आपको अपना portfolio जिसे इस app में gig कहते है बनाना होता है इसके लिए 

  • आपको सबसे पहले आपको gig में जाना होगा और इसके लिए आप selling के section में जाये
  • फिर gigs में जाकर के create new gig पर किलक करें 
  • इसके बाद Gig टाइटल लिखना होगा टाइटल में आपको वह लिखना होगा की आप क्या काम करना चाहते है या आप किस क्षेत्र में काम खोज रहे हैं 
  • इसके बाद आपको category का option आयेगा उसमें से आप अपना zone चुन लीजिये
  • इसके बाद आप tag डालियेगा ताकि आपके gig की visibility सही रहे
  • इसके बाद आप अपने काम का price सेट कीजिए
  • इसके बाद आप अपने काम का Description लिखिये
  • इसके बाद requirement का section आयेगा इसको fill करना है
  • इसके बाद गैलरी में जाकर के अपना sample upload करिये
  • और फिर इसे publish कर दीजिए 
Fiverr App पर Account कैसे बनाये

इस app से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इस app पर अपना account बनाना होगा और उसके बाद अपने profile को एक अच्छा सा professional look देना होना। 

इसके लिए आपको सबसे पहले इस application को open करे और वहां आपको “Become a Seller” का button दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दे और फिर इसे अपने Email id के Account से login कर ले।

और यदि आप इस application को मोबाइल मे खोल रहें हैं तो इस app को mobile में open करने के बाद आपको join का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें और फिर इसे अपने facebook id से या email id से login कर लें और menu से dashboard में जाकर के start selling के बटन पर किल्क करने के बाद become a seller बटन पर क्लिक करे। और फिर continue के बटन पर क्लिक कर दे और ऐसा करते ही आपके सामने एक form खुल कर आयेगा। यहां पर आपको अपना अच्छा सा profile बनाना होगा। profile बनाते वक्त यह ख्याल रखना होगा कि आप के द्वारा दी जा रही सभी जानकारी सही और स्पष्ट होनी चाहिए जिस से आप का profile पूरी तरह से professional लगे।

आगे के Steps

इस form में fill करने के लिए full name का section आता है इसमे आपको वही नाम डालना है जो आपके certificate में mention हैं। उसके बाद profile pic का box आता है इसमे आपको अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो लगानी होती है। इसके बाद description का column आता है जिसमे आपको अपने काम को लेकर करीब 150+ शब्दों में लिखना होता हैं। इसके बाद Language का section आता है इसमें आपको वह language select करनी होती है जिसमें आप अच्छी तरह से काम कर सकते है और जिसमें आप बातचीत में खुद को comfortable महसूस करते हैं।

इस के बाद Continue का बटन आता है जिस पर आपको क्लिक करना होता है। और आपके click करते ही एक और form आ जाता है  जहाँ पर आपको अपनी काम से जुड़ी details देनी व भरनी होती है।इसमे सबसे पहले Your Occupation आता है जिसमें आपको यहां पर provide करायी गई categories मे से आप को select करना होता है। इसके बाद Skills का column आता है और इसमे आपको अपने सारे skills add करने होते है। इस के बाद Education आता हैं

इसमे आपको यह बताना पडता है कि आप कौन से college पढी हुई हैं वैसे form मे यह section जरूरी है चाहे तो आप इसे छोड़ भी सकते हैं इसके बाद Certification का सेक्शन आता है इसमे आप को अपने certificate और awards को add करने होते है या फिर आप चाहें तो आप इस column को भी छोड़ सकते हैं। इसके बाद  continue पर क्लिक कर दे। आपके click करते ही आपका successfully Fiverr app मैं आपका account बन जाता है।

2 thoughts on “Fiverr App Se Paise Kaise Kamaye | Fiverr App Review

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *