AppsBlogsHow To

ZoomCar Host से पैसे कैसे कमाए

यह एक तरह से self drive car service हैं जो किराए पर ग्राहकों को कार उपलब्ध करवाती हैं। यह company कुछ कुछ Ola, Uber जैसी कंपनियों जैसा ही काम करती है बस अंतर इतना ही होता है कि Ola, Uber जैसी कंपनियों में आपको rent पर car के साथ-साथ driver भी मिल जाता हैं लेकिन zoomcar host app पर आपको rent पर केवल car मिलती हैं driver नहीं मिलता हैं। इस कंपनी की कार rent पर लेने पर आपको खुद से कार drive करके destination तक पहुंचना पड़ता हैं। यह अपने ग्राहकों को दिन अथवा घंटो के हिसाब से गाड़ी किराए पर उपलबध कराती हैं। ग्राहक जिस location से car book करता हैं वहीं जाकर के ग्राहक को गाड़ी को pick करना होता हैं।

Zoomcar Host के Founder कौन हैं 

इस app के founder डेविड बैक और ग्रेग मोरन हैं। इस कंपनी की शुरुआत 2013 में की गई थी। और 2018 में हुए एक रिपोर्ट के अनुसार इस कंपनी ने अपनी सेवा भारत देश के 36 शहरों में provide कराता हैं। इस कंपनी का headquarter Bangalore में हैं। यदि आप घंटो और दिनो के हिसाब से गाड़ी बुक करते है तो ZoomCar host आपको membership भी provide करवाती है।

Zoom Car host से Car Book करने के फायदे कौन-कौन से हैं 

इस app से गाड़ी बुक करने के निम्नलिखित फायदे हैं 

  • सबसे पहला फायदा यह है कि इस app से गाड़ी बुक करने पर हम खुद सेल्फ-ड्राइव मतलब की हम खुद से गाड़ी चला सकते है और drive करते समय आपको कोई रोकने टोकने वाला या कोई कुछ कहने वाला अन्य व्यक्ति भी नहीं होता है। आपने जहॉ से गाड़ी book की है वहाँ से एक बार गाड़ी pick कर लेने पर आप गाड़ी कहीं भी और कितने भी समय के लिए गाड़ी का प्रयोग कर सकते हैं बस आपको गाड़ी book करने से लेकर जब तक आप गाड़ी रखते हैं उसका हिसाब payment आपको करना होता हैं।
  • यदि आप Zoom Car से car book करते हैं तो ग्राहक के दिमाग में पहला प्रश्न यहीं आता हैं कि क्या गाड़ी में अपने पैसे लगाकर Diesel और petrol भराना होगा। तो मैं आपको एक बात बता दूँ। Zoom Car से car book करने पर आपको एक पैकेज भी मिलता है  जिसमें से आपको choose करना होता है आप पैकेज अपने date और time के according लेने पर आपको कुछ फ्री के किलोमीटर मिलते हैं आपको कितने free किलोमीटर मिलें हैं यह car book करते ही आपको पता चल जाएगा।यह जो free के किलोमीटर हैं इसमें आपका एक भी पैसा खर्च नही होता हैं बस आपने जितना वेबसाइट पर payment किया हैं उतना ही देना होगा और diesel व petrol उन्ही का रहेगा।
तीन और मुख्य बिंदु
  • यदि आपके free के किलोमीटर पूरे हो जाते है और उसके बावजूद आप drive कर रहे होते हैं तो per kilometer के according आप से चार्ज किया जाता हैं।
  • मान लीजिए आपको जो भी फ्री किलोमीटर मिले थे वह खत्म हो गये और आप अभी भी गाड़ी drive कर रहें हैं और बीच रास्ते में ही गाड़ी का fuel खत्म हो जाये और आप refill करवाते हैं तो आपको petrol pump station से fuel का digital बिल लेना होगा और जब आपकी राइड खत्म हो जाती हैं तो उस बिल को mobile app के माध्यम से बिल को directly upload करना होता हैं  ऐसा करने से आपको आपका पूरा पैसा refund हो जाता हैं। 
  • और यदि आपकी ride complete हो जाने के बावजूद आपको free के किलोमीटर बच जाते हैं तो आपको उससे किसी भी प्रकार का refund नहीं मिलता लेकिन यदि आप कार जल्दी return कर देते है तो उनसे आपको पॉइंट जरूर मिल जाते हैं।
Zoomcar Host से Paise कैसे कमाए

दोस्तो zoomcar host से 36000 रूपए महीना आसानी से कमाया जा सकता हैं बशर्ते आपके पास एक अच्छी सी कार हो और उस गाड़ी का आप कम उपयोग करते हों। आपको इसके वेबसाइट के homepage पर start earning पर click करना होता हैं। click करते ही आप से आपका mobile number मांगा जाता हैं वह डाल देना होता हैं और उसके बाद continue पर click कर दें। उसके बाद आपसे आपकी कार की details पूछी जाएगी जैसे कौन सी कंपनी की गाड़ी हैं जैसे ही आप यह mention करते हैं आप को दिख जाता हैं कि आप इस गाड़ी से महीने में कितने कमा सकते हैं।

यह पूरी तरह से निर्भर करता हैं कि आप अपनी कार कितने दिन के लिए share करना चाहते हैं। ध्यान रहें आपको जो starting में जो amount मिलता हैं वह बस एक महीने के लिए मिलता हैं और आपको 1 महीने के लिए गाड़ी share ही करनी पड़ती हैं। इसके साथ-साथ यह app आपके गाड़ी का पूरा ख्याल रखती हैं यदि आपके गाड़ी पर private number plate हैं तो वही रहेगा commercial number plate नही लगाया जाऐगा।

Zoomcar Host से Paise कैसे कमा सकते हैं चलिए इसे अब Step By Step समझते हैं

इस app पर जैसे ही आप का account create या register हो जाता हैं आप के whatsapp पर first step virtual car inspection की notification आ जाती हैं। आप को यहां अपने car से related documents save करने होते हैं। इसके बाद next step में safety device fitment आता हैं जिसमें आपके कार जहां भी रहती हैं वहां कुछ लोग कंपनी के तरफ से आते हैं और आपके कार को GPS से जोड़ देते हैं साथ ही साथ आपके mobile में एक application भी download कर देते हैं जिस से आपको अपनी कार की condition पता चलती रहें।

3rd step में car set for sharing आता हैं इस section में कंपनी से आये हुए लोग आपके कार को देखकर निश्चित करते हैं कि अब यह कार market में उतरने को तैयार हैं या नहीं।और जैसे ही यह confirm हो जाता है कि अब आप market में उतरने को तैयार है आपको अपनी गाड़ी और दिन के हिसाब से पैसे मिल ने शुरू हो जाते हैं।

Zoomcar Host App को कैसे Download करें

इस app को download करने के लिए सबसे पहले Google के Play Store पर जाकर क्लिक करें। उसके बाद सर्च बार मे जाकर इस App को टाइप करें और फिर सर्च करे। सर्च करते ही यह ऐप्लिकेशन आपके सर्च बार में आ जाती है। अब इसे इनस्टॉल कर ले। इनस्टॉल करने के बाद ओपन के बटन को दबाए। बटन पर किल्क करते ही आप इसके स्टार्ट के पेज पर आ जाते है।अब इसके बाद खुद को रजिस्ट्रेड कर लें। या फिर आप इसके Official Website पर भी जाकर इस App को डाउनलोड करके Install कर सकते हैं।

4 thoughts on “ZoomCar Host से पैसे कैसे कमाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *