Step Set Go App क्या हैं और इसमें Walk करके पैसे कैसे कमाए
Step set go app क्या हैं कितने मजे की बात है न यदि पैदल चलने पर भी आपकी कमाई हो। तो आइए जानते है एक ऐसे ही ऐप्स के बारे में जो पैदल चलने पर पैसे देती है। SSG App मुम्बई बेस्ड एक Start Up Company है। जैसा कि नाम SSG app (step set go) से ही स्पष्ट है कि यह कंपनी आपको चलने पर पैसे देती है। इस ऐप्लिकेशन का उद्देश्य लोगो को Exercise और Fitness के प्रति जागरूक करना है। और India को Fit बनाने में अपना योगदान देना है। इस ऐप से कमाने के लिए बस आपको अपने मोबाइल फोन में यह ऐप इंस्टाल करनी होती है और Daily Walk व जॉगिंग करते समय इस ऐप से जुड़ा रहना होता है। यह पैदल चलने पर आपको कुछ Points देती है। और आगे चलकर इसी Points से Reward मिलता है।
SSG App (Step Set Go) की लोकप्रियता
यह App भारत देश में बहुत ही लोकप्रिय और मशहूर app हैं। इस बात का अंदाजा इस तरह से लगाया जा सकता है कि अभी के समय में इस application को लगभग 5 Million से भी अधिक लोगो ने Play Store से download किया है और play store पर इसकी रेटिंग 4.4 * के साथ साथ 3+ हैं। और सबसे अच्छी बात यह केवल 30 mb की ही file हैं। जो आसानी से mobile phone में भी download हो जाती हैं।
SSG App (Step Set Go App) के Brand Ambassador कौन है
भारतीय क्रिकेट के तेज गेंदबाज जहीर खान यह step set go app के brand ambassador है।
SSG App (Step Set Go) कैसे काम करता है
SSG app (step set go) का concept बहुत ही आसान है बस आप को वॉक व जॉगिंग करते समय इस ऐप से जुड़ा रहना होता है। यह आपके हर 1000 कदम चलने पर आपको 1 Coin देती है। इस ऐप पर 1-5 लेवल है जिसमे प्रत्येक लेवल पर अलग Points लिमिट होती है। उदाहरण के तौर पर Level 1 में आपको रोज़ के 5 Points ही मिलते है मतलब आपको 5000 कदम पैदल चलना पड़ेगा।
इस लेवल पर आपको 5 Points से अधिक नही मिलता है लेकिन यदि आप लगातार तीन दिन 5000 कदम पैदल चलते है तो आपको 5 Points प्रत्येक दिन के तो मिलते ही है और आप Level 2 में आ जाती है। इस लेवल पर 10 Points मिलते है लेकिन स्टेप 5000 कदम पैदल से बढ़ जाते है और इसी तरह से Level 5 में रोज़ 30,000 कदम पैदल चलना होता है जिस के 30 Points मिलते है।
लेकिन मान लीजिए की आप किसी दिन कम पैदल व वॉक करती है तो आपको एक लेवल नीचे कर दिया जाता है। और फिर उसी क्रम से आपको Points लेना होता है और लेवल cross करना होता है। इसके साथ-साथ कुछ Daily Task भी दिए जाते हैं जिन्हें पूरा करने पर आपको Extra Points मिलते है और अगर आप इस ऐप को अपने Friends को Refer करके है तो आपको इसके लिए भी 5 Points मिलते है ।
SSG App (Step Set Go) डाउनलोड कैसे करे
सबसे पहले अपने एंड्रॉइड मोबाइल या स्मार्ट फोन के गूगल प्ले स्टोर के ऐप पर जाना है और उसके बाद गूगल प्ले स्टोर के ऊपर के सर्च बार मे step set go App नाम डाले और क्लिक करे सर्च करते ही यह ऐप्लिकेशन आ जाती है। या फिर आप इसके Official Website पर भी जाकर step set go App को डाउनलोड करके Install कर सकते हैं अब आप इस app को इनस्टॉल कर ले। इनस्टॉल करने के बाद ओपन के बटन को दबाए। बटन पर किल्क करते ही आप इसके स्टार्ट के पेज पर आ जाते है। अब इसके बाद आपको खुद को इस application में रजिस्ट्रेशन करना पड़ता हैं।
SSG App (Step Set Go) में खुद को रजिस्ट्रेड कैसे करें
सबसे पहले SSG app (step set go) के वेबसाइट पर किल्क करे या फिर SSG app (step set go) को डाउनलोड कर ले और इसे इनस्टॉल कर लेते है। अब ऐप को ओपन कर लेते है और Register के बटन पर क्लिक करते है। यहां पर ssg login होने के लिए facebook, google या email का भी ऑप्शन देता हैं। या फिर आप यहां signup भी करके एकाउंट बना सकते हैं। आप जैसे ही sign up के बटन पर क्लिक करते है आप से आपका मोबाइल नंबर पूछा जाता है आप जैसे ही अपना मोबाइल नंबर डालते है आपके मोबाइल नंबर पर OTP आ जाता है जिस को आपको fill करना होता है।
उसके बाद के page पर आपको अपनी जानकारी भरनी होती है जैसे आपका birth, gender, hight, width इतयादि यह सभी कुछ डाल कर के आपको फिर next के button पर click करना होता है। उसके बाद settings में जाकर allow के बटन को क्लिक करना होता है ।आप जैसे ही allow के बटन पर क्लिक करते है आप इस ऐप्लिकेशन पर रजिस्टर्ड हो जाते है और इस app के होमपेज पर आ जाते है। आपको यहां पर एक Refer कोड आता है जिसे डालते ही Profile Complete हो जाता है और ऐप तैयार है आपके कदमो को गिनने के लिए।
SSG App (Step Set Go) पर Free Gift कैसे मिलता है
यहाँ पर आपको Shopping Coupon से लेकर iPhone तक के Free Prize मिल जाते है जो की 10 Points से शुरू होते है और Lakho Points तक जा सकते है कभी कभी कुछ Special Deals और Offers भी आपको मिलते रहते है जिसमे कम Ponits पर बढ़िया Gift मिल जाता है यहाँ से कोई भी Free Reward लेने के लिए आपको कम से कम 10 Points चाहिए होंगे इसके लिए आप Baazar वाले Section में जाकर आपकी पसंद का कोई भी Gift ले सकते है। यदि आप यहां पर कम से कम 500 Points के बाद अपने prize को Redeem करते हैं तब आपको कोई बढ़िया और मंहगा Prize यहां पर मिल सकता है।
SSG App (Step Set Go) का प्रयोग कैसे करे
जब आप इसे Install करके अपने आप को Register कर लेते है तो उसके बाद आपको आपका GPS शुरू करना होता है क्योकि इसी से यह आपके कदमो को Record करती है ।
और फिर आप जब कभी भी बाजार जाये या छत पर Walk करते है या फिर अपने घर में घुमते हैं या फिर सुबह सुबह Jogging पर जाते हैं तो इसका प्रयोग जरूर करना चाहिए जिससे की आप को आराम से इस app मे Points मिल सके।
Pingback: Healthifyme App क्या हैं और Healthifyme App को Use करके Healthy कैसे रहें