Shopee App Se Paise Kaise Kamaye
Shopee App भारत देश में तेजी से बढ़ती हुई electronics समानो के साथ-साथ बहुत सारे products की online shopping app है। इस app पर electronics gadget के साथ-साथ अन्य समानो पर भी अच्छा discount मिल जाता है। मतलब ग्राहको को इस app से खरीदारी करने पर 50% से लेकर 90% तक की छूट MRP पर मिल जाती हैं। इसके अलावा इस app को अपने दोस्तो को refer करते ही आपको कुछ पैसे भी मिलते है तो है न दोस्तो आम के आम गुठलियो के दाम। मतलब खरीदे गए समानो पर पैसो की बचत तो दूसरी ओर दोस्तो को इस application के बारे में बताकर अपनी कमाई।
Shopee App की लोकप्रियता
यह applications जन सामान्य लोगो के बीच बहुत मशहूर हैं। इस बात का पत्ता shopee app की रेटिंग जोकि 4.3 ★ के साथ साथ 3+ हैं देख कर लग जाता हैं। इस app को करीब 10 मिलयन से अधिक लोगो ने डाऊनलोड किया हुआ हैं।
Shopee App को कैसे Download करें
सबसे पहले इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए Google के Play Store पर जाये और क्लिक करें। उसके बाद सर्च बार मे जाकर shopee app टाइप करें और फिर सर्च करे। सर्च करते ही यह ऐप्लिकेशन आपके सर्च बार में आ जाती है ।अब इसे इनस्टॉल कर ले। इनस्टॉल करने के बाद ओपन के बटन को दबाए। बटन पर किल्क करते ही आप इसके स्टार्ट के पेज पर आ जाते है। अब इसके बाद खुद को रजिस्ट्रेड कर लें।
Shopee App पर Register कैसे हो?
जैसे ही आप app को open करते हैं। आपको language select करने का option आ जाता हैं आप यहाँ से अपने सुविधानुसार language select कर सकते हैं। आप जैसे ही language select करके OK के बटन पर click करते हैं आप इस app के homepage पर आ जाते हैं। फिर इसके ऊपर की तरफ बायीं ओर आपको signup पर click करना होता हैं जैसे ही आप signup पर click करते हैं वैसे ही registration का process शुरू हो जाता हैं।
आपको खुद को registered करने के लिए दिये हुए option में से एक option (continue with Google, continue with Facebook, continue with apple) चुनना होता हैं। आप जैसे ही option select करते हैं आप registered हो जाते हैं या फिर आपको अपना mobile number डालना होता हैं। आपके mobile number डालते ही आपके message box में OTP आता है जैसे ही आप OTP डालते हैं आप का account registered हो जाता है।
Shopee App को कैसे Use करें
जैसे ही आप registered अपने आप को करते हैं आप इस app से सामान खरीदने के योग्य हो जाते हैं। इस app पर आप बहुत ही low price में electronic products खरीद सकते हैं। यहां तक की इस application पर 45 रूपए का earphone केवल 9 रूपए में मिल जाता हैं। यही नही इसके अलावा यहां पर और भी products पर भारी छूट मिल जाती हैं। इसके साथ-साथ अन्य online shopping app की तरह इस app पर आपको किसी भी प्रकार का delivery charges नही देना पड़ता है। तो हुई न आपके पैसो की बचत। इस application की खास बात यह हैं कि इस app पर हफ्ते के प्रत्येक बुधवार को सामानो और electronic products पर भारी discount रहता है। इसके साथ-साथ आप यहां से products भी sell कर सकते है।
इसके लिए आपको start selling के section में जाना होगा। और यहाँ पर अपने आप को register करना होगा। जैसे ही आप अपने को registered करते हैं वैसे ही आप इस app के द्वारा products को बेच पाएंगे। अगर आप category wise shopping करना चाहते हैं तो यह भी option इस app पर मिल जाता हैं। यहां पर आपको तरह तरह के deals इस app के homepage पर मिल जाते हैं। जैसे hot deals, exclusive deals और discover deals इत्यादि। इसके अलावा इस app के homepage पर voucher और coupons भी मिल जाते हैं जिस से खरीदे गए सामानो पर अच्छा discount मिल जाता हैं। इसके साथ-साथ इस app के homepage पर trending products, daily की discover deals भी मिलती है जिस से कम दाम पर अच्छा सामान मिल जाता है।
Shopee App से सामान कैसे खरीदें
सबसे पहले आपको जो भी product पसंद आता है उसे add to cart करें फिर go to cart पर क्लिक करना हैं उसके बाद जो भी voucher व coupon लागू होता है वह लगा दें अपना adress भर दें। इस app पर payment करने के दोनो तरह के option (COD & Prepaid ) उपलब्ध हैं। आपको payment करने के लिए कई ऑप्शन मिल जाते है जैसे UPI, bank card, meal card, pay later, cash on delivery और net banking इसके बाद जैसे ही आप ऑर्डर confirm करते है यह आपको दिये हुए समय पर आपके दिये हुए address पर आपका सामान deliver कर देता है।
Shopee App से पैसे कैसे कमाए
इस app से refer & earn से और selling product के section के माध्यम से पैसे कमाए जा सकते हैं। Refer & Earn के section में इस app को अपने दोस्तो और करीबी जानने वालो को refer करना होता है आप जैसे ही इस app को किसी को refer करते हैं आपके account में पैसे आ जाते है। दूसरा है इस app के माध्यम से इस app के products को बेचना जैसे ही आप इस app के किसी product को बेचते हैं आपको commission के तौर पर पैसे मिल जाते हैं।
Shopee App का परिचय
माना जाता कि यह app singapore की app हैं इस application का उद्देश्य लोगो तक online ही अच्छा समान सस्ते दर पर लोगो को उपलब्ध करना हैं। यह app 2015 में Singapore में लांच की गई थी। लेकिन आज के वर्तमान परिवेश में यह 16 countries में अपनी service उपलब्ध करा रही हैं। यह मुख्य रूप से दक्षिण- पूर्वी एशिया (South- East Asia ) को cover करता हैं। Mark Lee shopee app के 2021 के brand Ambassador हैं। 2015 में Shopee app को Singapore Startup Of The Year के award से नवाजा गया तो वहीं Singaporean digital publisher की तरफ से इस app को Vulcan Award से भी नवाजा गया। हाल ही मे 2021 में Shopee app ने Malaysia और Thailand के market में food delivery service को भी launch किया हैं।
November 2021 को Shopee app ने भारत के market में launch हुआ। और यह app launch होते ही indian market पर छा गया इस बात का पत्ता इस तरह से चलता है कि मात्र एक दिन में यह app google के play store से 100,000 लोगो ने install किया और use किया।
Pingback: ZestMoney App कैसे Use करें - Next Kya
Pingback: Blinkit App formerly grofers से Discount मे Shopping कैसे करें- Next Kya