Impact App Kya Hai
Impact app एक ऐसा application हैं जहां पर लोग walk तो करते हैं अपने health को बनाए रखने के लिए परंतु लोगो के इस application पर walk करने से जो पैसा मिलता हैं वह NGOs के पास चला जाता हैं। है न यह मानवीय गुणो से भरा हुआ application जहां पर शरीर के स्वास्थ्य के साथ साथ जरूरतमंद लोगो की मदद भी हो जाती हैं।
Impact App का Founder कौन हैं?
इस app को तीन दोस्तो ने मिलकर बनाया हैं जिनके नाम हैं Nikhil Khandelwal (30), Ishan Nadkarni (30) and Kanak Agarwal (28) यह तीनो IIT Students हैं। इन्होंने खेल खेल में ही इस app को बना डाला।
Impact App बनने की Story क्या हैं
इस app को बनाने की पीछे यह story हैं कि एक दिन IIT में पढ़ने वाले कुछ छात्रों ने यूं ही खेल खेल में दो दोस्तो ने शर्त लगायी कि रोज 7 km दौड़ना है यह 7 km की दौड़ रोज 7 दिन मतलब 1 हफ्ते तक दौड़ना हैं जो भी यह शर्त जीतेगा उसे शर्त के अनुसार शर्त हारने वाला शर्त जीतने वाले को 1,000 रुपए देगा। यह challenge Nikhil Khandelwal और Ishan Nadkarni के बीच लगा था।
और इस शर्त को Ishan Nadkarni ने जीत लिया शर्त के अनुसार Nikhil Khandelwal ने Ishan Nadkarni को 1000 रुपए दिये लेकिन Nikhil Khandelwal ने Ishan Nadkarni को हाथ में रूपए न देकर एक समाजिक संस्था में रुपए दे दिये। बस फिर क्या था दोनो दोस्तो ने इस घटना को seriously लिया और एक application बनाया जिसका नाम Impact app रखा। इस application में इम्पैक्ट ऐप के साथ प्रत्येक एक किलोमीटर पैदल चलने पर 10 रुपए मिलते हैं जिन्हें सामाजिक संस्थाओं में दान कर दिए जाते हैं।
Impact App की खासियत
इस application की खासियत निम्नलिखित हैं
- इस app के जरिए व्यक्ति अपने शरीर को स्वस्थ रख सकता हैं।
- Impact app के माध्यम से लोग NGOs की मदद और जरूरतमंद लोगो की मदद कर सकते हैं।
- किसी भी तरह से NGOs और जरूरतमंद लोगो की मदद करने के लिए आपको अपने pocket से पैसे देने की जरूरत नही पड़ती।
- इस application के माध्यम से जरूरतमंद लोगो और गरीब लोगो की मदद करने के लिए आपको कोई भारी काम करने की आवश्यकता नही होती केवल आपको walk करना होता हैं।
Impact App कब Launch किया गया?
वर्ष 2016 में Impact app को launch किया गया।
Impact app की Tagline क्या हैं
इस app का tagline “Sharing Smiles” हैं
Impact App को Download कैसे करें
इस app को download करने के लिए सबसे पहले Google के Play Store पर जाकर क्लिक करें। उसके बाद सर्च बार मे जाकर Impact app को टाइप करें और फिर सर्च करे। search करते ही यह application आपके सर्च बार में आ जाती है। अब इसे install कर ले। Install करने के बाद open के बटन को दबाए। बटन पर किल्क करते ही आप इसके स्टार्ट के पेज पर आ जाते है। अब इसके बाद खुद को रजिस्ट्रेड कर लें। या फिर आप इसके Official Website पर भी जाकर Impact app को डाउनलोड करके Install कर सकते हैं।
Impact App की भारत देश में लोकप्रियता
यह app भारत देश में बहुत ही लोकप्रिय applications है इस बात का अंदाजा इस तरह से लगाया जा सकता है कि अभी के समय में इस application को लगभग 5 million से अधिक लोगो ने Play Store से download किया है और play store पर इसकी रेटिंग 4.2 * हैं । यह application स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से और गरीब व जरूरतमंदो की सहायता करने में भारत देश में सबसे अच्छा application माना जाता हैं।
Impact App में खुद को Registered कैसे करें
जैसे ही आप app open करते हैं आप को सबसे पहला जो page दिखाई देता हैंं उस पर make each step count लिखा होता हैं इस page को slide कर देना होता हैं slide करने के बाद next page पर आप को track your workouts लिखा हुआ page दिखाई देता है इस page को भी slide कर देना हैं। slide करने के बाद next page पर आप को be a changemakers का page दिखाई देता हैं आप को इस page को भी slide कर देना हैं slide करने के बाद आपसे next page पर आपका mobile number आपसे पूछा जाता हैं आप को अपना mobile number यहां डालना होता हैं
Number डालते ही आप के mobile phone पर 6 अंको का OTP चला जाता हैं। आप को यह 6 अंको का OTP डालना होता है। उसके बाद नीचे की ओर दिये हुए done के button पर click करना होता हैं उसके बाद next page पर sign up to Impact का section आता हैं जिस में आप को अपना पहला नाम और अंतिम नाम लिखना होता है। उसके बाद अपना email id डालना होता हैं उसके बाद आपको signup me पर click कर देना होता हैं signup me पर click करते ही आप इस application पर registered हो जाते हैं।
Impact App को कैसे Use करते हैं
आप जैसे ही इस app पर registered होते हैं आप का welcome किया जाता हैं उसके बाद next page पर आप से आपका gender पूछा जाता हैं आप जैसे ही अपने gender पर click करते हैं आपसे next page में आपकी body का weight पूछा जाता हैं उसके बाद आप नीचे दिए हुए continue के button पर click करते हैं continue के button पर click करने के बाद आप को pick up your goal के section में आप को 3-4 option में से एक option चुनना होता हैं। यहां पर आप को option में casual, regular, serious, crazy और insane का option मिल जाता हैं।
यह चुन लेने के बाद एक बार फिर से continue के button पर click करना होता हैं। continue के button पर click करते ही Google fit आता है जिसे आप को अपने mobile में download करना होता हैं और उसे sync करना होता हैं। उसके बाद नीचे दिए हुए allow के बटन पर क्लिक करना होता हैं allow के बटन पर क्लिक करते ही आपको धन्यवाद ज्ञापित किया जाता हैं और फिर नीचे की ओर दिये हुए let’s go के button पर click करना होता हैं। let’s go के button पर click करते ही आप Impact app के homepage पर आ जाते हैं।
Impact App को फंड कहां से आता हैं
इस app को फंड CSR से आता हैं परंतु किस समाजिक संस्था में दान देना हैं इसका पूरा अधिकार users के पास होता हैं। एक interview में सीईओ ईशान नाडकर्णी ने बताया भी है कि “आरती इंडस्ट्रीज, हीरो मोटोकॉर्प, वेलस्पन, एसबीआई, डीएचएल और हिमालया जैसी कंपनियां अपने CSR fund से पैसे देती हैं।
Impact App कैसे काम करता हैं
Impact app क्या है और इस app का use करके अपना और दूसरों का फायदा कैसे करें इसके लिए Impact app कोई न कोई competition organise कराती रहती हैं जिस में कंपनी के द्वारा टीम बनाए जाते हैं और उन्हें एक माह तक दौड़ने का लक्ष्य दिया जाता है। जो टीम सबसे अच्छा performance करती हैं उन्हें पुरस्कार दिया जाता हैं और इस competition से जो fund इकट्ठा होता है उसे कोई भी समाजिक संस्था में दान दे दिया जाता हैं।
Pingback: Step Set Go App क्या हैं - Next Kya