DealShare App क्या है और DealShare App को कैसे Use करे?
DealShare App भारत देश में बना हुआ ई-कॉमर्स App हैं जिसका मेन ऑफिस या मुख्यालय बैंगलोर में हैं। इस ऐप को गूगल के प्ले स्टोर ऐप्लिकेशन पर 2018 के 30 नवंबर में रजिस्टर्ड किया गया था। इस ई-कॉमर्स की वेबसाइट के संस्थापक Sankar Bora, Rajat Shikhar, Vineet Rao और Sourjyendu Medda हैं डीलशेयर ऐप्स के सीईओ विनीत राव हैं। यह ऐप अभी के समय में तेजी से उभरती हुई ई-कॉमर्स की कंपनी है।
यह ऐप घर के सभी घरेलू समान से लेकर, किराने का सामान, फल- सब्जी, और इलेक्ट्रानिक्स के समान बेचता है। इस ऐप पर कैशबैक, बेस्ट डील्स और आकर्षक ऑफर मिलते हैं जिस से यह ऐप जन सामान्य लोगो के बीच बहुत मशहूर हो गया है। इस ऐप की खास और महत्वपूर्ण बात यह है कि आपके द्वारा किया हुआ ऑर्डर का समान कुछ समय में ही आपके घर के दरवाजे पर होता है। इसके साथ-साथ समान की गारंटी और कैशबैक भी मिलता है। Dealshare app की तरह और भी grocery app हैं जैसे Blinkit App, Big Basket App, Country Delight App, Dealshare App इत्यादि
DealShare App का फायदा
- DealShare अन्य ई-कॉमर्स कंपनियो की अपेक्षाकृत भारत की करीब करीब 70% आबादी तक समान को सही सलामत आप तक पहुंचाता हैं DealShare ने भारत के लाखों लोगों की जीवनशैली को सुविधाजनक और आसान बना दिया है। इस ऐप की मदद से भारत के मध्यम और नीचे तबके के लोग भी ऑनलाइन सामान खरीदने की सुविधा मिल जाती है।
- App की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह ऐप अधिक से अधिक लोकल ब्राण्ड्स के प्रोडक्टस को बेचता है और साथ ही साथ इस ऐप पर टॉप ब्राण्ड्स के समान भी MRP के आधे दामों पर मिलते हैं।
- इस ऐप पर हर तरह के स्थानीय और नामी ब्राण्ड्स के प्रोडक्टस अच्छे दाम पर और आसानी से मिल जाते हैं। यहां उपभोक्ता वह सभी लोकल समान आसानी से खरीद सकते हैं जो इससे पहले उन्हें सिर्फ किराना स्टोर के दुकान पर ही मिलते थे।
- साथ ही साथ यह अपने ऐप से पहली खरीदारी पर ग्राहको को 10% एक्सट्रा छूट सामान पर मिलती है और पुराने ग्राहकों को सभी तरह के टॉप सेलिंग सामान पर कई तरह से बड़े डिस्काउंट दिये जाते हैं। इसलिए DealShare ऐप हर वर्ग के ग्राहकों की उम्मीद और जरूरतों के अनुरूप अपने ऐप पर फायदेमंद और किफायती डील देता है।
- DealShare ऐप अपने ग्राहको की तरह से फायदा करवाता है जैसे कि यदि आप इस ऐप से अन्य व्यक्ति को भी जोड़ते है तो आपको 500 रूपए प्रति व्यक्ति मिलता है। इस ऐप पर कुछ गेम भी है जिसे खेलकर भी पैसे इस ऐप से कमाए जा सकते है।
Dealshare App कैसे Use करे?
App को गूगल के प्ले स्टोर ऐप्लिकेशन से डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप को इनस्टॉल करने के बाद मोबाइल नंबर मांगा जाता है जैसे ही आप अपना मोबाइल नंबर डालते है एक ओटीपी आपके मैसेज बॉक्स में आ जाता है यह ओटीपी नंबर डालते ही आपसे कुछ सवाल पूछे जाते है जैसे कि एड्रेस, पिन कोड इतयदि। इस पूरे प्रोसेस के बाद आप का एकाउंट शुरू हो जाता है।
dealshare app मध्यम वर्ग के और निचले स्तर के लोगो के लिए बहुत फायदेमंद ऐप है यह “पैसे वसूल” वाली ऐप है। क्योंकि इस ऐप पर आपकी पसंद की मनचाही वस्तु अच्छे डील में मिलती है और यह ऐप साथ ही साथ पैसा कमाने का मौका भी देती है।
Dealshare App पर अपना एकाउंट कैसे बनाएं
आज हम आप को बताएगे कि किस तरह से deal share app पर user ID बनाई जाती है deal share पर user ID बनाने के लिए सबसे पहले इस deal share app को open कर ले। Open करने के बाद इसमें आप अपना नाम, address और मोबाइल नंबर डालकर OTP के बटन पर क्लिक कर दे। किल्क करते ही आपको अपने मोबाइल फोन में एक code मिल जाएगा। जिससे OTP box में डालकर ok के बटन पर क्लिक कर देना है। आपके किल्क करते ही आपकी user-id बनकर तैयार हो जाती है। अब आप इस application का लुत्फ उठा सकते हैं।
DealShare App का Founder कौन है
इस app का founder का नाम Rajat Shikhar है जो कि इस application के CPO भी है।
Deal Share App का Headquarter कहां पर है
इस app का हेड क्वार्टर Bangalore (HQ) India में स्थित है।
Dealshare App किस Model पर आधारित कार्य करता है
यह ऐप एक बिजनेस मॉडल है जो कि एक सामाजिक – आर्थिक पर आधारित मॉडल है। जिसमें डीलशेयर एक खोज-आधारित व्यवसाय मॉडल पर काम करता है जो अपने उपभोक्ताओं को किराना, गृह सज्जा, इलेक्ट्रॉनिक्स, व्यक्तिगत स्वच्छता आदि जैसे रोजमर्रा के उपयोग के उत्पादों के लिए सबसे उपयुक्त ऑफ़र चुनने की अनुमति देता है। प्लेटफ़ॉर्म थोक की तुलना में कम कीमतों पर उत्पाद प्रदान करने का दावा करता है।
DealShare App की लोकप्रियता
यह App भारत देश में बहुत ही लोकप्रिय और मशहूर app हैं। इस बात का अंदाजा इस तरह से लगाया जा सकता है कि अभी के समय में इस application को लगभग 10 Million से भी अधिक लोगो ने Play Store से download किया है और play store पर इसकी रेटिंग 4.4 * के साथ साथ 3+ हैं। और सबसे अच्छी बात यह केवल 21 mb की ही file हैं। जो आसानी से mobile phone में भी download हो जाती हैं।
DealShare App को Download कैसे करे
सबसे पहले अपने एंड्रॉइड मोबाइल या स्मार्ट फोन के गूगल प्ले स्टोर के ऐप पर जाना है और उसके बाद गूगल प्ले स्टोर के ऊपर के सर्च बार मे DealShare App नाम डाले और क्लिक करे सर्च करते ही यह ऐप्लिकेशन आ जाती है। या फिर आप इसके Official Website पर भी जाकर DealShare App को डाउनलोड करके Install कर सकते हैं। अब आप इस app को इनस्टॉल कर ले। इनस्टॉल करने के बाद ओपन के बटन को दबाए। बटन पर किल्क करते ही आप इसके स्टार्ट के पेज पर आ जाते है। अब इसके बाद आपको खुद को इस application में रजिस्ट्रेशन करना पड़ता हैं।
DealShare App में अपने बैंक अकाउंट को कैसे Add करें ?
इस ऐप में अपने बैंक अकाउंट को add करने के लिए सबसे पहले आपको Add Bank Details पर क्लिक करना होगा फिर अपने बैंक अकाउंट की Detail डालकर Proceed करें। दोस्तो Dealshare app में बैंक अकाउंट Add करना बहुत जरूरी है। क्योकि DealShare आपको जो पेमेंट करेगा वो पेमेंट इसी बैंक अकाउंट में मिलेगी। तो दोस्तो ये था पैसे कमाने का तरीका लेकिन इस App से आप पैसे बचा भी सकते हैं
Pingback: Country Delight ऐप क्या है और Country Delight App को कैसे Use करे? - Next Kya
Pingback: Shopee App से पैसे कैसे कमाए - Next Kya
Pingback: Blinkit App formerly grofers से Discount मे Shopping कैसे करें- Next Kya