AppsBlogs

One Score App Kya Hai | One Score App Review

One Score App क्या हैं आजकल लोग बैंक से लोन लेने के लिए अपनी Cibil score को और credit score की जानकारी के लिए एक application का प्रयोग करते है जिसका नाम है One score app

तो चलिए आज हम इस आर्टिकल व लेख के माध्यम से जानते है कि आखिर यह app क्या हैं और इस app को किस चीज के लिए प्रयोग किया जाता है।

One Score App क्या है

यह एक तरह का mobile phone application हैं जिसके माध्यम से कोई भी इंसान घर बैठे ही अपना credit score और Cibil score देख सकता है व जाँच कर सकता हैं। इस application के माध्यम से व्यक्ति घर बैठे ही इस बात की जानकारी ले सकता है कि वह बैंक से लोन लेने के लिए लायक अथवा योग्य है या नही। क्योंकि किसी भी बैंक से कर्ज लेने के लिए व्यक्ति का credit score और Cibil score मजबूत होना बहुत आवश्यक होता है यदि यह दोनो अथवा इन दोनो मे से कोई भी एक score कम होता है तो फिर बैंक उस व्यक्ति को loan नही देती है।

One Score App का Founder कौन है?

इस app को तीन व्यक्तियों ने मिलकर वर्ष 2019 में  बनाया था। इस app के founder के नाम रूपेश कुमार, अनुराग सिन्हा और विभव है। इस app को लांच 14 जून 2019 को किया गया था।

One Score App की लोकप्रियता

यह Application भारत देश में बहुत ही लोकप्रिय और मशहूर app हैं। इस बात का अंदाजा इस तरह से लगाया जा सकता है कि अभी के समय में इस application को लगभग 10 Million से भी अधिक लोगो ने Play Store से download किया है और play store पर इसकी रेटिंग 4.6 * के साथ साथ 3+ हैं। और सबसे अच्छी बात यह केवल 21 mb की ही file हैं। जो आसानी से mobile phone में भी download हो जाती हैं।

One Score App का Headquarter कहां पर स्थित है।

इस app का headquarter भारत देश के pune क्षेत्र में, Mumbai राज्य में स्थित है।

One Score App को लांच कब किया गया था?

इस app को लांच 14 जून 2019 को FPL Technologies कंपनी के अंतर्गत google के play store पर launch किया गया था।

One Score App को Download कैसे करें?

सबसे पहले अपने एंड्रॉइड मोबाइल या स्मार्ट फोन के गूगल प्ले स्टोर के ऐप पर जाना है और उसके बाद गूगल प्ले स्टोर के ऊपर के सर्च बार मे जाकर के One sore App का नाम डाले और क्लिक करे सर्च करते ही यह ऐप्लिकेशन आ जाती है। या फिर आप इसके Official Website पर भी जाकर के इस Application को डाउनलोड करके Install कर सकते हैं।

OneScore App में खुद को रजिस्ट्रेड कैसे करे या फिर इस app मे account कैसे बनाएँ?
  • सबसे पहले आपको इस application को download करने के बाद open करना है।
  • जैसे ही आप open पर click करते हैं आपको check my score दिखाई देता है। 
  • आपको इस check my score पर जाकर के click कर देना है आप के click करते ही आप से आपका मोबाइल नंबर मांगा जाता है।
  • आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है (ध्यान रखें आपको अपना वही मोबाइल नंबर डालना है जो आपके PAN card और AADHAR card से link हैं) 
  • मोबाइल नंबर डालने के बाद फिर terms & conditions के agree वाले बटन पर click करना है (ध्यान रहे कि क्लिक करने से पहले एक बार use एंड privacy policy को जरुर पढ़ लें) 
  • और उसके बाद get OTP के बटन पर क्लिक करना है। 
  • किल्क करते ही आपके सामने एक पेज आता है जिसमे आप को अपना पहला नाम उसके बाद अंतिम नाम और उसके बाद अपनी email ID डालनी है जिस पर आपका credit card issue होगा 
  • फिर उसके बाद continue पर click कर देना है।
  • इसके बाद आपको अपना घर का वर्तमान पत्ता (address) डालना है जिसमें आपको pincode, flat no., locality, area/road जैसी सूचना डालनी हैं 
  • और उसके बाद continue पर click करना है।
  • जैसे ही आप continue पर click करते है आप इसके home page पर आ जाते है।

नोट : ध्यान रहे आपसे मांगी गई सारी सूचनाऐ PAN card और AADHAR card के अनुरूप ही होनी चाहिए। 

One Score App में Credit Card क्या होता है?

यह application आपको one card जैसी क्रेडिट कार्ड भी प्रदान करती है जिस पर आपको विभिन्न तरह के discount मिल जाते है। लेकिन इस app के माध्यम से आप किसी bank का क्रेडिट कार्ड प्राप्त नहीं कर सकते हैं यदि आप को One Score का Credit card चाहिए तो इसके लिए आप को पहले यह  application को download करना होगा तभी जाकर के आप को इस app का One card मिल सकता हैं

Cibil Score क्या होता हैं?

Cibil Score तीन अंको का एक सीरियल नंबर होता हैं| जो कि 300 से लेकर 900 अंको के बीच तक का होता हैं आपका यह स्कोर जितना अधिक होता है आप के लोन पाने व लेने के आसार उतना ही बढ जाता है। साधारणतय रूप से किसी भी ग्राहक और उपभोक्ता का Cibil Score उस ग्राहक और उपभोक्ता की क्रेडिट score को दिखाता हैं

One Score App की खासियत व विशेषताऐ 
  • कोई भी व्यक्ति घर बैठे ही अपने credit score और Cibil score से संबंधित सूचनाऐ देख सकता है व जाँच कर सकता हैं। केवल शर्त यह है कि उस व्यक्ति के पास mobile phone होना चाहिए।
  • इस application की सबसे अच्छी और खास बात यह है कि यदि आपका क्रेडिट स्कोर कम पाया जाता हैं तो उसमे सुधार भी किया जा सकता हैं। क्योंकि किसी भी बैंक से लोन लेने के लिए credit score और cibil score का अच्छा होना बहुत जरूरी होता हैं। 
  • इतना ही नही इस application के माध्यम से आपको यह भी पता चल जाता है कि bank आपको लोन देगी या नही देगी।
  • यहां पर आपको one card की सुविधा भी मिलती है जिसमें आपको अच्छी खासी limit मिल जाती है। 
  • यह card lifetime के लिए बिल्कुल free होती है। 
  • यहां पर आपको Summary of your credit report तारीख के साथ दिखाया जाता है जिस से ग्राहक के पास बिल्कुल पानी की तरह साफ जानकारी व सूचना रहती है। 
  • इसके साथ ही साथ इस application के home page पर ही आपको your score history कैटेगरी के अंतर्गत ग्राफ के द्वारा आपको सूचना मिल जाती है। 
  • इस app के one card के section के अंदर आपको बहुत सारे offers और discount दोनो मिल जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *