Binomo App Ko Use Karke Paise Kaise Kamaye
Binomo app एक ऑनलाइन ट्रेडिंग करने की ऐप है। यह ऐप बहुत ही भरोसेमंद और बढ़िया है इस ऐप के माध्यम से हजारों की संख्या में लोग ट्रेडिंग करते है। इस ऐप्लिकेशन की सबसे अच्छी और खास बात यह है की इस ऐप में एक छोटी सी राशि से भी निवेश करके बड़ा लाभ कमाया जा सकता है। और इस ऐप्लिकेशन की सबसे बड़ी बात यह भी है कि इस app से ट्रेडिंग में सभी तरह की करेंसी मतलब पूरे विश्व भर की करेंसी का प्रयोग व निवेश किया जा सकता है जैसे डॉलर, पाउंड, यूरो इत्यादि। Exness trading, Olymp trading, IQ option, expert option आदि Binomo Trading App जैसे ही हैं
बिनोमो ऐप (Binomo App) को पुरस्कार
इस ऐप (Binomo app) को IAIR के द्वारा वर्ष 2016 में सर्वश्रेष्ठ ट्रेडिंग ऐप्लिकेशन का खिताब भी दिया जा चूका है और इसके साथ ही साथ इस ऐप्लिकेशन को वित्तीय विभाग के द्वारा भी सुरक्षित और भरोसेमंद बताया गया है। जिससे लोग बेझिझक होकर इस ऐप्लिकेशन पर भरोसा कर के अपने रूपए निवेश करके ट्रेडिंग कर सकते है।
बिनोमो ऐप (Binomo App) की लोकप्रियता
यह App भारत देश में बहुत ही लोकप्रिय और मशहूर app हैं। इस बात का अंदाजा इस तरह से लगाया जा सकता है कि अभी के समय में इस application को लगभग 10 Million से भी अधिक लोगो ने Play Store से download किया है और play store पर इसकी रेटिंग 3.9 * के साथ साथ 3+ हैं। और सबसे अच्छी बात यह केवल 11 mb की ही file हैं। जो आसानी से mobile phone में भी download हो जाती हैं।
बिनोमो ऐप (Binomo App) को कैसे Download करें
सबसे पहले अपने एंड्रॉइड मोबाइल या स्मार्ट फोन के गूगल प्ले स्टोर के ऐप पर जाना है और उसके बाद गूगल प्ले स्टोर के ऊपर के सर्च बार मे Binomo App नाम डाले और क्लिक करे सर्च करते ही यह ऐप्लिकेशन आ जाती है। या फिर आप इसके Official Website पर भी जाकर Binomo App को डाउनलोड करके Install कर सकते हैं। अब आप इस app को इनस्टॉल कर ले। इनस्टॉल करने के बाद ओपन के बटन को दबाए। बटन पर किल्क करते ही आप इसके स्टार्ट के पेज पर आ जाते है। अब इसके बाद आपको खुद को इस application में रजिस्ट्रेशन करना पड़ता हैं।
बिनोमो ऐप (Binomo App) में खुद को कैसे रजिस्टर करें
जब ऐप्लीकेशन पूरी तरह से इनस्टॉल हो जाती है तो फिर इस ऐप्लिकेशन को Open करना होता है। आप जैसे ही इस ऐप्लीकेशन को Open करेगें यह ऐप्लिकेशन आपसे आपका ईमेल आईडी (email id) और पासवर्ड पूछता है। आप जैसे ही अपना ईमेल आईडी (email id) और पासवर्ड डालते है उसके तुरंत बाद ही करेंसी का ऑप्शन आ जाता है आप जिस भी करेंसी में ट्रेडिंग करना चाहते है उसे चुन लिजिए। और sign up के बटन पर किल्क किजिए। किल्क करते ही आप इस app पर रजिस्टर हो जाते है और आपके सामने बिनोमो ऐप्लीकेशन का होमपेज खुल कर आ जाता है।
बिनोमो ऐप (Binomo App) को कैसे प्रयोग (Use) करें?
चूँकि यह एक प्रकार की ऑनलाइन ऐप्लिकेशन है इसलिए सामान्य तौर पर लोग यह नही जानते कि किस प्रकार से इस ऐप (Binomo app) का प्रयोग (use) कर के ट्रेडिंग किया जा सकता है। हम आपको कुछ स्टेप्स नीचे बता रहे है जिसका अनुसरण करके आप बिनोमो ऐप (Binomo app) का प्रयोग (use) कर सकते है।
- बिनोमो ऐप्लीकेशन के होमपेज खोलते ही आपको वहां ग्राफ दिखाई देगा। वहीं पर आपको करेंसी का भी ऑप्शन दिखाई देगा। ध्यान देने योग्य बात यह है कि आप जिस करेंसी में निवेश कर के ट्रेडिंग करेंगे आपको रूपए रिटर्न्स भी उसी करेंसी में होगे।
उसके बाद आप को यहाँ पर आपके एकाउंट का सेक्शन दिखाई देगा। यह application आप को यहाँ पर चार तरह का एकाउंट उपलब्ध कराता है।
- Demo account इस एकाउंट को ट्रेडिंग की शुरूआत करने वाले नौसिखिए के लिए अच्छा माना जाता है क्योंकि इसमें आपको अपना एक भी रूपया निवेश नही करना होता है और यह ऐप आपके तरफ से 65,000 तक की राशि निवेश करता है।इस एकाउंट के जरिए नये लोग इस ट्रेडिंग को सीख सकते है।
- Standard Account इस एकाउंट में 350 रूपए निवेश करने के बाद ही ट्रेडिंग शुरू की जा सकती है। इस एकाउंट में ट्रेडिंग करने के लिए कुछ assets दिये जाते है। इस एकाउंट में Trading करने से लगभग 85% तक की प्रॉफिट होती है। साथ ही साथ इस एकाउंट में लाभ कमाए हुई आप की राशि आपके बैंक के एकाउंट में तीन दिन के अंदर अंदर आ जाती है।
- Gold Account इस एकाउंट में आप 30,000 रूपए तक की राशि निवेश कर सकते है। इस एकाउंट में trading करने से आप को 90% तक का लाभ होता है और आप के कमाए हुए रूपए भी 24 घंटे के भीतर भीतर आपके एकाउंट में आ जाते है। इस एकाउंट की खास बात यह है कि इस एकाउंट में insurance के साथ साथ loss recovery की भी सुविधाऐ उपलब्ध करायी जाती है।
- VIP Account इस एकाउंट मे trading करने के लिए आप 65,000 रूपये या उस से अधिक की धनराशि को निवेश कर सकते है इस Account में आप trading करके 90% तक लाभ कमा सकते है और आप के द्वारा जीते हुए रूपए भी 4घंटे के अंदर आपके एकाउंट में आ जाता है। इस एकाउंट में insurance और loss recovery के साथ-साथ Personal manager और Risk-free trades की सुविधाऐ उपलब्ध की जाती है।
Binomo App को Use करने योग्य और बाते:
- एकाउंट के सेक्शन के बाद टाइम का ऑप्शन आता है। इस application में trading करने के लिए time का बहुत ध्यान रखा जाता है। इस ऐप में आप 1 मिनट से लेकर 60 मिनट तक ट्रेडिंग कर सकते है।
- इसके बाद आप को जो कंप्यूटर के स्क्रीन पर ग्राफ दिखाई दे रहा है। उस ग्राफ के अनुसार आपको इनवेस्टमेंट करना होता है।
- इस ऐप्लिकेशन के होमपेज पर बायें तरफ की ओर आप को balance के नाम का ऑप्शन दिखाई देता है यहां पर आप जा करके trading करने के लिए रूपए निवेश कर सकते है।
- वहीं सामने आपको withdraw का भी ऑप्शन दिखाई देता है जहां पर आप को अपनी बैंक से जुड़ी बैंक के डिटेल्स देने होते है इस से आप के लाभ की राशि सीधे आप के बैंक के एकाउंट में ट्रांसफर हो जाती है।
Pingback: Exness App क्या है? Exness App में Trading करके पैसे कैसे कमाए? - Next Kya
Pingback: CoinSwitch Kuber App क्या है और कैसे Use करे - Next Kya
Pingback: Olymp Trade App में Trading करके पैसे कैसे कमाए - Next Kya
Pingback: StockGro App में ट्रेडिंग करके पैसे कैसे कमाए - Next Kya
Pingback: OctaFx Trading App मे Trading करके पैसे कैसे कमाए - Next Kya