OYO Website को Use करके Low Price में Hotel Booking कैसे करें
OYO website एक तरह का online hotel book करने का platform हैं। इस वेबसाइट पर आपको विभिन्न प्रकार के और आपके पसंद के अनुसार कई होटल मिल जाते हैं। यदि आप Unmarried Couple है या फिर आप एक शहर से दूसरे शहर में Travel कर रहे है तो आप को यहाँ इस वेबसाइट पर आप को अपने मन के मुताबिक कम कीमत में ही room उपलब्ध हो जाता है।
OYO Website क्या है
यह website एक होटलों की श्रृंखला (hotel chain) हैं जिसके अंतर्गत आप को अपने मन के हिसाब से होटल के कमरे बहुत ही किफायत कीमत पर मिल जाते हैं।
OYO शब्द का पूरा नाम क्या हैं
इस शब्द का (full form) पूरा नाम on your own हैंं। जिसका मतलब है तुम अपने खुद से करो।
OYO Website के Hotels की खासियत
इस website के hotels की खासियत निम्नलिखित हैं
- इस website से hotels बुक करने पर आपको बिल्कुल ही साफ सुथरा कमरा रहने को मिलता हैं।
- यहां से hotels बुक करने पर आपको बहुत ही कम कीमत पर बिल्कुल आपके pocket के अनुरूप कमरा रहने को मिल जाता है। यहां पर आप अपने बजट के अनुसार room book कर सकते हैं।
- इस website से आप केवल भारत देश में ही नही बल्कि विदेशो में जैसे sri lanka और bangladesh देश में भी भारत में बैठकर hotels बुक कर सकते हैं।
- यदि आप को इस website से किसी भी तरह की दिक्कत व परेशानी होती है तो आप इस website के complaint section में जाकर complain या अपनी शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं।
- OYO website पर आप किसी के भी पहचान पत्र से hotel book कर सकते हैं।
- आपको अपने पसंद के अनुसार जो भी hotels पसंद आती हैं उसे आप save के option के द्वारा save कर सकते हैं।
- इसके अलावा यह app आपको 24×7 customer service provide कराता हैंं।
OYO Website का Founder कौन है
इस website के founder Ritesh Agarwal हैं। उसने यह hotel chain की शुरुआत वर्ष 2013 से की थी। OYO website का headquarter हरियाणा स्थित गुड़गांव क्षेत्र में है। यह भारत देश की online hotel booking में सबसे मशहूर website हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि इस company को चलाने वाले मतलब Ritesh Agarwal ने business करने के लिए कोई भी डिग्री जैसे MBA की नही ली है। Ritesh Agarwal एक college dropout student रहें है लेकिन कुछ करने का मन और business के दुनिया में अपने नाम कमाने की आकांक्षा में Ritesh Agarwal ने online hotel booking करने की company start करी जो कि ग्राहको को अपने hotels की best facilities बहुत ही किफायत कीमत पर उपलब्ध कराती है।
OYO Website के Founder Ritesh Agarwal ने यह Company कैसे Start की
जब इस website के founder Ritesh Agarwal काम के सिलसिले में ज्यादातर घर से बाहर रहने लगे। तब घर से बाहर रहने के कारण Ritesh Agarwal को hotels में रूकना पड़ता था जहां उन्हें साफ सुथरा room लेने के लिए बहुत रूपए खर्च करने पड़ते थे तब Ritesh Agarwal ने 2012 में hotel chain के बारे में सोचा उन्होने मात्र 35,000 रूपए में मकान-मालिक से घर लेकर उसे होटल के रूप में रूपांतरित कर दिया और यह काम उसने भारत देश के विभिन्न हिस्सो में भी किया। और साथ ही साथ मकान मालिक को उनका कमीशन भी देता रहा धीरे धीरे यह भारत देश की सबसे मशहूर online hotel booking service देने वाला website बन गया।
OYO Website पर खुद का Account कैसे Create करें
OYO website पर खुद का account create करने के लिए निम्नलिखित steps हैं।
- पहले इसे Google के Play Store पर जाकर क्लिक करें।
- उसके बाद सर्च बार मे जाकर OYO App टाइप करें और फिर सर्च करे।
- सर्च करते ही यह ऐप्लिकेशन आपके सर्च बार में आ जाती है ।अब इसे इनस्टॉल कर ले।
- इनस्टॉल करने के बाद ओपन के बटन को दबाए। बटन पर किल्क करते ही आप इसके स्टार्ट के पेज पर आ जाते है। NOTE: आप इसके Official Website पर भी जाकर OYO App को डाउनलोड करके Install कर सकते हैं।
- जैसे ही App install हो जाता है आप अपना मोबाइल नंबर डाल दें।
- उसके बाद अपना email id, referral code (KESHGWZNC) डाल दें।
- उसके बाद आप के नंबर पर OTP आएगा उसे डालते ही आपका Account create हो जाता हैं।
OYO website को Use करके Low Price में Hotel Booking कैसे करें
इस website के द्वारा निम्नलिखित steps को use करके low price में भी आसानी से hotel booking किया जा सकता हैं।
- जैसे ही आपका Account create हो जाता हैं। आप इस website की homepage पर आ जाते हैं।
- यहां पर hotel book करने के लिए आपको सबसे पहले अपना destination डालना होता हैं।
- उसके बाद आप को कितने दिनो के लिए कमरा चाहिए उसका date select करना होता हैं।
- इसके बाद आप कितने आदमी hotel में रुकेंगे उसे guest column में select कर लेना हैं।
- आप अपने अनुसार कितने भी room select कर सकते हैं।
- उसके बाद आपको search OYO पर click करना है।
- आप जैसे ही click करते हैं आप को बहुत सारे hotels के option आ जाते हैं।
- यहां पर आप को filter करने का भी option मिलता हैं आप price के हिसाब से, popularity के हिसाब से और ratings के भी हिसाब से hotel book कर सकते हैं।
- आपको यहां पर बहुत सारे offers और discount मिल जाते हैं।
- आप यहां के offers code को use करके कम दाम में hotels book कर सकते हैं।
OYO Hotel के माध्यम से पैसे कैसे कमाए
आप OYO hotel के माध्यम से पैसे भी कमा सकते हैं आप इसके invite and earn section के अंतर्गत जाकर आपको refer and earn के section में जाना होता है फिर इस app को अपने दोस्तो अथवा करीबियों के साथ share करना होता हैं। यहां प्रति व्यक्ति इस app को share करने पर 250 रूपए मिलते हैं। इसके अलावा यहां विभिन्न प्रकार के offers भी आते हैं जिस के माध्यम से आप gift या फिर gift voucher भी जीत सकते हैं।
OYO Hotel में Booking करने के कुछ नियम
- OYO hotel में booking करने के लिए ग्राहक की आयु कम से कम 18 वर्ष की होनी चाहिए।
- इस होटल में रूकने के लिए आप को वैध पहचान पत्र की आवश्यकता है जैसे कि आधार कार्ड, Voter ID Card, passport इत्यादि।
- यदि आप तीन से अधिक लोग हैं तो आप को extra गद्दे दिये जाते हैं।
- होटल में pet जानवरो का प्रवेश निषेध हैं।
- ग्राहक को कमरे की सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा।
- होटल प्रबंधन अपने होटल से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या को सुनने के लिए बाध्य हैं।
- कुछ विशिष्ट तरह के offers आपको hotel booking के समय पता चलता हैं।
- OYO hotel अपने rooms में धुम्रपान करने की अनुमति नही देता हैंं और यदि ग्राहक को धुम्रपान करना है तो इसके लिए उसे होटल प्रबंधन से अनुमति लेनी होती हैंं।
OYO hotel में booking करने पर payment कैसे करते हैं
इस hotel में booking करने पर payment दो तरीके से कर सकते हैं एक तो आप online ही payment कर सकते हैं यहां आप बैंक के अलावा अपने UPI ID से भी payment कर सकते हैं। या फिर आप अपने destination पर पहुंच कर hotel में cash payment या फिर other method जैसे कि बैंक अकाउंट से और UPI ID से भी payment कर सकते हैं।
Pingback: Booking.com App क्या हैं और कैसे इस App को Use करें - Next Kya