Probo App क्या हैं और Use करके पैसे कैसे कमाए?
Probo App एक प्रकार का Opinion trading app या बेटिंग ऐप है। जो आपको अपनी सोच से चीजो पर ट्रेड कर ने का मौका देता है। यह एक तरह से ऑनलाइन ट्रेडिंग app है जिस पर आप अपने दिमाग व मस्तिष्क का प्रयोग करके लाइव मार्केट में हो रहे बदलाव पर या लाइव मैच या पैसा लगाकर पैसा कमा सकते है। Probo app की तरह और भी app हैं जैसे: TradeX, Plug, pokeyournose आदि
Probo App के Founder कौन हैं
सचिन गुप्ता और Ashish Garg इस Probo App के Founder है। यह ऐप भारत में कानूनी तौर पर पूरी तरह से लीगल है लेकिन इस ऐप पर केवल 18+ साल के लोग ही खेल सकते है।
Opinion Trading App क्या होता है
यह एक तरह से दिमाग से खेला जाने वाला बेटिंग या ट्रेडिंग ऐप होता है जो बाजार के अनुसार कार्य करता है जैसे आज पुणे में प्याज का भाव 35 रूपया से जयादा होगा की नहीं, आज Bitcoin का दाम कितने हजार तक जाएगा, आज भारत मैच जीतेगा की नही इत्यादि पूर्वानुमान के आधार पर बाजार का आकलन करना Opinion trading कहलाता है।
Probo App कैसे डाउनलोड करें
App को डाउनलोड करने के गूगल के क्रोम में जाकर इसके वेबसाइट के URL को लिखें। इस ऐप का वेबसाइट ऐडरेस डालते ही इस app का पेज खुलकर आ जाता है उसी पेज पर डाउनलोड का भी ऑप्शन आता है बस वह बटन क्लिक करते ही ऐप डाउनलोड हो जाता है।
Probo App में खुद को Register कैसे करें।
- इस app पर register होने के लिए सबसे पहले आप Probo App को अपने मोबाइल में download करके इनस्टॉल कर लें।
- उसके बाद आपको Probo App को open कर लेना है।
- जैसे ही आप इस App को ओपन करेंगे आपके सामने Welcome to Probo लिखा हुआ आ जायेगा
- फिर इसके नीचें दिये हुए Get Started के बटन पर क्लिक कर देना है
- अब आपके मोबाइल में मौजूद सभी सिम कार्ड के नंबर आपको दिख जायेंगे।
- अब अपने मन के मुताबिक किसी भी मोबाइल नंबर को सेलेक्ट कर ले , अगर दूसरा मोबाइल नंबर डालना चाहते हैं तो None Of The Above पर क्लिक कर दें।
- अपना मोबाइल नंबर डाल दें अब आपके मोबाइल में OTP आता है जो ऑटोमेटिक ही डिटेक्ट हो जाता है।
- अब आपको रेफरल कोड डालने को बोला जाता है। यदि आपके पास रेफरल कोड है तो डाल दे अगर आप रेफरल कोड डालते हैं तो आपको 25 रूपये मिलते है।
- अब आप अपने profile ऑप्शन में जाकर क्लिक करके User Name, EMAIL ID और जन्मतिथि डाल दें। आप जब चाहें profile में जाकर अपना नाम बदल सकते हैं और फोटो को भी जोड़ सकते हैं।
- यह Information fill करते ही आप Probo App मे खेलने के लिए तैयार है।
Probo App मे कैसे खेले
App मे खेलने के लिए सबसे पहले जितने भी ट्रेड पेज पर दिखाई दे रहे है उसमे से अपने पसंद का ट्रेड सेलेक्ट कर ले। उस ट्रेड पर क्लिक करते ही उस ट्रेड से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे जैसे ही आप इन प्रश्नो का उत्तर देते है उनका उत्तर से मिलान यह ऐप ऑटोमेटिक ले लेती है और इनके उतर से मिलान होने पर आपके एकाउंट में 25 रू ट्रांसफर हो जाते है।
Probo App के Features
- इस App में आपको latest event में trading करने का मौका मिलता है
- यहां पर में आपको Help और Support का ऑप्शन भी मिलता है, जिससे आपको किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो आप मदद मांग सकते हैं
- आप इस app के profile ऑप्शन में जाकर जब चाहें आप अपना फोटो और नाम आदि बदल सकते है।
- इस application के Search ऑप्शन में आप जाकर आप अपने मन के अनुसार इवेंट को खोज सकते हैं और खेल भी सकते हैं।
- यहां पर आप Portfolio ऑप्शन में जाकर आप अपने इन्वेस्ट किए हुए पैसे को भी देख सकते हैं
Probo App से पैसे कमाए
App से पैसा कमाने के दो तरीका है पहला यह है कि इस ऐप के बारे में अपने दोस्त को बताए और इसे शेयर करें जैसे ही आपका दोस्त अपना एकाउंट इस ऐप पर बनाता है आप के एकाउंट में 25 रू आ जाते है। Probo App से पैसा कमाने का दूसरा तरीका है ट्रेड कर के या खेल कर पैसा कमा सकते है जैसे ही आपका उत्तर इनके उतर से मिलता है आपके एकाउंट में 25 रू ट्रांसफर हो जाते है।
Probo App से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य
- यह application एक इंडियन ओपिनियन ट्रेडिंग एप है।
- इस ऐप को हाल फिलहाल में 300000 से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है।
- Probo App की कंपनी का दावा है कि यह application 100% Safe and Secure हैं।
- इस App के जरिए अभी तक 75 लाख रुपए से भी ज्यादा Withdraw किया जा चुके हैं।
- यहां से आप पैसे को तुरंत Withdraw कर सकते हैं क्योंकि इस एप में आप को UPI की सुविधा मिलती है।
- Probo App 12.24MB का होता है। जो कि आसानी से आप के एंड्रॉइड मोबाइल फोन में डाउनलोड हो सकता है।
Probo App में Bank Account कैसे जोड़ें?
आप को इस app को bank account से जोड़ने के लिए सबसे पहले आप को probo app के वॉलेट section में जाना है, जहां पर आपको सबसे नीचे ‘account verification’ का ऑप्शन नजर आएगा। फिर उस को ओपन करना है। फिर आपको सबसे पहले अपना पैन कार्ड वेरिफाई करना होगा। जैसे ही आप का पैन कार्ड वेरिफाई होता है उस के बाद आपको दिये हुए नीचे ‘bank detail’ के बटन के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है। अब यहां पर आप जाकर अपनी बैंक के डिटेल को जोड़ सकते है। यहां पर चाहे तो आप अपनी UPI id को भी जोड़ सकते हैं, और जब चाहें तब आप इसे चेंज भी कर सकते हैं। इस app में पैसा आपके अकाउंट में 2 से 3 मिनट तक के अंदर में चला जाता हैं ।
Probo App से पैसे Withdraw कैसे करें?
सबसे पहले Probo app को ओपन करें और wallet के आइकन पर जाकर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपको अपनी विनिंग अमाउंट के आगे withdraw का बटन दिखाई देगा उस बटन पर जाकर क्लिक करें। अब आप जितनी राशि निकालना चाहते है वो enter कर दे और उस के बाद withdraw now के बटन पर क्लिक कर दें। अब आपकी राशि आपके उस बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगी जो आपने Probo app में पहले से जोड़ रखा हैं।
Note: इस App से कम से कम 100 रू ही निकाल सकते है और आपके एकाउंट में भी कम से कम 100 रूपया होने चाहिए यदि इस से कम अमाउंट है तो आप अपने बैंक अकाउंट से रूपए नही निकाल पाएगे।
Pingback: Tradex App को Use करके पैसे कैसे कमाए - Next Kya