ZestMoney App Kaise Use Kare
यह App एक तरह से credit card की भांति ही है। यह application आपकी shopping को किफायती और आसान बनाता है। इस app की मदद है आप online e-commerce platform जैसे Amazon, flipkart, cuemath, Yatra, quicker, make my trip, apple, myntra, lifestyle, croma, ease my trip, vivo, xiaomi जैसे आदि जगहो से shopping कर सकते हैं और zestmoney app के माध्यम से आप खरीदे गए समान के पैसे किस्तो में दें सकते हैं। यदि आपके पास credit card available नही हैं तो zestmoney app के माध्यम से आप आसानी से payment कर सकते हैं।
ZestMoney App क्या हैं
यह App credit card की भांति ही एक निर्धारित राशि आपको loan के रूप में उपलब्ध करवाता हैं इस राशि व पैसे से आप online किसी भी e-commerce की website व app से अपने जरूरत व पसंद के हिसाब से कोई भी समान खरीद सकते हैं।
ZestMoney App को Use करने कि शर्ते
- इस App को use करने के लिए यह जरूरी हैं कि ग्राहक की न्यूनतम आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष की या उससे ऊपर की होनी चाहिए।
- 18 वर्ष से कम आयु के ग्राहक इस app का प्रयोग नही कर सकते हैं।
- ZestMoney App को use करने के लिए भारतीय मूल का मतलब भारत का नागरिक होना जरूरी हैं।
- इस app को use करने के लिए ग्राहक के पास aadhar card या pan card निश्चित रूप से होना चाहिए यह अनिवार्य हैं।
ZestMoney App को कैसे Download करें
इस App में खुद को Register करने के लिए सबसे पहले Google के Play Store पर जाकर क्लिक करें। उसके बाद सर्च बार मे जाकर ZestMoney App टाइप करें और फिर सर्च करे। सर्च करते ही यह ऐप्लिकेशन आपके सर्च बार में आ जाती है ।अब इसे इनस्टॉल कर ले। इनस्टॉल करने के बाद ओपन के बटन को दबाए। बटन पर किल्क करते ही आप इसके स्टार्ट के पेज पर आ जाते है।अब इसके बाद खुद को रजिस्ट्रेड कर लें। या फिर आप इसके Official Website पर भी जाकर ZestMoney App को डाउनलोड करके Install कर सकते हैं।
ZestMoney App में खुद को कैसे Registered करें
- इस App को आप जैसे ही install करके open करते हैं आपको get started दिखाई देता हैं ।
- उस get started के बटन को click करते ही आपसे next page पर आपसे आपका mobile no. मांगा जाता हैं।
- आप जैसे ही अपना mobile number डालकर continue के बटन पर click करती हैं आपका mobile number verify हो जाता हैं।
- उसके बाद आपको अपना email id डालना होता हैं।
- आपके email id डालते ही और whatsapp पर के box में tick लगाते ही आपको आपके whatsapp पर notification आ जाता हैं।
- इसके बाद इसके next page पर इसके terms and conditions आ जाते हैं इसी page पर allow and permission का बटन रहता हैं
- इस बटन को click कर दीजिए click करते ही आप next page पर आ जाते हैं
- जहां आपको अपना PAN card number डालना होता हैं फिर आप को continue पर click करना होता हैं।
- continue पर click करते ही आप अपने profile page पर आ जाते हैं जहां आप को अपना नाम, date of birth और gender डालना होता हैं उसके बाद continue पर click करें।
- continue पर click करने के बाद next page पर अपना पूरा address pin code के साथ डालें और फिर continue के बटन पर click करें उसके बाद next page पर अपना employment status डालिये।
- और फिर continue के बटन पर click करिए। continue के बटन पर click करते ही आपका Account create हो जाता हैं और आप इस app के homepage पर आ जाते हैं।
ZestMoney App कैसे Use करें
इस App के homepage पर लगभग सारे e- commerce की कंपनियॉ देखने को मिल जाती हैं। आपको यहां पर stores के अलावा categories भी मिल जाती हैं। उदाहरण के तौर पर जब हम flipkart से किसी भी प्रकार के समान की खरीदारी करते हैं तो हमें flipkart के payment section में ZestMoney App को select करना होता हैं आप जैसे ही ZestMoney app को select करते हैं आप 3 से 6 महीने तक खरीदे हुए समान के EMI का installation इस app के माध्यम से आसानी से भर सकते हैं व जमा कर सकते हैं। वह भी बिल्कुल no cost पर। इस app पर आप shopping के अलावा insurance की भी EMI को भर सकते हैं।
ZestMoney App से कैसे कमाए
इसके बाद आप जैसे ही ZestMoney App के homepage पर नीचे की ओर page पर scroll करते हैं तो आपको यहां refer and earn का section मिल जाता हैं। इस section में आप अपने दोस्तो व करीबियों को यह app refer करके कुछ पैसे भी कमा सकते हैं। इसके अलावा इस app पर जितने भी offers जिस जिस products पर चल रहे होते हैं इसकी जानकारी offers for you के section में मिल जाती हैं। यदि आपके पास कोई भी बैंक का credit card नही हैं और आप किसी सामान को EMI के Installment में लेना चाहते हैं तो वह भी low cost EMI पर तो ZestMoney App आपके लिए एक अच्छा option हैं।
ZestMoney App किस तरह से काम करता हैं
इस app पर sign in करते ही आपको आपके card पर credit limit मिल जाती हैं। वह अधिकतम राशि जिस के माध्यम से आप ZestMoney App से भुगतान करने के लिए प्रयोग करते हैं उसे credit limit कहते हैं। ZestMoney app के माध्यम से आप लगभग 8000 से भी अधिक e-commerce के platform पर और नज़दीकी दुकानों में जो इसके homepage पर शामिल हैं वहां payment व भुगतान कर सकती हैं। यह पूरा process online ही होता हैं।
फिलहाल पूरे भारत देश में लगभग 60 लाख ग्राहक अपनी सामान की खरीददारी के भुगतान के लिए पूरी तरह से ZestMoney App पर भरोसा करते हैं। आप जब भी ZestMoney app के माध्यम से भुगतान करके कोई भी सामान खरीदते हैं तो उस सामान का दाम व मूल्य आप मासिक किश्तों मतलब EMI के Installment के रूप में आसानी से भुगतान कर सकते हैं। इस app की सबसे बड़ी ख़ास बात यह है कि ZestMoney App का प्रयोग करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई भी credit card व credit score की जरूरत व आवश्यकता नही होती हैं।
Pingback: One Score App Kya Hai - Next Kya