AppsBlogsHow To

Dineout App Kaise Use Kare

Dineout App क्या हैं दोस्तो सोचिए यदि आपको बेहतरीन और आपका मन के मुताबिक और मन पसंद का खाना आपको खाने को मिले वो भी तय मूल्य से कम में तो आपका मन बोल उठेगा वाह भाई वाह क्या बात क्या बात !!! तो आइये आज मैं आपको एक ऐसे ही ऐप्लिकेशन के बारे में बताता हूँ। जिस को use करके आप अपने मन पसंद खाना बिल्कुल अपने पॉकेट के हिसाब से खा भी सकेगा और बचा भी सकेगे। इस app का नाम है

Dineout App यह एक ऐसा ऐप्लिकेशन है जिस पर रेस्टोरेंट आपके बिल पर 20% Discount देता है। मतलब यदि आपका बिल 500 रू का आता है तो इस app के द्वारा bill payment करने से आपको 20% तक की छूट मिलती है जिस से आपको 500 रू की जगह मात्र 300 रू भुगतान करने होते है। तो है न “सस्ते में अच्छी वाली बात।” किफायती दाम पर बेहतरीन खाना।

Dineout App की लोकप्रियता

यह App भारत देश में बहुत ही लोकप्रिय और मशहूर app हैं। इस बात का अंदाजा इस तरह से लगाया जा सकता है कि अभी के समय में इस application को लगभग 5 Million से भी अधिक लोगो ने Play Store से download किया है और play store पर इसकी रेटिंग 4.7 * के साथ साथ 3+ हैं। और सबसे अच्छी बात यह केवल 32 mb की ही file हैं। जो आसानी से mobile phone में भी download हो जाती हैं।

Dineout App की विशेषता

यह ऐप विभिन्न प्रकार की service उपलब्ध कराता है। जैसे:

  • इस ऐप की मदद से आप एक अच्छा रेस्टोरेंट खोज सकते है।
  • इस ऐप्लिकेशन की मदद से आप veg और non veg दोनो ही किस्म के रेस्टोरेंट के साथ-साथ चायनीज, इटालियन इत्यादि किस्म के रेस्टोरेंट खोज सकते है। 
  • यदि आप इस ऐप्लिकेशन के द्वारा अपने खाने का बिल भुगतान करते है तो यह आपको आपके बिल पर 20% तक  की छूट उपलब्ध कराता है।
  • यह ऐप्लिकेशन भारत देश के सभी प्रमुख शहरो मे कार्य करती है।
  • इस ऐप्लिकेशन के माध्यम से आप अपने मनपसंद रेस्टोरेंट मे table भी book कर सकते है।
  • यह ऐप अपने सुझाव मे दिये हुए रेस्टोरेंट पर आपको यह सुविधा देती है कि आप रेस्टोरेंट के बारे मे अपना view और रेटिंग लिख व दे सकते है। 
  • इसके साथ-साथ यह खान-पान के समानो को category मे भी बांटती है जैसे Best of foods, best of drink, best of luxury, आदि मिल जाते है जिससे ग्राहको को सुविधा होती है।
  • इसके साथ ही साथ आप इस ऐप्लिकेशन की माध्यम से event booking भी कर सकते है।
  • आप यहा पर membership भी ले सकते है जिस से आप को और भी Discount मिलता है।
  • इसके साथ-साथ यह super saver के सेक्शन मे आपको सुविधा देता है कि आप अपने पसंद के अनुसार फिल्टर करके रेस्टोरेंट का चुनाव कर सकते है।
Dineout App को Download कैसे करे

इस ऐप्लिकेशन को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले गूगल के प्ले स्टोर पर जाकर सर्च बार मे Dineout App नाम डाले और क्लिक करे सर्च करते ही यह ऐप्लिकेशन आ जाती है। या फिर आप इसके Official Website पर भी जाकर Dineout App को डाउनलोड करके Install कर सकते हैं। अब आप इस app को इनस्टॉल कर ले। इनस्टॉल करने के बाद ओपन के बटन को दबाए। बटन पर किल्क करते ही आप इसके स्टार्ट के पेज पर आ जाते है। अब इसके बाद आपको खुद को इस application में रजिस्ट्रेशन करना पड़ता हैं।

Dineout App पर खुद को रजिस्टर कैसे करें 

आप जैसे ही इस app को ओपन करते है यह आपसे आपका location व address मांगता है आप इसमे अपना location डाल दे इसके बाद आपको sign up करना होता हैं आपको यहां sign up करते ही 200 रूपए मिल जाते है जैसे ही आप sign up करते है उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आइ डी डालना होता है। या फिर आप अपने गूगल एकाउंट व फेसबुक एकाउंट से भी इस app पर  log in कर सकते है। यहां पर एक रेफरल कोड भी होता है यदि आप इस रेफरल कोड को use करते है तो आपको शुरुआत में ही 200 रू मिल जाते है। इसके बाद आप इस ऐप्लिकेशन में रजिस्ट्रेड हो जाते है उसके बाद आप जैसे ही app खोलते है  इस application के होमपेज पर आ जाते है।

Dineout App को कैसे Use करे

इस ऐप्लिकेशन के होमपेज पर आते ही यहां आप अपने wallet के सेक्शन में जाकर देखेगे तो आप पाएंगे कि आपके एकाउंट मे promo cash वाले सेक्शन मे 200 रू आ गये है। इसके बाद अगर आपको अपने wallet में और भी अधिक रूपए चाहिए तो आप को यहां पर दिये गए refer and earn के सेक्शन पर जाकर किल्क करना होगा जैसे ही आप अपने दोस्तो को इस application को रेफर करते है आपके wallet में भी 500 रूपए आ जाते है और आपके दोस्तो को भी 500 रू मिल जाते है यदि आप BRIXH वाला यह कोड भी apply करते है तो आपको 500 रू और भी मिल जाते हैं। इसके साथ ही जब आप इस ऐप्लिकेशन मे जाकर अपनी date of birth को डालते है तो आपको 500 रू और भी मिल जाते है।

इसके बाद आप जैसे ही QR कोड को स्कैन करते है आपको तय बिल पर 20% DISCOUNT मिल जाता है।

इसके अलावा इस ऐप्लिकेशन के होमपेज पर ऊपर की ओर जो भी  रोज नये नये ऑफर्स आते है वह दिखाई देते है। इसके साथ-साथ जब आप इसके पेज पर दिखाई गई रेस्टोरेंट मे जाते है तो आपको कुछ और भी छूट मिल जाती है जैसे 15% आपके तय बिल पर उसके बाद 10% promo cash के द्वारा उसके बाद यदि आप HDFC बैंक से भुगतान करते है तो 15% की ओर भी छूट मिल जाती है  मतलब आपको कुल 40% तक की छूट मिल जाती है।

Dineout App के द्वारा Bill Pay कैसे करे

App के द्वारा bill pay Debit or credit cards के माध्यम से, Net-banking के माध्यम से, E- wallets के माध्यम से और UPI के माध्यम से कर सकते है।

Dineout Pay T&Cs:
  • इस app के द्वारा payment करने से आपको रूपए वापस नही मिलते मतलब यह एक non refundable application हैं। 
  • Dineout App के पास यह right reserve है कि वह बिना किसी notice के अपने ऑफर में फेरबदल कर सकता है अथवा Withdraw कर सकता है।
  • यदि ग्राहक को Dineout द्वारा सुझाये गये रेस्टोरेंट का खाना पसंद नही आता तो इसके लिए dineout जिम्मेदार नही होगा।
  • Instant Discount केवल कुछ ही रेस्टोरेंट पर लागू होते हैं और वह भी तब जब आप इस ऐप्लिकेशन के माध्यम से पेमेंट करते है।
  • Convenience Fee की सुविधा उन सभी ग्राहको के लिए है जो यह application को use करते है लेकिन इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको इस app का passport membership लेना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *