YouTube से पैसे कैसे कमाए | Earn Money with YouTube in Hindi
YouTube से पैसे कैसे कमाए। आजकल डिजिटल मीडिया की दुनिया है और इस दुनिया मे youtube अपनी बहुत ही विशिष्ट छाप छोड़ता है और पहचान बनाता है। आज के समय मे पूरे विश्व भर मे शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो इंटरनेट से जुडा हो और youtube को नही पहचानता हो। यह एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म है जहां पर व्यक्ति को न केवल तरह तरह के वीडियो देखने को मिलते है अथवा कोई भी साधारण सा व्यक्ति अपने द्वारा बनाये हुए वीडियो को यहां अपलोड करके पैसे भी कमा सकता है।
तो चलिए आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानते है कि youtube से पैसे कैसे कमाए जा सकते है लेकिन यह जानने से पहले हम यह जान लेते है की आखिर यह youtube है क्या।
YouTube क्या है?
यह एक प्रकार का videos को share करने वाला social media platform है। जिसमे व्यक्ति अपने Gmail account से यहां पर खुद को रजिस्टर कर सकता है और इस प्लेटफॉर्म पर आने वाले किसी भी वीडियो को देखने के साथ-साथ अपनी प्रतिक्रिया भी दे सकता है यही नही आप यहां पर खुद के बनाये हुए वीडियोज भी Upload कर सकते है।
YouTube के Founder कौन है।
Youtube को Paypal के तीन पूर्व कर्मचारी चाड हर्ले, स्टीव चैन और जावेद करीम ने मिल कर फरवरी 2005 में बनाया था। लेकिन नवम्बर 2006 में गूगल ने 1.65 अरब अमेरिकी डॉलर में इसे खरीद लिया। और अब यह एक अमेरिकी कंपनी है। Youtube की अधिकांश कमाई Google ads से होती है। इस platform पर बहुत सारे videos free मे देखने को मिल जाते है लेकिन कुछ videos को देखने के लिए ग्राहक को पैसे भी देने पडते है तो कुछ videos को देखने के लिए 18+ से अधिक आयु के लोग के देखने के लिए ही होते है जिनके लिए आपको पहले registration कराना होता है।
अपना Account कैसे खोले
- सबसे पहले आपको YouTube के official website पर जाना है
- उसके बाद आपको सबसे ऊपर Right side में Sign in का button दिखेगा उस बटन पर Click कर दे
- और फिर उसके बाद अपना Gmail ID डाले और Gmail ID का ही Password डालकर Login पर किल्क कर दे।
- आपके क्लिक करते ही आप इस website के होमपेज पर आ जायेगे और अब आप अपना मनपसंद वीडियोज यहां देख सकते है।
YouTube मे Video कैसे Upload करे
- आप जैसे ही youtube app को खोलते है आपको इसके होमपेज पर नीचे मे + का चिह्न दिखाई देता है
- आपको उस निशान पर किल्क कर देना है। आपके क्लिक करते ही आपके सामने जो पेज खुलकर आयेगा उसके बायें तरफ मे Upload a video लिखा हुआ दिखाई देगा
- आपको Upload a video पर Click करना हैं
- उसके बाद आपको अपने फोन की gallery मे से उस वीडियो को चुनना है जिसे आप Upload करना चाहते है।
- वीडियो चुन लेने के बाद next के बटन पर click कर दे।
- अगले पेज मे आपसे आपके वीडियो का Title और description मांगा जाऐगा। आपको title ऐसा चुनना है जिसको पढने से ही आपके video में क्या दिखाई जाने वाला है उसका पत्ता चल जाए।
- और description के अंतर्गत आप को यह बताना है कि आपके वीडियो मे क्या दिखाया जायेगा।
- इसके बाद आपको अपनी वीडियो की निजता डालनी है इसके अंतर्गत आपको दो ऑप्शन सार्वजनिक और निजी का मिलता है।
- इसमे से आपको एक ऑप्शन चुन कर के next के बटन पर click कर देना है
- आपके किल्क करते ही आपका वीडियो youtube पर Upload हो जाता है।
YouTube के लिए वीडियो बनाने के लिए क्या क्या सामान चाहिए।
- Camera या Mobile: अगर आप यूट्यूब पर अपने से एक वीडियो बनाकर के चैनल पर upload करना चाहते है तो video बनाने के लिए आपके पास एक अच्छा मोबाइल या कैमरा होना चाहिए। जिस से आपके video की quality अच्छी होगी।
- Voice Recorder MIC: यदि आपको अपनी वीडियो को और भी अच्छी Quality का बनाना है तो इसके लिए video मे स्पष्ट और साफ आवाज का होना जरूरी होता है जिसके लिए एक अच्छी कंपनी का Voice Recorder Microphone होना video की quality मे चार चांद लगा देता है।
- LED Light: आप जहां video बना रहे है अगर उस जगह पर अच्छी रोशनी न हो तो video की quality गिर जाती है क्योकि ग्राहक को सबकुछ अंधेरा और काला जैसा लगता है इसीलिए जिस जगह पर video बना रहे हो वहां पर LED Light का प्रबंध वीडियो के मुताबिक होना चाहिए।
- Tripod: अगर आप खुद से वीडियो बना रहे है तो इसकी पूरी संभावना है की वीडियो बनाते समय आपका कैमरा या फिर आपका मोबाइल फोन हिल सकता है इसलिए इस परेशानी से बचने का एक अच्छा उपाय है Tripod इसके इस्तेमाल से आपकी वीडियो हिलती हुई नजर नही आयेगी और वीडियो की भी क्वालिटी अच्छी होगी।
- Video Editing Device: आपको अपनी वीडियो की क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए कई बार editing भी करना पडता है जिसके लिए आपको कई तरह कई device की आवश्यकता होती है। अगर आपके पास अच्छी क्वालिटी का device होता है तो video Editing अच्छे से हो पाती है जिस से आपके video की क्वालिटी अच्छी होती है
YouTube से पैसे कैसे कमाए जाते है (Earn Money With YouTube)
लोग यही सोचते है कि youtube से कमाई केवल Google ads से ही होती है तो हम आपको बता दे यह तो सच है कि youtube मे जो भी वीडियो देखने के दौरान Google ads आते है उस से तो कमाई होती है ही लेकिन इसके अलावा और भी साधन है जिसके माध्यम से youtube पर अपनी video Upload करके कमाई जा सकती है।
- Google Adsense: Youtube से वयकति को आने वाली सबसे अधिकांश पैसे Google Ads से मिलते है। जैसे ही आपका चैनल Monetize हो जाता है, तो आपके youtube के channel पर आपकी वीडियो पर Google Ads दिखने शुरू हो जाते है। और इस से आपको Impression Click के पैसे मिलते है।
- Sponsored Video: जब आपका चैनल youtube पर बहुत लोकप्रिय हो जाता है तो आपको Sponsorship भी मिलनी शुरू हो जाती है। तब आप जो भी वीडियो कि किलप दिखा रहे होते है उसमे Sponsorship की प्रोडक्ट का advertisement कभी भी दिखाते है इस ads को वीडियो की शुरुआत मे भी दिखाया जा सकता है या फिर वीडियो के बीच मे भी। इसके लिए Sponsored कर रही कंपनी अपने ads के बदले मे आपको पैसे देती है।
- Affiliate Marketing: Affiliate Marketing भी एक अच्छा स्त्रोत है यूट्यूब से पैसे कमाने का। मान लीजिए कि आपका youtube channel किसी कारण से Monetize नही हो पाया है तो Affiliate Marketing की मदद से भी व्यक्ति अच्छा पैसा कमा सकता है इसके लिए आपको ऐसे product की video बनानी होती है जिसकी market मे अच्छी खासी demand होती है बस आपको उस product की review देनी होती है और उस से जुडे links को आप अपने description मे दे सकते है। यदि कोई उपभोक्ता व ग्राहक आपके link के माध्यम से उस product को खरीदता है तो आपको Commission मिलता है इसे ही Affiliate Marketing कहते है।
Pingback: Graphic Designing से पैसे कैसे कमाए - Next Kya